Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
Gajkesari Yoga Jyotish Mai in Hindi, गजकेसरी योग के फायदे, गज केसरी योग कैसे बनता है, दूषित गजकेसरी योग, गजकेसरी योग वाली कुंडली
ज्योतिष के अन्दर जब भी राज योग की बात होती है तो गजकेसरी योग एक महत्वपूर्ण योग के रूप में सामने आता है. अगर ये योग कुंडली में सही तरीके से बनता है तो निश्चित ही व्यक्ति भाग्यशाली होता है, स्वास्थ्य, संपत्ति, सम्पन्नता जीवन में प्रवेश करता है और जीवन आसान हो जाता है.
Gajkesari Yoga Jyotish Mai in Hindi |
परन्तु ऐसे बहुत से लोग है जो की इस योग के होने पर भी संतोषप्रद जीवन नहीं जी रहे है. इस लेख में आपको मैं इस विषय पर बताने जा रहा हूँ. इस लेख के द्वारा आप जानेंगे की कब बनता है गजकेसरी योग, कब ये कमजोर पड़ता है और जीवन को सफल बनाने के लिए क्या करना चाहिए?.
क्या होता है गजकेसरी योग ज्योतिष में?
इस योग के अंतर्गत चन्द्रमा को या फिर चन्द्र लग्न को गुरु या अन्य शुभ ग्रहों द्वारा शक्ति और शुभता प्राप्त होती है और चन्द्र जो की मन का करक है और जल तत्त्व को संबोधित करता है तो व्यक्ति को मान सम्मान, स्वस्थ्य, स्थिरता, शक्ति, धैर्य, धन, प्रेम, पारिवारिक सुख आदि की प्राप्ति आसानी से हो जाती है.
ज्योतिष में प्राप्त जानकारी के हिसाब से गजकेसरी योग निम्न प्रकार से बनते हैं:
- जब गुरु चन्द्रमा से केंद्र में स्थापित हो जाता है और ये उच्च का हो या फिर शुभ हो और शक्तिशाली हो.
- जब चन्द्रमा गुरु, शुक्र , बुध आदि शुभ ग्रहों द्वारा दृष्ट हो.
मैंने ऐसे बहुत से कुंडली को देखा है जिसमे जातक को संघर्षो के साथ जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है कुंडली में गजकेसरी योग होते हुए भी, इसके अनेक कारण सामने आये है.
गजकेसरी योग के फायदे, गज केसरी योग कैलकुलेटर, गज केसरी योग कैसे बनता है, दूषित गजकेसरी योग, गजकेसरी योग वाली कुंडली
आइये जानते है कैसे गजकेसरी योग का प्रभाव जीवन मे नहीं पड़ता है?
- जब गुरु कमजोर हो या शत्रु का हो कुंडली में तब जातक को इस योग का शुभ प्रभाव पूरा नहीं मिल पता है.
- जब चन्द्रमा खुद ही कमजोर हो या दोष से युक्त हो तो उस दशा में भी जातक को इस का शुभ प्रभाव पूरा नहीं मिल पाता.
- जब चन्द्रमा , गुरु या अन्य शुभ ग्रहों की शक्ति अत्यंत कम हो तो उस दशा में भी जातक को लाभ नहीं होता है.
आइये अब देखते हैं की गजकेसरी योग अगर अच्छा बना हो तो जातक को क्या लाभ हो सकते हैं ?
- कुंडली में अगर राज योग हो तो व्यक्ति समाज में अपने कार्यो के कारण, अपने दिमाग के कारण एक अलग छवि बनाता है.
- लोग उसको अपना आदर्श बनाते हैं.
- सफलता सभी दिशाओं से जीवन में आती है.
- हर प्रकार का ऐशोआराम जीवन में होता है जिससे व्यक्ति खूब आनंद करता है.
- लोग ऐसे व्यक्ति से बहुत कुछ सीखते हैं.
- ऐसे व्यक्ति प्रेम में भी सफल होते दिखाई देते हैं.
एक महत्वपूर्ण बात याद रखना जरुरी है :
हमेशा किसी भी योग पर आश्रित नहीं होना चाहिए या फिर योग को जानकार ही निर्णय नहीं लेना चाहिए. ऐसा होता है की जिनके कुंडली में कोई योग नहीं बन रहा हो पर ग्रहों का बल अच्छा हो तो ऐसे लोग भी खूब सफल जीवन जीते हैं. अतः ये जरुरी है की अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखा कर ही कोई निर्णय ले.
क्या आपके कुंडली में गजकेसरी योग है, क्या कमियां है आपके कुंडली में, कौन से ग्रहों की शक्ति है आपके जीवन में, जीवन को सफल बनाने के लिए क्या कर सकते हैं , इन सभी सवालों के जवाब आप पा सकते हैं ज्योतिष से.
अभी संपर्क करे अपने कुंडली का विवाचन जाने के लिए और सफलता के सूत्र जानने के लिए.
गजकेसरी योग के फायदे, गज केसरी योग कैलकुलेटर, गज केसरी योग कैसे बनता है, दूषित गजकेसरी योग, गजकेसरी योग वाली कुंडली|
Gajkesari Yoga Jyotish Mai in Hindi, क्या होता है गजकेसरी योग, Gajkesari yoga in English
, क्या लाभ होता है गजकेसरी योग के, कब इस योग का असर जीवन में दिखाई नहीं देता है?
, क्या लाभ होता है गजकेसरी योग के, कब इस योग का असर जीवन में दिखाई नहीं देता है?
dear sir
ReplyDeletename: prashant kapil
d.o.b: 24 /05/1991
time: 9.30 am.
birth location: rampur, up India
Do I have gajkesri yog in my kundli.
Prashantji, If you want to show your horoscope then do send the details in email as per guidelines given in contact us page
ReplyDeleteHEELO SIR MERI KUNDALI MMAIN GAJA KESRI YOG HAI ISH MAIN GURU BALVAAN HAI OR MANGAL BHI ACCHA HAI PR SANI KA DOSH HAI
ReplyDeleteaapko apna details analysis ke liye bhejna chahiye jisse ki pura check karke aapko sahi upaay bataya jaa sake. email kare contact us page par diye gaye nirdesho ke hisab se
ReplyDelete