Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se

Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से  हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...

Dhyan Ke Liye Vastu Dhyan Labhdayak Ho Sakta hai

कैसे बढ़ाये एकाग्रता, कैसे पायें अंदरूनी ताकत, फ्री मे जानिए ध्यान की आसान विधी.
ध्यान या फोकस सफलता के लिए अति आवश्यक है, बिना एकाग्रता के सफलता के चरम को जल्दी छूना आसान नहीं है. अतः कुछ अभ्यास करना जरुरी होता है जिससे की एकाग्रता बढे.
tratak dhyan ke fayde by hindi jyotish
tratak dhyan ke fayde janiye

धयान करने वाले अक्सर ऐसा कहते है की आँखे बंद करते ही विचार आने लगते है इसीलिए ध्यान नहीं लगता है, ध्यान नहीं कर पाता हूँ पर ऐसे लोगो को ये बताना चाहेंगे की विचारो का आना ही ये बताता है की हम कुछ कर रहे है, अतः इससे परेशान होके अभ्यास नहीं चोदना चाहिए.

प्राम्भिक ध्यान करने वालो के लिए विचारो से मुक्ति आसान नहीं होती है अतः इसके लिए “वास्तु ध्यान” करना चाहिए. इससे निश्चित ही जल्दी एकाग्रता को हासिल किया जा सकता है.

आइये क्या होता है वस्तु ध्यान?

इसके अंतर्गत हम किसी बिंदु, फोटो, दिए की लौ, बीज मन्त्र आदि पर ध्यान करते हैं खुली आँखों से. इससे विचार जल्दी ही चले जाते हैं .

आइये अब जानते हैं की वास्तु ध्यान कैसे करे?

  1. इसके लिए एक शांत जगह होना जरुरी है.
  2. अपने मोबाइल को बंद कर दे अभ्यास समय के दौरान.
  3. किसी भी सुखासन पर बैठे जिससे की आप ज्यादा देर तक बैठ सके.
  4. ढीले कपडे ही पहने जिससे आप आराम से ज्यादा देर तक बैठ सके.
  5. अपने सामने कुछ दुरी पर फोटो या दिया रख दे.
  6. अब कुछ देर के लिए गहरी सांसे लीजिये और दिमाग को एकाग्र करिए .
  7. अब आप सामने रखे दिए या फोटो के केंद्र पर खुली आँखों से देखना शुरू करिए जब तक देख सकते हैं फिर अपनी आखो को बंद करिए और महसूस करिए अपनी अन्दर की दुनिया को.
  8. ऐसा लगातार करने से आप अपने अन्दर धीरे धीरे बदलाव महसूस करेंगे.
  9. अभ्यास के दौरान अल्कोहल या किसी भी प्रकार नशा मत करिए.
योग मे इस अभ्यास को त्राटक के नाम से भी जानते हैं.
नोट:
अगर आप वास्तु ध्यान कर रहे है तो दिन मे कई बार ठन्डे पानी से आँखों को धोना मत भूलिए और साथ ही गुलाब जल भी डाला करिए.

आइये अब जानते है की कैसे हम अपने मोबाइल और कंप्यूटर के जरिये भी एकाग्रता बढ़ा सकते हैं:


कैसे बढ़ाये एकाग्रता, कैसे पायें अंदरूनी ताकत, फ्री मे जानिए ध्यान की आसान विधी.

अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो आप कुछ क्षणों के लिए निचे दिए गए फोटो को देख कर भी एकाग्रता का अभ्यास कर सकते हैं. 
dhyan chakra online, dhyan hetu tips
dhyan chakra 1

dhyan hetu ghumti vastu free , tratak hetu photo
meditation object

dhyan karne hetu ghumta chakra
dhyan chakra 2

आप अपने खाली समय का उपयोग इस अभ्यास के लिए कर सकते हैं और अपने याददाश्त को बढ़ा सकते हैं. 

