2024 में सोमवती अमावस कब है?, सोमवती अमावस्या को क्या करना चाहिए?, सोमवती अमावस्या का महत्व क्या है?, ज्योतिष उपाय सफल जीवन के लिए, अमावस्या के लिए मंत्र. भारत मे साधारणतः ये देखा जाता है की सोमवती अमावस्या को लोग पवित्र नदियों मे स्नान करते है, विशेष पूजा पाठ करते है , दान करते है. 30 December 2024 को है "सोमवती अमावस्या" जब कुंडली में मौजूद चन्द्र दोष और पितृ दोष से छुटकारे के लिए विशेष पूजन किया जा सकता है | अमावस्या तिथि ३० दिसम्बर को तडके लगभग 4:03 बजे शुरू होगी और ३१ दिसम्बर को तडके लगभग 03:57 तक रहेगी जिससे अमावस्या की रात्री ३० की होगी | Somwati Amavasya Ka Mahattwa In Hindi आइये समझते है सोमवती अमावस्या को: जब अमावस सोमवार को आती है तब उसे सोमवती अमावस कहते हैं. ये भगवान् शिव के पूजा का विशेष दिन माना जाता है, पितरो के पूजन के लिए भी शुभ दिन है साथ ही चन्द्र देव के पूजन के लिए भी शक्तिशाली दिन माना जाता है ज्योतिष के अनुसार. Watch Video Here महाभारत मे भीष्म पितामह ने युधिस्ठिर को भी सोमवती अमावस्या के महत्त्व के बारे...
Ratno Ki Gunwatta Ke Baare Mai Kaise Jaane, रत्नों की गुणवत्ता का महत्तव, अच्छे और शुभ रत्नों की पहचान क्या हो सकता है, नकली और असली रत्न.
अगर आप कभी रत्न खरीदने गए है तो निश्चित ही आपको सही रत्न खरीदने में परेशानी आई होगी, इसका कारण है की रत्नों के इतने प्रकार आ गए है आज के दौर में की असली कौन सा है और नकली कौनसा , ये समझ नहीं आता है. कुछ लोग नकली रत्न को असली रत्नों के कीमत में बेच देते हैं, कुछ तो सीधे ही नकली दे देते हैं, रोज लोग नकली रत्नों को खरीद के धोखे के शिकार हो रहे हैं. अतः ये बहुत जरुरी है की हमे रत्नों के बारे में कुछ जानकारी हो. इस लेख में हम रत्नों के के रहस्य को जानने की कोशिश करेंगे.
अगर आप कभी रत्न खरीदने गए है तो निश्चित ही आपको सही रत्न खरीदने में परेशानी आई होगी, इसका कारण है की रत्नों के इतने प्रकार आ गए है आज के दौर में की असली कौन सा है और नकली कौनसा , ये समझ नहीं आता है. कुछ लोग नकली रत्न को असली रत्नों के कीमत में बेच देते हैं, कुछ तो सीधे ही नकली दे देते हैं, रोज लोग नकली रत्नों को खरीद के धोखे के शिकार हो रहे हैं. अतः ये बहुत जरुरी है की हमे रत्नों के बारे में कुछ जानकारी हो. इस लेख में हम रत्नों के के रहस्य को जानने की कोशिश करेंगे.
Ratno Ki Gunwatta Ke Baare Mai Kaise Jaane |
- ज्ञान और जागरूकता ही हमे सुरक्षित रख सकता है इस कलयुग में.
- ऐसे कुछ परिक्षण होते हैं जो की हम आँखों और हाथो से कर सकते हैं परन्तु कुछ परिक्षण के लिए लैब की जरुरत होती है. आइये जानते हैं रत्नों के गुणवत्ता के बारे में.
- कुछ ऐसे परिक्षण जो की आँखों और हाथो से संभव है जैसे रत्नों के रंगों की पहचान, पारदर्शिता, चिकनापन, रत्नों के अन्दर में किसी प्रकार के धब्बे आदि.
- कुछ ऐसे परिक्षण जिनके लिए लैब जरुरी है जैसे वजन, घनत्व, सही रत्न आदि.
हमेशा इस बात का ध्यान रखे की सर्टिफाइड रत्न ही ख़रीदे जिसमे की हमे निम्न जानकारियां मिल जाती है –
- रत्न का वजन :
- रत्न का घनत्व :
- रत्न की पहचान :
- रत्न का माप आदि.
रत्नों से सम्बंधित एक कड़वा सच :
ये एक सच्चाई है की सभी के लिए उच्च गुणवत्ता के असली रत्न धारण करना संभव नहीं है क्यूंकि इनकी कीमत लाखो में होती है, उनके लिए यही सलाह है की निम्न गुणवत्ता के रत्न भी धारण किये जा सकते हैं हालांकि परिणाम में थोडा बहुत अंतर पड़ेगा.निम्न गुणवत्ता के रत्न में सर्टिफाइड मिलते हैं अगर आप अच्छी जगह से ख़रीदे.
इस बात का ध्यान रखना चाहिए की कुछ रत्न पारदर्शी होते हैं और कुछ नहीं अतः गलत जानकारी के साथ कुछ न ढूंढे अन्यथा धोखा खा सकते हैं.
आइये अब जानते हैं की रत्नों के रंग कैसे होते हैं :
Ratno Ki Gunwatta Ke Baare Mai Kaise Jaane, रत्नों की गुणवत्ता का महत्तव, अच्छे और शुभ रत्नों की पहचान क्या हो सकता है, नकली और असली रत्न.- माणिक्य गुलाबी रंग लिए होता है और इसका सम्बन्ध सूर्य ग्रह से होता है.
- मोती सफ़ेद रंग का होता है परन्तु कुछ मोती क्रीम कलर का शेड लिए भी होता है और ये चन्द्रमा से सम्बन्ध रखता है.
- मूंगा लाल और नारंगी लाल में उपलब्ध होता है और इसका सम्बन्ध मंगल ग्रह से होता है.
- पन्ना हरे रंग का होता है और इसका सम्बन्ध बुध ग्रह से होता है.
- पिला पुखराज पिला रंग लिए होता है और इसका सम्बन्ध गुरु ग्रह से होता है.
- हीरा चमकता हुआ पत्थर होता है और इसका सम्बन्ध शुक्र ग्रह से होता है.
- नीलम का सम्बन्ध नील रंग से होता है और ये शनि ग्रह से सम्बन्ध रखता है.
- गोमेद काले रंग का शेड लिए होता है और इसका सम्बन्ध राहू से होता है.
- लह्सुनिये का सम्बन्ध केतु से होता है और इसके बीच में एक रेखा होती है.
- रत्नों की कीमत गुणवत्ता और उपलब्धता के आधार पर बदलती रहती है.
- रत्न अलग अलग देशो से मंगवाए जाते हैं जैसे कुछ रत्न ब्राजील देश से आते हैं, कुछ रत्न श्रीलंका से आते हैं , कुछ कोलंबिया से आते हैं, कुछ जापान से तो कुछ इटली से आते हैं.
- रत्न हमेशा विश्वसनीय स्थान से ही खरीदने चाहिए और विश्वसनीय व्यक्ति से.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Ratno Ki Gunwatta Ke Baare Mai Kaise Jaane, रत्नों की गुणवत्ता का महत्तव, अच्छे और शुभ रत्नों की पहचान क्या हो सकता है, नकली और असली रत्न.
Comments
Post a Comment