Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
Hanuman sadhna in hindi, sadhna hetu hanumanji ka mantra,हनुमान साधना द्वारा सफलता, suraksha ke upaay hetu hanuman sadhna.
ऐसे देवता जो की शिव का अंश है, ऐसे भगवान् जो की श्री राम के प्रति अपनी भक्ति के लिए प्रसिद्ध हैं, ऐसे देवता जिनको अन्य सभी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त है , वो है केसरी नंदन हनुमानजी.
हनुमानजी शक्ति का केंद्र है, उनके सामान शक्तिशाली पुरे ब्रह्माण्ड में कोई नहीं, उनके सामान ज्ञानवान भक्त भी कोई नहीं.
hanuman sadhna in hindi |
इस कलयुग में भी भक्तगण उनका दर्शन करते है और उनकी कृपा प्राप्त करके निडर जीवन जीते हैं. इसमें कोई शक नहीं की अपनी शरण में आये हुए व्यक्ति की हनुमानजी रक्षा करते हैं. जो भी व्यक्ति हनुमानजी की साधना करते हैं उनके ऊपर किसी भी प्रकार के जादू, नजर दोष, बुरी शक्तियों का प्रभाव नहीं होता है.
हनुमानजी सर्वशक्तिमान है, सर्वज्ञ है, सर्वव्यापी है. हम उनसे अनुशाशन, भक्ति, समर्पण का पाठ आसानी से सीख सकते हैं. हम उनसे ये भी सीख सकते हैं की किस प्रकार अपने ज्ञान का प्रयोग समाजोत्थान के लिए किया जा सकता है.
इस लेख में में आपको यही बताने जा रहे हैं की किस प्रकार आसानी से हनुमानजी की कृपा को पाया जा सकता है.
ध्यान रखने योग्य बातें:
- हनुमानजी की साधना करते हुए ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए.
- लाल रंग का ऊनी आसन प्रयोग करना चाहिए.
- पंचोपचार पूजन करके लड्डू, चूरमा, रोट आदि का भोग लगाना चाहिए.
- रात्री को 10 बजे बाद साधना उत्तम रहती है.
- सिद्ध हनुमान यन्त्र की स्थापना करके साधना करना भी उचित है .
- श्रीफल भी भेट करना चाहिए.
जप के लिए हनुमानजी का मंत्र:
“ ॐ हं हनुमते नमः “
कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से इस मंत्र का प्रयोग करके हनुमानजी को प्रसन्न कर सकता है. अगर किसी को दर लगता हो, घबराहट रहती हो, नकारात्मक उर्जाओं से परेशानी हो तो हनुमान साधना द्वारा सफलता प्राप्त कर सकते है. अतः अपने जीवन में सफलता के लिए प्राप्त करे हनुमान कृपा और बनाइये अपने जीवन को निष्कंटक.
अगर आप चाहते हैं कोई भी ज्योतिषीय सलाह विश्वसनीय ज्योतिष से ऑनलाइन तो अभी संपर्क करे ईमेल से. जानिए अपनी कुंडली का विवेचन, जानिए अपने लिए अच्छा रत्न, अच्छी पूजा, दान, यन्त्र आदि.
अगर आप चाहते हैं कोई भी ज्योतिषीय सलाह विश्वसनीय ज्योतिष से ऑनलाइन तो अभी संपर्क करे ईमेल से. जानिए अपनी कुंडली का विवेचन, जानिए अपने लिए अच्छा रत्न, अच्छी पूजा, दान, यन्त्र आदि.
और पढ़ें सम्बंधित लेख :
Hanuman sadhna in hindi, sadhna hetu hanumanji ka mantra,हनुमान साधना द्वारा सफलता, suraksha ke upaay hetu hanuman sadhna.
Comments
Post a Comment