ध्यान के लाभ, ध्यान के लिए संगीत का महत्त्व, Some important questions and answers related to meditation , ध्यान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर ।

Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar: ध्यान एक बहुत ही रोचक विषय है और जो लोग भी ध्यान करते है वे निश्चित रूप से अपने भीतर कुछ खास महसूस करते है ।

बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो कुछ समय बाद ध्यान छोड़ देते हैं; कुछ असामान्य घटना होने के के डर के कारण शुरू ही नहीं करते हैं । ध्यान के लिए लोगों के मन में तरह-तरह के विचार मौजूद हैं जैसे कि यह संतों द्वारा ही किया जाता है, यह आम लोगों के लिए नहीं है, ध्यान आपको तपस्वी बनाता है, यह व्यक्ति को पागल बना देता है, ध्इयान करने वाला घर छोड़ देता है इत्यादि |

ध्यान के लाभ, ध्यान के लिए संगीत का महत्त्व, Some important questions and answers related to meditation , ध्यान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर
dhyan prashn uttari


लेकिन यह हकीकत ये नहीं है, इसलिए इस लेख में हम ध्यान के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जानने की कोशिश करेंगे। आगे बढ़ने से पहले मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं अपने अनुभव के अनुसार अपने विचार साझा करने जा रहा हूं ।

ध्यान या मैडिटेशन क्या है?

ध्यान मन को एक स्थिर स्थिति प्राप्त कराने के लिए किया जाने वाला एक अभ्यास है । यह सच है कि स्थिर मन बहुत शक्तिशाली होता है। हमारी सामान्य अवस्था में हमारा मन इधर-उधर भागता रहता है और इसलिए किसी भी काम से हम पूरी तरह से जुड़ नहीं पाते हैं लेकिन जब मन स्थिर हो जाता है, तो वह असंभव को करने में सक्षम हो जाता है और यह भारत के महान योगियों जैसे विवेकानंद, परमहंस योगानंद, बाबा नित्यानंद आदि द्वारा सिद्ध किया जा चूका है। तो ध्यान एक स्थिर स्थिति प्राप्त करने के लिए किया जाने वाला अभ्यास है | Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए?

यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न है कि ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए और मेरे अनुभव के अनुसार कुछ भी न सोचने के लिए मन को रोकना संभव नहीं है इसलिए मन को विषय देना आवश्यक है और जो विषय मन के लिए महत्वपूर्ण है वह है "सांस लेने का महत्व"। तो आप शुरू में ये सोचिए- मेरी सांस बहुत महत्वपूर्ण है और यह मुझे ऊर्जा दे रही है और इसलिए क्यों न वह जगह ढूंढी जाए जहां तक सांस अंदर जा रही है और जहाँ से निकल रही है।

ऐसा सोचने से हमारा मन 1 विषय पर केंद्रित होगा और बाद में उसे स्थिरता प्राप्त हो जाएगी।

क्या यह सच है कि ध्यान खतरनाक है?: Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

सत्य हमेशा कड़वा होता है और ध्यान सत्य को प्रकट करता है। तो अगर आप जीवन की सच्चाई को जानना चाहते हैं तो यह आपके लिए खतरनाक नहीं है।

ध्यान रखने वाली अगली महत्वपूर्ण बात यह है कि ध्यान के दौरान कई लोग मतिभ्रम से भी ग्रस्त होने लगते हैं और संदेहों में फंस जाते हैं, यह व्यक्ति के लिए खतरनाक होता है, इसलिए गुरु या जानकार व्यक्ति जो वर्षों से ध्यान करते हैं, उनसे मिलके संदेह दूर करना हमेशा अच्छा होता है। 

क्या मैं बिस्तर में ध्यान कर सकता हूँ?

बिस्तर में मेडिटेशन करने में कोई समस्या नहीं है लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि जरूरत से ज्यादा आराम आपको सुस्त और निष्क्रिय बना देता है। तो अगर आप बिस्तर पर न सोने के लिए अपने मन को नियंत्रित करने में सक्षम हैं तो आप बिस्तर में भी मेडिटेशन कर सकते हैं। Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

क्या ध्यान करते समय संगीत सुनना अच्छा है?

