Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
Kaise paayen achha staff jyotish dwara, ज्योतिष द्वारा कैसे पायें अच्छा स्टाफ, कौन सा ग्रह जुड़ा है स्टाफ से, वास्तु और ज्योतिषीय सलाह अच्छे स्टाफ के लिए.
अगर आप कोई कंपनी चलते हैं, अगर आप कोई व्यपार चलाते हैं, अगर आप कोई संस्था चलते है तो ये लेख आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है, इसमे आपको बताया जा रहा है की कैसे कोई ग्रह जुड़ा होता है काम करने वाले लोगो से , कैसे वास्तु और ग्रह असर डालते हैं लोगो पर, काम करने वालो पर, आपसी संबंधो पर.
अगर आपके पुरे प्रयास करने के बावजूद भी आप स्टाफ के साथ अच्छे सम्बन्ध नहीं बना पा रहे है , अगर स्टाफ आपके यहाँ टिकते नहीं है तो इसका अर्थ ये है की निश्चित ही आपके कुंडली मे ग्रह थिंक स्थिति मे नहीं है या फिर व्यापारिक स्थल पर वास्तु दोष है.
![]() |
Staff Aur Jyotish, स्टाफ और ज्योतिष |
आइये जानते है सबसे पहले की कौन सा ग्रह काम करने वाले लोगो से जुड़ा है:
शनि ग्रह एक ऐसा ग्रह है जो की स्टाफ पर सीधे असर करता है. अतः इस ग्रह का अध्ययन करना जरुरी है अगर स्टाफ से सम्बंधित समस्या का आप सामना कर रहे है.
आइये जानते है की शनि ग्रह के ख़राब होने से मालिक या स्वामी किन स्थितियों का सामना कर सकता है ?
- शनि के ख़राब होने पर ऑफिस का स्टाफ अस्थिर रहता है अर्थात बहुत जल्दी जल्दी स्टाफ बदलता रहता है.
- मालिक और स्टाफ के बीच सम्बन्ध ठीक नहीं रहते हैं.
- मशीनों से उत्पादन भी संतोषजनक नहीं होता है.
- स्टाफ इल से काम नहीं करते है जिससे की परिणाम भी प्रभावित होता है. व्यापार सही तरीके से फलता फूलता नहीं है.
- काम करने वाले लोग ऑफिस या व्यापारिक स्थल पर अच्छा महसूस नहीं करते है और इसी कारन नौकरी छोड़ देते हैं या फिर सही तरीके से काम नहीं करते हैं.
आइये देखते हैं कुछ वास्तु समाधान अच्छे स्टाफ रखने के लिए:
- सबसे पहले ये याद रखे की व्यापारिक जगह पर या फिर ऑफिस आदि मे सफाई पूरी रहे.
- अपने ऑफिस या व्यापारीक स्थल पर एक अच्छा और बड़ा पारद का श्रीयंत्र स्थापित करे.
- अच्छे क्रिस्टल्स का प्रयोग भी करना शुभ होगा.
- जिस द्वार से लोग काम के स्थान पर प्रवेश करते हैं उसके ऊपर एक महाकाली यन्त्र, दुर्गा यन्त्र या अन्य यन्त्र ज्योतिष से सलाह करके लगा देना चाहिए ताकि नकारात्मक उर्जा का प्रवेश न हो सके.
- समय समय पर जगह का उतरा करते रहना चाहिए.
- समय समय पर हवन भी करते रहना चाहिए.
- रोज लोबान और गूगल का धुप भी देना चाहिए.
आइये अब जानते है कुछ ज्योतिशीय उपाय अच्छे स्टाफ के लिए :
Kaise paayen achha staff jyotish dwara, ज्योतिष द्वारा कैसे पायें अच्छा स्टाफ, कौन सा ग्रह जुड़ा है स्टाफ से, वास्तु और ज्योतिषीय सलाह अच्छे स्टाफ के लिए.- अगर कुंडली मे शनि सही स्थिति मे नहीं है तो साल मे एक बार मालिक को शनि शांति पूजा करवानी चाहिए.
- शनि की पूजा विशेष तौर पर करते रहना चाहिए और उनसे अच्छे स्टाफ के लिए प्रार्थना करना चाहिए.
- शनिवार को स्टाफ को चाय, नाश्ता आदि करवाना चाहिए ,इससे सम्बन्ध अच्छे बनेंगे.
- अगर कुंडली मे शनि कमजोर है तो नीलम धारण करना चाहिए सही महुरत मे.
- अपने इष्ट देव का मंत्र रोज यथाशक्ति जपना चाहिए.
- रोज ध्यान करना चाहिए और सकारात्मक सोच रखना चाहिए.
काम करने वाले लोग किसी भी कम्पनी, आर्गेनाइजेशन , संस्था, व्यापार के रीढ़ होते हैं अतः उनके साथ सदा उदार रहना चाहिए और उन्हें सही तरीके से ही संभालना चाहिए.
और सम्बंधित लेख पढ़े :
How to get good staff through astrology ?
Kaise paayen achha staff jyotish dwara, ज्योतिष द्वारा कैसे पायें अच्छा स्टाफ, कौन सा ग्रह जुड़ा है स्टाफ से, वास्तु और ज्योतिषीय सलाह अच्छे स्टाफ के लिए.
How to get good staff through astrology ?
Kaise paayen achha staff jyotish dwara, ज्योतिष द्वारा कैसे पायें अच्छा स्टाफ, कौन सा ग्रह जुड़ा है स्टाफ से, वास्तु और ज्योतिषीय सलाह अच्छे स्टाफ के लिए.
Comments
Post a Comment