Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning

Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति.  आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है.  Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है.  Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में  Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...

Kala Jadu Kaise Khatm Kare

काला जादू क्या है , कैसे पता करे काला जादू के असर को, कैसे ख़त्म करे कला जादू के असर को, hindi में जाने काले जादू के बारे में.

काला जादू अपने आप में एक खतरनाक विद्या है जो की करने वाले, करवाने वाले और जिस पर किया जा रहा है उन सब का नुक्सान करता है. यही कारण है की इस नाम से भी भय लगता है. अतः ये जरुरी है की इससे जितना हो सके बचा जाए और जितना हो सके उतने सुरक्षा के उपाय किया जाए.
kala jadoo kaise khatm kare?
kale jadu ko khatm karne ke upaay hindi mai

ज्योतिष संसार के इस लेख में आपको हम उसी विषय में अधिक जानकारी देंगे की कैसे हम काले जादू का पता कर सकते हैं और किस प्रकार इससे बचा जा सकता है.

प्रतियोगिता अच्छी होती है परन्तु जब ये जूनून बन जाती है तब व्यक्ति गलत ढंग से जीतने के उपाय करने से भी नहीं चुकता है. आज के इस प्रतियोगिता के युग में लोग बस जीतना चाहते हैं और इसके लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं चुकते हैं और यही पर काला जादू का प्रयोग करने की कोशिश करते है.


आखिर में क्या है काला जादू?

हर चीज के दो पहलु होते हैं एक अच्छा और एक बुरा. काला जादू तंत्र, मंत्र यन्त्र का गलत प्रयोग है जिसके अंतर्गत कुछ शक्तियों को पूज के अपना गलत स्वार्थ सिद्ध किया जाता है.
करने वाला ये नहीं जानता है की काला जादू किसी का भी हित नहीं कर सकता है. क्यूंकि आप अग्नि से शीतलता की उम्मीद नहीं कर सकते हैं. परन्तु जानकारी के अभाव में और भावावेश में आ के व्यक्ति उन शक्तियों का प्रयोग कर लेता है जो शुरुआत में सब अच्छा दिखाती है परन्तु लम्बे समय में उससे बहुत घातक नुक्सान प्रयोगकर्ता को उठाना पड़ता है.

काला जादू क्या है , कैसे पता करे काला जादू के असर को, कैसे ख़त्म करे कला जादू के असर को, hindi में जाने काले जादू के बारे में. kala jadu kaise khatm kare, kaise pata kare ki kisi ne kala jadoo kiya hai, kale jadu ka tod in hindi jyotish.

अतः ये जरुरी है की इस बात का ध्यान रखा जाए की धोखे में आकर के किसी गलत साधना को ना करे और न ही किसी गलत शक्ति को पूजे.

ऐसे बहुत से लोगो से मिलकर ये पता चलता है की काली शक्तियों का प्रयोग करने वाले कभी भी सुखी जीवन नहीं बिता पाते हैं लम्बे समय तक. अतः सावधान रहना चाहिए.

Kala jadu hone par bachne ke upaay

आइये जानते हैं की काले जादू के शिकार व्यक्ति क्या क्या भोगता है ?

देखा जाए तो सही व्यक्ति द्वारा काला जादू का प्रयोग तो किया नहीं जाता अतः इसके परिणाम भी घातक होते हैं जैसे की –
  • घर में सदस्यों की अकस्मात् मृत्यु हो जाना.
  • अचानक बिमारी के कारण सभी का परेशान हो जाना.
  • सब इलाज करवाने के बाद भी बिमारी का ठीक न होना.
  • घर या व्यापार के स्थान से उच्चाटन हो जाना. पढ़िए कैसे बचाए घर को काला जादू से ?
  • किसी व्यक्ति का अजीबोगरीब व्यवहार शुरू कर देना.
  • जिस्म से या फिर किसी जगह से विशेष प्रकार की दुर्गन्ध का आना भी संकेत करता है की किसी गलत शक्ति का असर है.
  • भयानक सपने आना जैसे गिरते हुए देखना, गलत कार्यो को करते हुए देखना , ये सब लगातार होता है.
  • खाने में लगातार बाल का आना भी गलत संकेत करता है.
  • किसी के साए के साथ रहने का अहसास होना हमेशा.
  • सामानों का बिखरा मिलना बिना किसी कारण के बार बार.
  • शारीर में चुभन का अहसास होना और कारण का पता न चलना.
  • शारीर का सूख जाना अचानक से.
कैसे बचाएं रिश्तो को काले जादू से 

हालांकि आज के इस युग में लोगो को ये बाते सुनने में अजीब लगती है परन्तु सत्य को प्रमाण की आवशयकता नहीं होती है जो लोग भोग रहे है या भोग चुके हैं वे इस बात को स्पष्ट करते हैं की काला जादू आज के युग में भी होता है.


