Holashtak 2025 कब से है?, भारत में 2025 में होलाष्टक कब शुरू होता है?, क्या करें, निषिद्ध कार्य, होलाष्टक 2025 प्रारंभ और समाप्ति तिथि, what is holastak. Holashtak 2025: होलाष्टक होली उत्सव के 8 दिन पहले यानी रंगों के त्योहार से पहले शुरू हो जाता है और अध्यात्मिक के साथ तंत्र साधना करने की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। यदि कोई अपने जीवन में स्वास्थ्य, धन, शत्रु आदि के कारण पीड़ित है तो इन दिनों में पूजा करना अच्छा होता है। Holastak kya hota hai jyotish anusar Read in english about what is HOLASTAK? होलाष्टक क्या है? हर साल फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी से होलिका दहन तक 8 दिनों को होलाष्टक के नाम से जाना जाता है। हिंदू मान्यता के अनुसार होलाष्टक के 8 दिनों में कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं जैसे विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश,नए कार्यो की शुरुआत आदि | होलाष्टक रंग के त्योहार के आगमन का प्रतिनिधित्व करता है। होलिका दहन के साथ होलाष्टक का समापन होता है । Holashtak 2025 Watch Video Here इस साल 2025 में 7 मार्च शुक्रवार से शुरू होगा holashta...
अंक 5 का रहस्य, अंक पांच वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 5 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 5 astrology in Hindi, characteristics of Number 5.
अंक 5 ग्रह का स्वामी है बुध और ये ग्रहों में सबसे ज्यादा चंचल माना जाता है. ऐसे लोग बात करने में माहिर होते हैं, कूट निति बनाने में भी माहिर होते हैं.
अंक 5 ग्रह का स्वामी है बुध और ये ग्रहों में सबसे ज्यादा चंचल माना जाता है. ऐसे लोग बात करने में माहिर होते हैं, कूट निति बनाने में भी माहिर होते हैं.
अंक 5 उन लोगो पर लागु होता है जिनका जन्म महीने के 5, 14 , 23 को हुआ हो.
- इन लोगो की चंचलता ही इनके लिए कई बार मुसीबत का कारण बन जाती है. ये लोग बोलते बोलते कई बार सब भूल जाते हैं और मर्यादा का भी ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसा तब ज्यादा होता है जब कुंडली में बुध की स्थति ख़राब हो |
- अंक पांच के लोग विद्वान् होते हैं परन्तु कार्यों में शीघ्रता करना इनका स्वभाव होता है. अपने गुणों के कारण ऐसे लोग अच्छे व्यापारी बनते हैं.
- लोगो को अपने बातों की जाल में उलझाना ये लोग खूब जानते हैं. इनका जीवन काफी मनोरंजक होता है परन्तु फिर भी कुछ तनाव हमेशा बना रहता है.
- अगर कुंडली में बुध अच्छा हो और ये लोग किसी सही मार्ग में चल रहे हो तो इनको कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता परन्तु कुंडली में बुध ख़राब हो और अगर इन्होने गलत मार्ग चुन रखा हो तो फिर ये अपनी सारी हदे पार करके गलत कार्य करते हैं. इनको सुधारना मुमकीन नहीं होता है.
- स्थिरता इनका स्वभाव नहीं है इसीलिए भटकते रहते हैं, दलाली के कार्यों से भी इनको बहुत लाभ होता है. ये लोग अपनी जुबान का स्तेमाल करके कमाना जानते हैं.
- हलके रंग इनके लिए अच्छा है जिसमे हरा रंग, सफ़ेद रंग इनके लिए शुभ है.
- बुधार और शुक्रवार भी लाभ दायक है. कांसे की वस्तुए इनके लिए लाभदायक होता है.
Watch video on number 5 power:
अगर आप जानना चाहते हैं अपने कुंडली और अंक का रहस्य, अगर आप पाना चाहते हैं कुछ सलाह सिर्फ आपके लिए तो संपर्क कर सकते हैं प्रसिद्ध ऑन लिईन ज्योतिष से.
जानिए भविष्यवानियाँ, जानिए कुछ नायब तरीके अपने और अपनों के लिए, दूर कीजिये रोगों को , प्रवेश करे सफलता के रास्ते में.
अंक 5 का रहस्य, अंक पांच वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 5 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 5 astrology in Hindi, characteristics of Number 5.
Comments
Post a Comment