कौन है भैरव जी, काल भैरव की पूजा से क्या फायदे होते हैं, उज्जैन में मौजूद अष्ट-भैरव, भैरव अष्टमी का महत्त्व, उज्जैन में कैसे मनता है काल भैरव अष्टमी, भैरव पूजा से समस्या समाधान, kab hai kalbhairav ashtm i 2024. साल 2024 में 22 November, Shukrwar को भैरव अष्टमी मनाई जाएगी | अष्टमी तिथि 22 तारीख को शाम में लगभग 6:10 बजे से शुरू होगी और 23 तारीख को शाम को लगभग 7:58 तक रहेगी | Bhariav Ashtmi 2024: हिन्दू पंचाग के अनुसार अगहन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन भैरव जी का जन्म हुआ था. उज्जैन में भैरव अष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास से मनता है. इस दिन काल भैरव मंदिर और अष्ट भैरव मंदिरों को खूब सजाया जाता है और विशेष पूजा अर्चना होती है. अर्ध रात्री को बाबा की आरती की जाती है. कौन है काल भैरव ? भगवन शिव के रूद्र अवतार के रूप में काल भैरव को पूजा जाता है | ये शिवजी का प्रचंड रूप है और इनकी पूजा से हर प्रकार के डर से जातक को निजात मिलती है | जो लोग तंत्र में प्रवेश करना चाहते हैं वे भी इनकी पूजा से जल्द से जल्द सफलता प्राप्त करते ह
Kartik mahina kab hai 2023 mai, importance in hindi, kya kare safal jeene ke liye kartik mahine main, jivan ko sukhi banaane ke liye salaah, kartik poornima ka mahatwa, kiski puja kare kartik mai, dhan prapti upaay.
अगर आप वित्तीय समस्या से ग्रस्त है, अगर आप महालक्ष्मीजी प्रसन्न करना चाहते है, अगर आप धन प्राप्ति साधना करना चाहते है तो कार्तिक महीने से ज्यादा शक्तिशाली कोई और महिना नहीं है.
2023 में 29 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक कार्तिक महिना रहेगा
kartik mahina kyu khaas hai |
वैदिक ज्योतिष के हिसाब से कार्तिक महिना धन प्राप्ति साधना हेतु उत्तम है और जो भी साधक पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से इस महीने में पूजा करता है उसे निश्चित ही सफलता प्राप्त होती है.
जिन लोगो को कार्तिक महीने की महत्ता मालूम है वो एक दिन भी व्यर्थ नहीं गवाते हैं.
कार्तिक महीने का महत्तव इसीलिए भी बढ़ जाता है की इसी महीने में धन तेरस, करवा चौथ, दिवाली और अन्य मुख्य त्यौहार आते हैं. अतः हमे उचित माहोल और समय मिलता है जब हम विशेष साधनाओ द्वारा अपने जीवन को धन और धान्य से पूर्ण कर सकते हैं.
आइये जानते हैं कार्तिक स्नान का महत्व :
Kartik mahina importance in hindi, kya kare safal jeene ke liye kartik mahine main, jivan ko sukhi banaane ke liye salaah, kartik poornima ka mahatwa, kiski puja kare kartik mai, dhan prapti upaay.
भारतीय वैदिक शाश्त्रो के हिसाब से कार्तिक के महीने में पवित्र नदियों में स्नान का बहुत ज्यादा महत्तव है. ऐसा कहा जाता है की अगर पूरे कार्तिक मास में कोई रोज ब्रह्म मुहुर्त में अगर पवित्र नदी में स्नान करता है तो उसके सारे पाप नष्ट हो जाता है.
पवित्र नदियों में गंगा, नर्मदा, शिप्रा आदि का बहुत महत्व है. सुख समृद्धि हेतु कार्तिक स्नान का बहुत मान्यता है.
पवित्र नदियों में गंगा, नर्मदा, शिप्रा आदि का बहुत महत्व है. सुख समृद्धि हेतु कार्तिक स्नान का बहुत मान्यता है.
कार्तिक महीने में राधा कृष्णा की पूजा तुलसी के साथ की जाती है रोज स्नान के पश्चात. भक्त बहुत आसानी से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति कर लेते अगर इस महीने में श्रद्धा और विश्वास से पूजन करे.
इस महीने में दान का भी बहुत अधिक महत्तव है अतः अगर सक्षम है और जरुरत मंदों की दिल खोलके मदद करनी चाहिए, इससे बहुत पुण्य की प्राप्ति होती है.
कार्तिक पूनम का महत्तव :
कार्तिक पूर्णिमा अपने आपमे बहुत ख़ास दिन है, ऐसी मान्यता है की इसी दिन विष्णु जी का मत्स्य अवतार हुआ था. अतः पुरे भारत में कार्तिक पूनम बहुत ही हर्षो उल्लास से मनाया जाता है.
चन्द्र अपने पुरे आभा में प्रकाशित होता है जिससे साधना का महत्तव भी बढ़ जाता है. इस दिन लोग बड़ी तादाद में पूजा, पाठ, टोटके आदि करते हैं जीवन के बाधाओं को दूर करने के लिए.
चन्द्र अपने पुरे आभा में प्रकाशित होता है जिससे साधना का महत्तव भी बढ़ जाता है. इस दिन लोग बड़ी तादाद में पूजा, पाठ, टोटके आदि करते हैं जीवन के बाधाओं को दूर करने के लिए.
2023 में 27 नवम्बर, सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा है |
क्या करे कार्तिक महीने में सफलता प्राप्त करने के लिए ?
यहाँ ज्योतिष संसार में आपको कुछ बेहतरीन उपाय दिए जा रहे है जिनके द्वारा आप कार्तिक महीने में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं.
- प्रातः काल नहाने के समय अगर हम नदी न जा पाए तो कोई बात नहीं है बस नहाने के समय श्रद्धा से समस्त पवित्र नदियों का स्मरण करके उन्हें प्रणाम करे. जैसे गंगा, नर्मदा, यमुना, कावेरी आदि.
- स्नान के बाद साफ़ और व्यवस्थित कपडे धारण करके स्थिर आसन में बैठे अपने पूजा कक्ष में.
- उसके बाद भगवान् विष्णु का ध्यान करे थोड़ी देर.
- आप चाहे तो भगवन विष्णु का कोई भी मंत्र यथाशक्ति जप सकते हैं.
- कार्तिक महीने में अशोक पेड़ की पूजा भी बहुत फलदाई होती है.
- धन प्राप्ति के लिए श्री सुक्तम का पाठ भी बहुत प्रचलित है.
अतः अपने जीवन को सुखमय बनाइये, अपने व्यक्तिगत और प्रोफेशनल जीवन को मजबूत बनाइये कार्तिक महीने में सही पूजा करके.
माँ लक्ष्मी और भगवान् विष्णु की कृपा से सभी का जीवन सुखी हो जाए, ऐसी कामना ज्योतिष संसार आपके लिए करता है.
Kartik month importance in hindi, kya kare safal jeene ke liye kartik mahine main, करवा चौथ का महत्त्व हिंदी में , jivan ko sukhi banaane ke liye salaah, kartik poornima ka mahatwa, kiski puja kare kartik mai, dhan prapti upaay.
Comments
Post a Comment