Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Vrischik Rashi Mai Vakri Budh Ka 12 Rashiyo Par Prabhav

Vakri Budh November 2024, वक्री बुध का क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर, बुध की उलटी चाल से किनको रहना होगा सावधान ?, किनकी बदलेगी किस्मत ?, Reverse movement of Mercury Impacts on 12 zodias. हिन्दू पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 26 नवंबर 2024 को वृश्चिक राशि में वक्री होंगे और 16 दिसंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे। वक्री बुध के कारण बहुत से लोगो को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और कुछ लोगो को काफी लाभ होने वाला है |  Vakri Budh November 2024:  बुध ग्रह का सम्बन्ध बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, व्यापार, मित्र आदि से होता है इसी कारण जब भी गोचर कुंडली में बुध की चाल बदलती है या फिर राशि बदलती है तो इसका असर हमे सभी तरफ देखने को मिलता है |  Vrischik Rashi Mai Vakri Budh Ka 12 Rashiyo Par Prabhav आइये जानते हैं वृश्चिक राशि में जब बुध वक्री होंगे तो 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा ? मेष राशिफल : 26 नवंबर 2024 को वृश्चिक राशि में बुध के वक्री होने पर मेष राशि के लोगो को अपने सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी साथ ही जीवनसाथी के साथ भी मन मुटाव संभव है, आपको अ

How To Get A Healthy Sleep In Hindi

How to get a healthy sleep in hindi, कैसे पाए अच्छी नींद, कुछ ख़ास उपाय स्वस्थ नींद के लिए, kaise paaye ek achhi neend,  Kuch khaas upaay achhi neend ke liye hindi mai, Free tips to get a sound sleep in hindi by Jyotish Sansar, ज्योतिष और नींद, astrology and sleep.

नींद भगवान् का दिया एक ऐसा वरदान है जिसके बाद हम सभी उर्जावान महसूस करते हैं, परन्तु आज के इस भाग्दोड़ की जिन्दगी में ऐसे भी बहुत से लोग है जो अपनी नींद खो चुके है जिसके कारण विभिन्न प्रकार के रोगों ने जीवन में नई परेशानियों को जन्म दे दिया है.

परन्तु ये जरुरी है की हम अपनी नींद के प्रति सजग हो और उसे प्राप्त करे जिससे की हम एक स्वस्थ जीवन जी सके.
नींद के लिए क्या अरे ज्योतिष में
अच्छी नींद के लिए क्या करे

आइये जानते है क्या कारण हो सकते हैं अच्छी नींद न होने के :

  • हो सकता है की ऑफिसियल जीवन में कुछ तनाव चल रहा हो जिसकी चिंता से हम सो नहीं पा रहे है.
  • हो सकता है की व्यक्तिगत जीवन की कठिनाइयों ने नींद चीन ली हो.
  • हो सकता है की किसी प्रकार के बिमारी ने हमारे जीवन में मुश्किलें पैदा कर दी है.
  • हो सकता है की हम किसी प्रकार के नशे के आदि हो जिसके कारण भी हम परेशान हो. 
  • इसके अलावा अधिक ख़ुशी भी नींद चीन लेती है.
अतः कई प्रकार के कारण हो सकते हैं जिसके कारण हम अपने नींद का आनंद नहीं ले पा रहे हो और परेशान हो रहे हो.

अच्छी नींद न होने के कई प्रकार के दुष्प्रभाव देखे गए हैं जो की निम्न है :

  1. पुरे दिन अल्स्यता बने रहना जिससे काम करने में जी न लगना.
  2. स्वभाव में चिडचिडाहट आ जाना जिसके कारण समाज में इज्जत घटना.
  3. लोगो के साथ संबंधों में खटास आ जाना.
  4. ह्रदय रोग और मानसिक रोग भी इसके कारण जन्म लेते हैं.
  5. पाचन प्रणाली में खराबी आने के कारण भूख भी कम होने लगती है जिससे व्यक्ति शक्तिहीन महसूस करता है.
    अतः नींद की कमी बहुत घातक हो सकती है इसीलिए एक अच्छी नींद के लिए जरुर प्रयास करना चाहिए अगर हम उससे वंचित हैं.

    आइये जानते हैं कुछ ख़ास उपाय एक भरपूर नींद के लिए और एक अच्छे जीवन के लिए :

    • सोने से पहले गुनगुने पानी में नमक डालके कम से कम 15 से 30 मिनट तक पैरों को डूबा के रखे इससे जहा आप तनाव मुक्त होंगे आपका शारीर हल्का होगा और अच्छी नींद आएगी
    • रोज प्राणायाम करने की आदत बनाए जिससे शारीर के अन्दर प्राणशक्ति बढे और आप प्रसन्न रह सके, उर्जावान रह सके.
    • शाम के समय चाय या कॉफ़ी को ना कहें.
    • सोने के कमरे में टीवी या रेडियो न रखे साथ ही अधिक देर रात तक टीवी देखने की आदत को धीरे धीरे छोड़ दे.
    • सोने से पहले ध्यान करना या मंत्र जप करना भी बहुत सहायक है नींद में. 

    ज्योतिष और नींद:

    नींद का ग्रहों के साथ भी बहुत गहरा सम्बन्ध है, अगर कुंडली में शत्रु राशि की दशा चल रही हो या फिर कुछ विशेष भावों में खराब ग्रह बैठे हो तो भी व्यक्ति का जीवन पर्रेशानियों से भर जाता है और नींद चली जाती है अतः ये भी जरुरी है की ऐसे समय में किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह लेके पूजा, दान, रत्नों का प्रयोग किया जाए. कई बार नकरात्मक उर्जाओं के कारण भी जीवन में समस्याए आ जाती है जिससे भी समस्याए आ जाती है अतः ये जरुरी है की इन सब बातों का ध्यान रखा जाए.
    ऐसे में शिव आराधना भी अच्छा फल देती हैं. परन्तु कैसे पूजा करे, ये एक अच्छा ज्योतिष आपको बता सकता है. 



    अतः अच्छी नींद प्राप्त करे और बनाए अपने जीवन को सुखी और संपन्न.

    Read More Healthy Articles On:
    How to get a healthy sleep in hindi, कैसे पाए अच्छी नींद, कुछ ख़ास उपाय स्वस्थ नींद के लिए, kaise paaye ek achhi neend,  Kuch khaas upaay achhi neend ke liye hindi mai, Free tips to get a sound sleep in hindi by Jyotish Sansar, ज्योतिष और नींद, astrology and sleep.

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमजोरी

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता है | भगवती की क

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्र करने की चाह