विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
क्या है शुक्र ग्रह, शुक्र ग्रह का मानव जीवन में प्रभाव, क्या करे की शुक्र मजबूत हो, how to increase the power of Venus or shukra, benefits of shukra or Venus.
Shukra astrology in Hindi |
- शुक्र को अंग्रेजी में Venus कहते हैं. ये सौर्य मंडल में सबसे चमकीला ग्रह है.
- शुक्र एक ऐसा ग्रह है जो की भौतिक जीवन को सुख संपत्ति से भर देता है. शुक्र ग्रह के अच्छा होने पर व्यक्ति को प्रेम संबंधो में भी सफलता मिलती है, वैवाहिक जीवन भी आनंद से गुजरता है और इसी के साथ समाज में भी उसे बहुत सम्मान मिलता है अतः शुक्र का कुंडली में मजबूत और अच्छा होना जरुरी है. पढ़िए सेक्स जीवन को मजबूत करने के उपाय .
- दूसरी तरफ अगर शुक्र ग्रह खराब हो या कमजोर हो तो व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जीवन को सुखी करने के लिए बहुत सघर्ष करना होता है. प्रेम संबंधों में भी उसे सफलता नहीं मिलती है, सम्मोहन शक्ति के अभाव में हर कार्य में उसे कुछ ज्यादा मेहनत करना होता है.
- इसके अलावा शुक्र वीर्य का करक भी है, गुप्तांगो पर भी इसका प्रभाव रहता है. अगर किसी का शुक्र पीड़ित हो तो ऐसा व्यक्ति किसी न किसी कारण से गुप्त रोगों का शिकार हो जाता है. अतः सावधानी बरतनी चाहिए.
- अच्छा शुक्र व्यक्ति को खूब ठाट बाट देता है वही दूसरी और ख़राब शुक्र, नीच का शुक्र, कमजोर शुक्र जीवन में रोग, शोक और शंघर्ष देता है. पढ़िए कैसे करे शुक्र को खुश ज्योतिष अनुसार>>
अब अगर शुक्र कुंडली में कमजोर हो और उसके कारण जीवन में परेशानी आ रही हो तो अच्छा है की किसी अच्छे ज्योतिषी द्वारा परामर्श लिया जाए.
बहरहाल यहाँ पर मै आपके जानकारी के लिए कुछ तरीके बता रहा हूँ जिससे की शुक्र को मजबूत किया जा सकता है.
जानिये अंक 6 के रहस्य को
जानिये अंक 6 के रहस्य को
कैसे करे शुक्र को मजबूत :
- हीरा धारण करके व्यक्ति वीनस या शुक्र के बल को बड़ा सकता हा.
- चमकीले कपडे धारण करके भी शुक्र को बढाया जा सकता है.
- शुक्र के मंत्रो का जप अगर विधि पूर्वक किया जाये तो भी शुक्र की शक्ति को बढाया जा सकता है.
- विशेष सिद्ध शुक्र कवच को अगर धारण किया जाए तो भी बहुत लाभ होता है.
- ब्रहमचर्य का पालन अगर किया जाये तो निश्चित ही शुक्र बलवान होता है.
- कन्याओ का पूजन कर आशीर्वाद लेने पर भी शुक्र का बल मिलता है.
जानिये आपके कुंडली में क्या कह रहा है शुक्र, कैसे प्राप्त करे सफलता ज्योतिष की सहायता
क्या है शुक्र ग्रह, शुक्र ग्रह का मानव जीवन में प्रभाव, क्या करे की शुक्र मजबूत हो, how to increase the power of Venus or shukra, benefits of shukra or Venus.
Comments
Post a Comment