विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
Pitru Dosh Nivaran Totke In Hindi, पितृ दोष निवरण के लिए टोटके, हिन्दी में जानिए पितृ दोष के प्रभाव को कम करने के लिए टोटके.
टोटके का अर्थ उन क्रियाओं से है जो की विशेष सामग्रियों के साथ विशेष महूरत में किये जाते हैं और जिनका परिणाम भी शीघ्र ही दीखता है. पूरी दुनिया में लोग टोटको का प्रयोग करते हैं क्यूंकि ये आसानी से हो जाते हैं और इनका परिणाम भी शीघ्र नजर आता है.
पितृ दोष निवरण के लिए टोटके |
“jyotishsansar.com” के इस लेख में आपको कुछ विशेष टोटके दे रहे है जिनका प्रयोग आप फ्री में कर सकते हैं और कुंडली में मौजूद पितृ दोष के प्रभाव को कम कर सकते हैं. पितृ श्राप, पितृ दोष , पितरो की शांति और मुक्ति में ये टोटके सहायक होंगे. जरुरत है सिर्फ विश्वास और निष्ठा से नियमित इनको करने की.
कुंडली में पितृ दोष है की नहीं ये कोई अनुभवी ज्योतिष आपकी कुंडली को देखके बता सकता है और जब ये निश्चित हो जाए की कुंडली में पितृ दोष है तो इन टोटको का प्रयोग आप कर सकते हैं.
इन टोटको से पितरो का भी कल्याण होगा, आपका भी कल्याण होगा और जीवन सफल होगा.
आइये अब जानते हैं पितृ दोष को दूर करने के कुछ फ्री टोटके :
- घर के या दूकान के उत्तर – पश्चिम कोने में एक स्वच्छ जगह बनाके वह रोज पितरो के नाम से धुप ध्यान करे इससे लाभ होगा.
- इस मंत्र का जप रोजान करने से भी पितरो की कृपा प्राप्त होती है. “ॐ पितृभ्यो नमः “.
- एक और आसान टोटका है की हाथ में श्रीफल लेके मंत्र का जप करके पितरो का ध्यान करके शनि मंदिर में श्री फल भेट करे और ब्राह्मण से आशीर्वाद प्राप्त करे.
- चौदस और अमावस्या को तर्पण जरुर करे , इससे पितरो की कृपा बहुत आसानी से प्राप्त हो जाती है.
- चौदस और अमावस्या को सम्भोग न करे अगर कुंडली में पितृ दोष है, इन दोनों दिन सात्विक रहके पूजा, अनुष्ठान करना चाहिए और उसका पुण्य पितरो के निमित्त छोड़ना चाहिए.
- जरुरत मंदों को धन, कपडा, भोजन आदि का दान करते रहना चाहिए पितरो के नाम से.
- बड़े-बुढो का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए रोज , इससे भाग्योदय होगा.
- किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे अगर कुंडली में पितृ दोष है वरना बहुत हानि उठाना पड़ सकता है.
- चौदस और अमावस्या को केसर की धुनी घर में देने से भी पितृ प्रसन्न होते हैं.
- जल में काले तिल डालके पीपल के पेड़ पर चढाने से भी पितरो की कृपा प्राप्त होती है.
- अगर आप शिवजी के भक्त है तो ये टोटका आपके लिए बहुत लाभदायक होगा. शिवलिंग पर काले तिल और जल से अभिषेक करे शिव मंत्रो का जप करते हुए और पितरो की उन्नति और मुक्ति हेतु प्रार्थना करे, इससे आपको बहुत लाभ होगा.
- अपने घर, दूकान, आस – पास के जगह को साफ़ रखे.
- अमावस्या को केले का प्रसाद बाटे .
- एक और आसान टोटका है पितरो की कृपा प्राप्त करने का की बुजुर्ग जोड़ो को भोजन करवाए, वस्त्र दान दे, धन दे या और कुछ जरुरत का सामान दे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करे, ऐसा 6 महीने में एक बार जरुर करे. और पढ़िए धन प्राप्ति के लिए टोटके hindi में |
- घर में साल में एक बार रामायण पाठ, सुन्दरकाण्ड का पाठ, भागवतजी का पाठ, रुद्री का पाठ आदि करवाना चाहिए, इससे बहुत लाभ होता है.
टोटके बहुत उपयोगी होते हैं परन्तु जो भी प्रयोग आप करे उसके बारे में गोपनीयता बनाए रखे अन्यथा परिणाम नहीं मिलते हैं.
अपने पर भरोसा रखे, दिव्य शक्तियों पर भरोसा रखे इससे आपको बहुत लाभ होगा.
जानिए क्या कहती है आपकी कुंडली, क्या उपाय आपके लिए उचित है ज्योतिष से.
अपने पर भरोसा रखे, दिव्य शक्तियों पर भरोसा रखे इससे आपको बहुत लाभ होगा.
जानिए क्या कहती है आपकी कुंडली, क्या उपाय आपके लिए उचित है ज्योतिष से.
Pitru Dosh Nivaran Totke In Hindi, पितृ दोष निवरण के लिए टोटके, Pitru dosha nivaran Totkay in English, हिन्दी में जानिए पितृ दोष के प्रभाव को कम करने के लिए टोटके.
Comments
Post a Comment