काला जादू क्या है , कैसे पता करे काला जादू के असर को, कैसे ख़त्म करे कला जादू के असर को, hindi में जाने काले जादू के बारे में. kala jadu kaise khatm kare, kaise pata kare ki kisi ne kala jadoo kiya hai, kale jadu ka tod in hindi jyotish.

ज्योतिष के अनुसार कुछ लोगो पर नकारात्मक ऊर्जा का असर ज्यादा जल्दी देखने में आता है :

  1. जिनके कुंडली में ग्रहों का बल क्षीण होता है.
  2. जिनका गण राक्षस होता है वो लोग भी इस घेरे में जल्दी आते नजर आते हैं.
  3. जिनका चन्द्र बल बहुत कम होता है.
  4. जिनके कुंडली में ग्रहण योग होता है.
  5. जिनका आत्मविश्वास बहुत कम होता है.
  6. जो लोग मांस मदिरा का प्रयोग बहुत ज्यादा करते हैं. आदि

काले जादू से बचने के कुछ आसान उपाय :

खराब प्रयोग को करने के लिए भी कठोर दिनों का चुनाव किया जाता है या फिर बहुत शक्तिशाली दिनों का चुनाव किया जाता है अतः कुछ विशेष सावधानी रखते हुए हम अपने जीवन को सुरक्षित रख सकते हैं :
  1. अमावस्या, पूर्णिमा को दुसरो के साथ बहार खाना या पार्टी ना करे, विशेष तौर पर मांस मदिरा का प्रयोग तो बिलकुल ना करे.
  2. अमावस्या को घर में और व्यापार स्थल पर पवित्र जल का छिडकाव जरुर करें .
  3. शक्तिशाली कवच का निर्माण करवाके पहनना चाहिए
  4.  घर में और दूकान में या अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सिद्ध यंत्रो को स्थापित करना चाहिए जिससे बुरी शक्तियां प्रवेश न कर सके. और पढ़िए kale jadu ko khatm karne ke prachin tarike
  5. अगर किसी व्यक्ति पर शक हो तो किसी भी हालत में उससे कुछ लेके ना खाए.
  6. अगर घर में या आपके किसी जगह पर गलत चीज मिले तो उसे तुरन आग लगा दे और वहा पर पवित्र जल का छिड़काव करे.

पढ़िए नजर दोष से बचने के मन्त्र 

किसी अच्छे ज्योतिषी से या फिर अन्य अच्छे जानकार से परामर्श लेके उचित उतारा करना चाहिए अगर कोई उपाय काम ना आ रहा हो तो.
एक बात का और ध्यान रखना चाहिए की कभी भी अपने चीजो का घमंड ना करे, बढ़ा चढ़ा के अपनी बड़ाई ना करे. सदा और सच्चा जीवन जीने वाले इन सब से आसानी से बच जाते हैं.


काला जादू क्या है , कैसे पता करे काला जादू के असर को, कैसे ख़त्म करे कला जादू के असर को, hindi में जाने काले जादू के बारे में.

Comments

  1. aap apni puri details email kariye , contact us page par jaaiye aur diye gaye nirdesho ke hisab se jyotishiy margdarshan ke liye jaankari bhejiye.

    ReplyDelete
  2. agar aapke gadi ka baar baar accident ho raha hai to usme ek siddh durghatna nashak yantra mangwa ke laga dijiye ya fir maa kaali ka siddh yantra lagwa dijiye mangwa ke.

    ReplyDelete
  3. Vijayji, pareshaani ka samay sabhi ke jivan me aata hai, aise me dhairya rakhna chahiye. Jyotish me samasya ke karano ko janne ke liye kundli ko dekhna jaruri hota hai atah www.jyotishsansar.com ke CONTACT US page par jaaye aur nirdesh anusaar details ko mail par bhejiye jisse aapke kundli ko padhke aapko salaah de paayenge ki kaise pareshaani se mukt ho.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Kuldevi Strotram Lyrics

