Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Saptahik Rashifal

Saptahik Rashifal Aur Panchang, 25 से 30 नवम्बर 2 024 तक की भविष्यवाणियां| प्रेम जीवन की भविष्यवाणी, आने वाले सप्ताह में किस राशि के जातकों को लाभ मिलेगा, आने वाले सप्ताह के महत्वपूर्ण दिन और राशिफल, जानें आने वाले सप्ताह में कितने सर्वार्थ सिद्धि योग और महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे। आगामी साप्ताहिक सर्वार्थ सिद्धि योग: इस सप्ताह कोई सर्वार्थ सिद्धि योग नहीं है  Saptahik Rashifal आइए अब जानते हैं कि आने वाले सप्ताह में हमें कौन से महत्वपूर्ण दिन मिलेंगे: उत्पन्ना एकादशी व्रत 26 नवम्बर को है | कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत 28 को है | शिव चतुर्दशी व्रत 29 तारीख शुकवार को है | अमावस्या 30 तारीख शनिवार को है | आगामी सप्ताह का पूरा पंचांग और महूरत पढ़ें आइए अब जानते हैं  25 से 30  नवम्बर   २०२४  के बीच राशियों का साप्ताहिक भविष्यफल/राशिफल: इस सप्ताह Kanya, Meen, Tula, Mesh, Vrischik aur Vrishabh राशि के लोग जीवन में अधिक बदलाव महसूस करेंगे। अगर आपकी  राशि कन्या है  तो इस सप्ताह के शुरुआत में आपके पराक्रम बढेगा, रचनात्मकता बढ़ेगी और आप अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए कुछ अच्छे निर्णय ले पायेंगे | आपकी

Jyotish Se Kaise Jaane Apne Khud Ke Guno Ke Bare Mai

Jyotish Se Kaise Jaane Apne Khud Ke Guno Ke Bare Mai,ग्रहों से जानिए अपनी खुद की शक्ति को, कुंडली में मौजूद शक्ति केंद्र, कैसे पायें ज्योतिष द्वारा सफलता?

ज्योतिष ग्रह और नक्षत्रो का विज्ञान है, कुंडली को अगर बारीकी से पढ़ा जाए तो हम अपने ही अन्दर की छुपे गुणों को जान सकते हैं. कुंडली में कुछ भाव शक्ति के केंद्र होते हैं और हमारे जिन्दगी के सफलता और असफलता को बहुत प्रभावित करते हैं. इन भावो को जानके साथ ही ग्रहों की शक्ति को पहचान कर हम सही दिशा में बढ़ सकते हैं सफलता प्राप्त करने के लिए.
khud ki kundli kaise dekhe in hindi jyotish
khud ki kundli kaise dekhe

हम देखते हैं की बहुत से लोग लगातार काम, जगह, निर्णय बदलते रहते हैं सफलता प्राप्त करने के लिए परन्तु कुछ हाथ नहीं लगता है , इसका कारण है ग्रहों का बल पर्याप्त न होना या फिर सही दिशा में न बढना.

ज्योतिष के द्वारा हम जान सकते हैं की व्यापार करना चाहिए या नौकरी, कैसा काम लाभदायक रहेगा, कौन सा समय अच्छा रहेगा नया काम शुरू करने के लिए, कब नौकरी बदलना चाहिए, क्या साझेदारी सफल रहेगी आदि.

इस लेख में आपको कुंडली के कुछ पहलु बताने जा रहे है जिनके द्वारा हम अपने अन्दर के गुणों को पहचान सकते हैं. खुद की शक्ति को जानकार आत्मविश्वास बढ़ता है और सफलता सुलभ हो जाती है.

आइये जानते हैं ज्योतिष द्वारा अपने खुद के शक्ति को जानने के रहस्य को :

वैदिक ज्योतिष के हिसाब से कुंडली में 12 घर होते हैं और सभी किसी न किसी विषय से जुड़े होते हैं, दूसरी तरफ 9 ग्रह होते हैं सूर्य, चन्द्र, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र शांति, राहू और केतु. ये सब अलग अलग गुणों से युक्त होते हैं और जीवन को प्रभावित करते हैं.

