Budh ka makar rashi mai gochar kab hoga february 2025, बुध के मकर राशि में प्रवेश का राशिफल, बुध के राशी परिवर्तन का क्या असर होगा 12 राशियों पर, mercury transit in capricorn predictions | Budh Gochar Makar Rashi Mai January 2025: बुध को वैदिक ज्योतिष में राजकुमार का दर्जा प्राप्त हैं और बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार, वाणिज्य, दिमागी शक्ति, बैंकिंग, तर्क आदि से होता है अतः देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं | 24 January 2025 शुक्रवार को बुध लगभग शाम को 5:25 पे मकर राशि में प्रवेश करेंगे | बुध के राशि परिवर्तन का 12 राशि वालो के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ेगा कुछ के जीवन में शुभता बढ़ेगी और कुछ के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | इस लेख में हम जानेंगे की किन राशि वालो को विशेष लाभ मिलेगा और किनको सतर्क रहने की जरुरत रहेगी | आगे बढ़ने से पहले जान लीजिये की मकर राशि में बुध सम रहते हैं | Budh Gochar Makar Rashi Mai Budh grah ka makar rashi mai gochar ka rashifal Listen On YouTube आइये जानते हैं १२ राशी वालो के जीवन में क्या क्या परि...
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful, FREE best totkay for Tuesday in Hindi, tips for success.
Totkay For Successful Tuesday |
मंगलवार दिन पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है, इसी कारण इसका सम्बन्ध ऊर्जा, रचनात्मकता और शक्ति से है. कुंडली में मंगल अगर अच्छा हो तो मंगलवार व्यक्ति के लिए किस्मत का दरवाजा खोल देती है.
इस दिन का प्रयोग मंगल शांति पूजा, अंगारक शांति पूजा , मंगल दोष निवारण आदि के लिए भी किया जाता है
क्या सावधानी रखें :
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से इस दिन उत्तर की और यात्रा नहीं करना चाहिए. अतः मंगलवार को उत्तर की और की यात्रा नहीं करना चाहिए.
मंगलवार के लिए कुछ विशेष टोटके:
- अगर आप मांगलिक दोष से ग्रस्त है और इसके कारण विवाह में समस्याए आ रही है या फिर वैवाहिक जीवन में समस्या आ रही है तो आपको मंगलवार को मिठाईयां बांटनी चाहिए इससे आपको शुभ परिणाम मिलेगा.
- अगर मंगल कुंडली में गलत परिणाम दे रहा है तो मंगलवार को गाय को गुड खिलने से रहत मिलती है.
- मंगल अगर शुभ है और कमजोर है तो मूंगा धारण करना लाभदायक होता है.
- ताम्बे का कडा या ताम्बे की रिंग पहने के लिए भी ये दिन शुभ होता है.
- अगर रोग पीछा नहीं छोड़ रहा है तो मंगलवार को उतरा करना चाहिए, इससे लाभ होता है.
- लकवा ग्रस्त व्यक्ति के ऊपर से अगर तम्बा उतार के मंगल के दिन दान किया जाए तो लाभ होता है.
- इस दिन उधार लेने से बचना चाहिए अन्यथा चुकाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
- इस दिन किसी को धन भी नहीं देना चाहिए, इसे बरकत होने में बाधा उत्पन्न होती है.
- व्यापारिक स्थल पर इस दिन निम्बू मिर्ची टांगना भी शुभ होता है.
- मंगलवार एक कठोर दिन हैं अतः इस दिन कार्यो को सोच समजकर करना चाहिए.
और पढ़िए सम्बन्धित लेख:
Totkay For Successful SundayTotkay For Successful Monday
Totkay For Successful Wednesday
Totkay For Successful Thursday
Totkay For Successful Friday
Totkay For Successful Saturday
टोटके मंगलवार के लिए, कैसे करे मंगलवार को सफल, क्या करे Tuesday को , how to make Tuesday successful,
Comments
Post a Comment