Kuldevi Strotram Lyrics, कुलदेवी स्त्रोत्रम पाठ के फायदे, कुलदेवी का आशीर्वाद कैसे प्राप्त करें, कुलदेवी को प्रसन्न करने का शक्तिशाली उपाय | हिन्दुओं में कुलदेवी या कुलदेवता किसी भी परिवार के मुख्य देवी या देवता के रूप में पूजे जाते हैं और ये उस परिवार के मुख्य रक्षक भी होते हैं | किसी भी विशेष कार्य को करने से पहले कुलदेवी या कुलदेवता को पूजने की मान्यता है |  आज के समय में बहुत से परिवारों को उनके कुलदेवी या कुलदेवता का पता नहीं होता है अतः ऐसे में चिंता की बात नहीं है| कुलदेवी स्त्रोत्रम का पाठ करके और सुनके हम अपने कुलदेवी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं |  Kuldevi Strotram Lyrics सुनिए YouTube में कुलदेवी स्त्रोत्रम  Lyrics of Kuldevi Strotram:  ॐ नमस्ते श्री  शिवाय  कुलाराध्या कुलेश्वरी।   कुलसंरक्षणी माता कौलिक ज्ञान प्रकाशीनी।।1   वन्दे श्री कुल पूज्या त्वाम् कुलाम्बा कुलरक्षिणी।   वेदमाता जगन्माता लोक माता हितैषिणी।।2   आदि शक्ति समुद्भूता त्वया ही कुल स्वामिनी।   विश्ववंद्यां महाघोरां त्राहिमाम् शरणागत:।।3   त्रैलोक...

Mahakal Kawacham || महाकाल कवच

महाकाल कवच के बोल, महाकाल कवचम के क्या फायदे हैं। Mahakal Kavacham || Mahakaal Kavach || महाकाल कवच || इस लेख में अति गोपनीय, दुर्लभ, शक्तिशाली कवच के बारे में बता रहे हैं जिसे की विश्वमंगल कवच भी कहते हैं। कवच शब्द का शाब्दिक अर्थ है सुरक्षा करने वाला | जिस प्रकार एक योद्धा युद्ध में जाने से पहले ढाल या कवच धारण करता है, उसी प्रकार रोज हमारे जीवन में नकारात्मक्क शक्तियों से सुरक्षा के लिए महाकाल कवच ढाल बना देता है | जब भी कवच का पाठ किया जाता है तो देविक शक्ति दिन भर हमारी रक्षा करती है |  कवच के पाठ करने वाले को अनैतिक कार्यो से बचना चाहिए, मांसाहार नहीं करना चाहिए, किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करना चाहिए | Mahakal Kavach का विवरण रुद्रयामल तंत्र में दिया गया है और ये अमोघ रक्षा कवच है | Mahakal Kawacham || महाकाल कवच  किसी भी प्रकार के रोग, शोक, परेशानी आदि से छुटकारा दिला सकता है महाकाल कवच का पाठ | इस शक्तिशाली कवच के पाठ से हम बुरी शक्तीयो से बच सकते हैं, भूत बाधा, प्रेत बाधा आदि से बच सकते हैं | बच्चे, बूढ़े, जवान सभी के लिए ये एक बहुत ही फायदेमंद है | बाबा महाकाल ...

Bank Account kab khole jyotish anusar

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बैंक खाता कब खोलें, बैंक खाता खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन चुनकर सौभाग्य कैसे बढ़ाएं,  when to open bank account as per astrology ,  ज्योतिष के अनुसार बैंक खाता खोलने का शुभ दिन, नक्षत्र और समय, ज्योतिष के अनुसार बचत कैसे बढ़ाएं? बैंक खाता खोलने का निर्णय एक बहुत ही महत्वपूर्ण निर्णय है और इसलिए इसे खोलने के लिए सबसे अच्छा दिन, सर्वश्रेष्ठ नक्षत्र, सर्वश्रेष्ठ महुरत चुनना अच्छा होता है । शुभ समय पर खोला गया बैंक खाता व्यक्ति को आसानी से संपन्न बना देता है |  बिना प्रयास के सफलता नहीं मिलती है अतः अगर हमे सफल होना है ,धनाढ्य बनना है, अमीर बनना है तो हमे सभी तरफ से प्रयास करना होगा, हमे स्मार्ट तरीके से काम करना होगा |  प्रत्येक व्यवसाय या कार्य में बैंक खाता आवश्यक है। चाहे आप एक कर्मचारी या उद्यमी हों चाहे आप एक व्यवसायी हों या एक गैर-कामकाजी व्यक्ति, बैंक खाता आमतौर पर हर एक के पास होता है। बैंक खाता हर एक के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम इस पर अपनी बचत रखते हैं, यह इसीलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि प्रत्येक लेनदेन बैंक खाते के माध्यम...