Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
टोटके शुक्रवार के लिए, कैसे करे शुक्रवार को सफल, क्या करे शुक्रवार को , how to make Friday successful, FREE best totkay for Friday , tips for success.
शुक्रवार दिन है देवी लक्ष्मी के कृपा को प्राप्त करने का. इस दिन पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य होता है इसीलिए इस दिन धन को आकर्षित करने के टोटके दिए जाते हैं, प्रेम संबंधो में सुधार के लिए टोटके किये जाते हैं. शुक्र व्यक्ति को एक बेहतरीन जीवन सुख सुविधा से परिपूर्ण देने में सक्षम है इसीलिए लोग शुक्र ग्रह की शक्ति को प्राप्त करने के लिए लालाइत रहते हैं.
शुक्रवार दिन है देवी लक्ष्मी के कृपा को प्राप्त करने का. इस दिन पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य होता है इसीलिए इस दिन धन को आकर्षित करने के टोटके दिए जाते हैं, प्रेम संबंधो में सुधार के लिए टोटके किये जाते हैं. शुक्र व्यक्ति को एक बेहतरीन जीवन सुख सुविधा से परिपूर्ण देने में सक्षम है इसीलिए लोग शुक्र ग्रह की शक्ति को प्राप्त करने के लिए लालाइत रहते हैं.
शुक्र भौतिक जीवन का भी प्रतिक है , जिन लोगो का शुक्र बहुत मजबूत होता है उनको जीवन में किसी चीज की कमि नहीं रहती है. ऐसे लोग समाज में भी आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं.
शुक्रवार के लिए सावधानी:
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से पश्चिम दिशा की यात्रा शुक्रवार को वर्जित है अन्यथा हानि की आशंका रहती है. इसी कारण ज्ञानी लोग इस दिन इस दिशा की यात्रा को टालते हैं.
आइये देखते हैं कुछ टोटके जो की शुक्रवार को किये जा सकते हैं भाग्योदय के लिए:
- इस दिन हीरा खरीदना और पहनने का अच्छा दिन है.
- इस दिन बैंक अकाउंट भी खोलना अच्छा रहता है. इससे बचत करने के रास्ते खुलते हैं.
- इस दिन दही खा के नए काम के लिए निकलना भी शुभ है.
- श्री यन्त्र का स्थापित करना भी शुभ होता है , इससे घर में और व्यापार में शुभता का प्रवेश होता है , माँ लक्ष्मी की बरसती है.
- अगर जीवन में बहुत समस्याए आ रही हो तो शुक्रवार को वर्ष तक की कन्याओं को माता स्वरुप समजकर पूजा करके भोजन कराकर श्रृगार का सामान भेट करने से भी लाभ होताहै.
- इस दिन गजलक्ष्मीजी के मंदिर में जाकर पूजा करने से भी आय के स्त्रोत खुलते हैं.
शुक्र इ सहायता से व्यक्ति का व्यक्तिगत जीवन, प्रेम सम्बन्ध , भौतिक जीवन आदि मजबूत हो जाते हैं और आगे बढने के रास्ते खुलते हैं, अतः शुक्र के बारे में जानकारी रखनी चाहिए.
आप भी जान सकते हैं की आपके कुंडली में शुक्र की क्या दशा है और क्या करे की शुक्र आपके लिए फलदाई हो जाए, कैसे करे अपने प्रेम संबंधो को मधुर, कैसे करे अपने वैवाहिक जीवन को निष्कंटक, इन सभी सवालों के जावाब के लिए आप संपर्क करे ज्योतिष संसार के ज्योतिष से और पाए विश्वस्निय ज्योतिषी सलाह.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:
Totkay For Successful SundayTotkay For Successful Monday
Totkay For Successful Tuesday
Totkay For Successful Wednesday
Totkay For Successful Thursday
Totkay For Successful Saturday
टोटके शुक्रवार के लिए, कैसे करे शुक्रवार को सफल, क्या करे शुक्रवार को , how to make Friday successful, FREE best totkay for Friday , tips for success.
Comments
Post a Comment