Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
सिद्ध यंत्रों की शक्ति, यंत्रो के प्रकार यन्त्र सिद्धी के महूरत, सफलता के साधन, सिद्ध यन्त्र हो सकते है सफलता के साधन , Siddha Yantro Dwara Safaltaa.
सिद्ध यन्त्र एक सशक्त माध्यम है सफलता प्राप्त करने के . ये उर्जा के स्त्रोत होते हैं. सही तरीके से अगर यन्त्र साधना की जाए तो निश्चित ही देविक कृपा के सहारे अपने जीवन को सफल बनाया जा सकता है. अगर सही समय पर सही दिशा में सही यन्त्र को लगा दिया जाए तो सफलता हमारे कदम चूम सकती है .
Siddha Yantro Dwara Safaltaa |
सिद्ध यंत्रों से एक विशेष प्रकार की उर्जा निकलती है जो की साधक की काया पलट कर सकती है पर जरूरत है श्रद्धा , विश्वास और साथ ही सतत साधना की.
साधना में यंत्रों का विशेष उल्लेख मिलता है शाश्त्रों में. इसी कारण भारत में यंत्र स्थापित करके साधना करने का महत्व है.
यंत्रों के प्रकार:
जब यंत्रों की बात आती है तो अलग अलग प्रकार के यन्त्र उपलब्ध हैं जो की विभिन्न प्रकार के कार्यों को सिद्ध करने के काम में आते हैं. निचे विभिन्न प्रकार के यंत्रो के बारे में बताया जा रहा है:
- व्यापार बढाने वाले यन्त्र.
- स्वास्थय हानी को रोकने वाले यन्त्र.
- ग्रह शांति हेतु यन्त्र.
- बुरी नजर से बचाने वाले यन्त्र.
- काले जादू से बचाने वाले यन्त्र.
- विशेष कार्यसिद्धि यन्त्र.
- वशीकरण यन्त्र.
- समृद्धिकारक यन्त्र.
- धन – धान्य बढाने वाले यन्त्र. आदि.
कौन सा सिद्ध यन्त्र को स्थापित करे:
जिस प्रकार 1 ही दवाई सब बिमारी पर कार्य नहीं करती वैसे ही एक प्रकार का यन्त्र सब पर कार्य नहीं करता. परन्तु इसका मतलब ये नहीं की घर को यंत्रों इ भर दे. एक सही यन्त्र आपको सब कुछ देने में समर्थ है पर वो आपको साधना चाहिए . अतः हमारे लिये कौन सा यन्त्र श्रेष्ठ रहेगा , ये जाने के लिए किसी अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेना आवश्यक है.
यन्त्र सिद्धी के महुरत:
वैसे हर महीने कोई न कोई अच्छा समय होता है परन्तु विशेष कर नवरात्री, ग्रहण, होली , दिवाली में इनकी सिद्धी का शक्तिशाली समय माना जाता है.
पढिये और सम्बंधित लेख:.
सिद्ध यंत्रों की शक्ति, यंत्रो के प्रकार यन्त्र सिद्धी के महूरत, सफलता के साधन, सिद्ध यन्त्र हो सकते है सफलता के साधन , Siddha Yantro Dwara Safaltaa.
पढिये और सम्बंधित लेख:.
सिद्ध यंत्रों की शक्ति, यंत्रो के प्रकार यन्त्र सिद्धी के महूरत, सफलता के साधन, सिद्ध यन्त्र हो सकते है सफलता के साधन , Siddha Yantro Dwara Safaltaa.
Comments
Post a Comment