ग्रह नक्षत्रो की कुंडली में स्थिति के अनुसार हम जीवन में सुख या दुःख का अनुभव समय – समय पर करते रहते हैं. वैदिक धर्म ग्रंथो में विभिन्न प्रकार की पूजाओ का जिक्र है जिनके द्वारा जीवन में सफलता के रास्ते खोल सकते हैं.
कुंडली का अध्ययन ज्योतिष के सिद्धांतो के अनुसार हमे बताता है की हमारी कमजोरियां क्या है, हमारी ताकत क्या है और इसी के साथ हमे ये भी पता चलता है की कौन से उपाय हमारे लिए श्रेष्ठ हैं.

आइये जानते हैं कुछ महत्त्वपूर्ण बिंदु :




  1. कुंडली के अन्दर केंद्र स्थान बहुत शक्तिशाली होते हैं और जीवन को बहुत हद तक प्रभावित करते हैं, अगर ये भाव खाली हो या कमजोर हो तो व्यक्ति को जीवन भर संघर्ष करना होता है. और इन भावो में अगर शक्ति शाली ग्रह बैठे हो तो जीवन को सुगम बना देते हैं.
    kundli se janiye apna bhavishya
    जानिए खुद के बारे में कुंडली से 
  2. कुंडली में लग्न का अध्ययन हमे अपने कई गुणों से अवगत करा देता है, दिमागी स्थिति से अवगत करा देता है.
  3. कुंडली का चौथा भाव सुख के बारे में बताता है और इस भाव में कुछ समस्या होने पर व्यक्ति को व्यक्तिगत जीवन में भोगना होता है.
  4. सातवां घर कुंडली का जीवन साथी, साझेदारी आदि को प्रभावित करता है अतः इस भाव की जानकारी होना भी आवश्यक है.
  5. कुंडली का दसवां भाव कर्म भाव है और जीवन में कर्म में स्थिरता और अस्थिरता की जानकारी देता है.
  6. कुंडली में मौजूद नवग्रह की स्थिति और शक्ति भी जीवन के बहुत रहस्य उजागर करते हैं.
  7. अगर कुंडली में गुरु ग्रह अच्छा हो , शक्तिशाली हो तो ये निश्चित है की व्यक्ति अपने ज्ञान के कारण समाज में जाना जाएगा, अगर कुंडली के दुसरे, दसवे , ११वे भाव में गुरु का अच्छा प्रभाव हो तो व्यक्ति गुरु से सम्बंधित क्षेत्रो में सफलता पता है.
  8. अगर कुंडली में बुध अच्छा हो और शक्तिशाली हो और अगर लग्न को भी प्रभावित कर रहा हो साथ ही दुसरे और दसवे भाव को प्रभावित कर रहा हो तो व्यक्ति के पास वाक्शक्ति होती है और अपने बोली द्वारा सफलता के उंचाइयो को छूता है.
  9. अगर कुंडली में मंगल ग्रह शक्ति शाली हो तो व्यक्ति को जबरदस्त शारीरिक शक्ति और उर्जा देता है और व्यक्ति इनके द्वारा सम्बंधित कार्यो में सफल हो सकता है.
  10. शनि की शक्ति द्वारा व्यक्ति नौकरी में बहुत तरक्की कर सकता है.
अतः कई तरीको द्वारा ये जाना जाता है की हमारी कुंडली में शक्ति कैसी है और हमे क्या करना चाहिए. अगर ग्रहों की शक्ति कम है तो ज्योतिष के उपायों द्वारा उन्हें बढ़ाया जा सकता है.

Apne kundli ko dekhke aap ye jaan sakte hain ki :
Jyotihs shastra sach hai ya jhoot.
aapke gun kaun kaun se hai.
kab kya kare jyotish anusar.
kaun sa samay thik rahega aur kaun sa kharab aadi.

एक अच्छा ज्योतिष आपको सही राह दिखा सकता है, एक अनुभवी ज्योतिष आपको सही मार्गदर्शन कर सकता है अतः अच्छे ज्योतिष से परामर्श जरुर ले और सफलता के रास्ते खोलिए.

किसी भी प्रकार के विश्वसनीय ज्योतिषीय सेवा के लिए आप संपर्क कर सकते हैं.



Jyotish Se Kaise Jaane Apne Khud Ke Guno Ke Bare Mai,read your own kundli, ग्रहों से जानिए अपनी खुद की शक्ति को, कुंडली में मौजूद शक्ति केंद्र, कैसे पायें ज्योतिष द्वारा सफलता?

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमजोरी

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता है | भगवती की क

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्र करने की चाह