Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
फेफड़ों के रोग और समाधान, खांसी का आसान इलाज, सर्दी जुकाम का इलाज, fefdo ke rog aur ilaaj.
फेफड़ों के रोग और समाधान, खांसी का आसान इलाज, सर्दी जुकाम का इलाज, fefdo ke rog aur ilaaj.
Fefdo ke rog aur samadhaan |
खांसी नही जा रही है क्या करे?
समाधान:
परहेज- उपायों को करने मई खटाई , दही, लस्सी आदि का परहेज रखे.
- 1 डाली सेंधा नमक की ले के आग में तपाये फिर उसे आधे कप पानी में डुबो के निकाल ले और पानी पी ले. खांसी से छुटकारा मिलेगा.
- १० ग्राम अदरख और शहद का रस मिला के दिन में 2 बार लेने से बहुत आराम मिलता है खांसी से.
- मुलहटी को शहद में मिला के चूसने से भी खांसी से बहुत आराम मिलता है.
- लौंग चूसने से भी खांसी में बहुत आराम मिलता है.
सर्दी जुकाम से परेशान हैं क्या करे?
समाधान:
- शाम को भोजन के 2 घंटे बाद ये करे. गेहूँ के आटे में गुड और देशी घी मिला के गूंथ ले और रोटा बना के उसे खा ले परन्तु पानी न पिए. ऐसा कुछ दिन करने पर पुराने से पुराने सर्दी जुकाम से आराम मिलेगा.
- सोने से पहले अगर १५० ग्राम गुड खाया जाए तो कुछ ही दिनों में सर्दी से राहत मिल जाती है.
- 7 तुलसी के पत्ते के साथ अगर 2 काली मिर्च का सेवन रोज सुबह खाली पेट किया जाए तो व्यक्ति को कभी सर्दी जुकाम से परेशान नहीं होना पड़ता है. परन्तु उसके बाद पौन घंटे तक कुछ और न खाए और पियें .
- कफ के कारण बहुत परेशानी हो रही है तो सीने में असली सरसों के तेल की मालिश बहुत फायदे मंद होती है.
- 1 मटर के बराबर के अदरक के टुकड़े को छीलकर चूसने पर कफ से बहुत आसानी से छुटकारा मिलता है.
- साथ ही ज्योतिष को अपनी कुंडली दिखवाएं और सही उपाय प्राप्त करे.
पढिये और सम्बंधित लेख -
फेफड़ों के रोग और समाधान, खांसी का आसान इलाज, सर्दी जुकाम का इलाज, fefdo ke rog aur ilaaj.
Comments
Post a Comment