Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful, FREE best totkay for Tuesday in Hindi, tips for success.
Totkay For Successful Tuesday |
मंगलवार दिन पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है, इसी कारण इसका सम्बन्ध ऊर्जा, रचनात्मकता और शक्ति से है. कुंडली में मंगल अगर अच्छा हो तो मंगलवार व्यक्ति के लिए किस्मत का दरवाजा खोल देती है.
इस दिन का प्रयोग मंगल शांति पूजा, अंगारक शांति पूजा , मंगल दोष निवारण आदि के लिए भी किया जाता है
क्या सावधानी रखें :
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से इस दिन उत्तर की और यात्रा नहीं करना चाहिए. अतः मंगलवार को उत्तर की और की यात्रा नहीं करना चाहिए.
मंगलवार के लिए कुछ विशेष टोटके:
- अगर आप मांगलिक दोष से ग्रस्त है और इसके कारण विवाह में समस्याए आ रही है या फिर वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है तो आपको मंगलवार को मिठाईयां बांटनी चाहिए इससे आपको शुभ परिणाम मिलेगा.
- अगर मंगल कुंडली में गलत परिणाम दे रहा है तो मंगलवार को गाय को गुड खिलने से रहत मिलती है.
- मंगल अगर शुभ है और कमजोर है तो मूंगा धारण करना लाभदायक होता है.
- ताम्बे का कडा या ताम्बे की रिंग पहने के लिए भी ये दिन शुभ होता है.
- अगर रोग पीछा नहीं छोड़ रहा है तो मंगलवार को उतरा करना चाहिए, इससे लाभ होता है.
- लकवा ग्रस्त व्यक्ति के ऊपर से अगर तम्बा उतार के मंगल के दिन दान किया जाए तो लाभ होता है.
- इस दिन उधार लेने से बचना चाहिए अन्यथा चुकाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- इस दिन किसी को धन भी नहीं देना चाहिए, इसे बरकत होने में बाधा उत्पन्न होती है.
- व्यापारिक स्थल पर इस दिन निम्बू मिर्ची टांगना भी शुभ होता है.
- मंगलवार एक कठोर दिन हैं अतः इस दिन कार्यो को सोच समजकर करना चाहिए.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:
Totkay For Successful SundayTotkay For Successful Monday
Totkay For Successful Wednesday
Totkay For Successful Thursday
Totkay For Successful Friday
Totkay For Successful Saturday
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful,
Comments
Post a Comment