जैसे की पहले ही मै बता चूका हूँ की ध्यान मन को स्थिर करने की प्रक्रिया है और यह उतना आसान नहीं है जितना लगता है कि इस प्रक्रिया को शुरू करने के लिए कुछ लोग संगीत का उपयोग करते हैं क्योंकि संगीत में मन को शांत करने और मूड को बदलने की शक्ति होती है। तो ध्यान के लिए अच्छा संगीत का उपयोग करने में कोई समस्या नहीं है जो मन को शांत करने के लिए महान शोध के बाद तैयार किए जाते हैं। Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

ध्यान कब तक करना है?

इस प्रश्न का उत्तर हर व्यक्ति और उसके उद्देश्य के अनुसार अलग अलग होता है ।

विद्यार्थी और अन्य लोग १५ मिनट के ध्यान से शुरू कर सकते हैं और प्रतिदिन ४५ मिनट तक ध्यान को बढ़ा सकते हैं।

यदि कोई चक्र को सक्रिय करना चाहते है, पारलौकिक दुनिया को महसूस करना चाहते है जो भौतिकवादी दुनिया से परे है तो अनुशासित जीवन के साथ 3 से 6 घंटे का ध्यान आवश्यक होता है। Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

क्या मैं खुली आँख से ध्यान कर सकता हूँ?

हाँ खुली आँख का ध्यान कुछ लोगों के लिए एक बहुत अच्छी तकनीक है उन लोगो के लिए जो मन को एकाग्र करने में बहुत अधिक कठिनाइयों का सामना करते हैं।

ऐसा करने के लिए अच्छा है कि एक सादे कागज पर बिंदी बनाकर अपने सामने दीवार पर लगा लें और कुछ देर लगातार देखते रहें और फिर आंखें बंद कर लें। यह एक बहुत ही उपयोगी तकनीक है। आप मोमबत्ती का भी उपयोग कर सकते हैं।

लेकिन ऐसा ज्यादा देर तक न करें क्योंकि इससे आपकी आंखों की रोशनी प्रभावित होती है, लंबे समय तक अभ्यास करने के लिए विशेष मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है और यह विशेषज्ञ की देखरेख में किया जाता है। Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं ध्यान कर रहा हूँ?

मन की शांति और समय से अनजान रहना ही सच्चे ध्यान की निशानी है। ध्यान का अभ्यास करते समय हम निश्चित रूप से इस अवस्था से गुजरते हैं जब हमें कुछ भी पता नहीं होता है और यही वास्तविक ध्यान है और जब आप उठेंगे तो आप अपने भीतर ऊर्जा से भरे हुए महसूस करेंगे।

इसलिए वास्तविक ध्यान आपको तरोताजा और शक्तिशाली बनाता है लेकिन इसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

मुझे नहीं पता कि कैसे ध्यान करना है, मुझे क्या करना चाहिए ?

यदि आप नए है तो चिंता न करें, इन चरणों का पालन करें और आप निश्चित रूप से जल्द ही कुछ खास महसूस करेंगे:

  1. अपने घर में ध्वनि मुक्त स्थान खोजने का प्रयास करें।
  2. बैठने के लिए ऊनी कंबल का प्रयोग करें, सफेद रंग अधिक शुभ होता है।
  3. अपने ध्यान अभ्यास के लिए एक समय निश्चित करें जब कोई आपको परेशान न कर सके।
  4. कंबल पर बैठें और ध्यान करने में आपकी मदद करने के लिए सूक्ष्म ऊर्जाओं से प्रार्थना करें।
  5. कम से कम 7 बार लंबी सांस लें और छोड़ें।
  6. ॐ का उच्चारण 7 बार करें। Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar
  7. आप नीचे दिए गए मेडिटेशन म्यूजिक को हेडफोन लगाकर सुने आप और इस म्यूजिक के साथ ओम का उच्चारण भी कर सकते हैं, आप किसी अन्य मैडिटेशन म्यूजिक का स्तेमाल भी कर सकते हैं ।
  8. कुछ देर बाद जब संगीत बंद हो जाए तो बस अपनी सांसों पर ध्यान दें, अपनी सांसों को अंदर और बाहर आते - जाते हुए देखें।
  9. केवल अपनी सांस पर ध्यान दें।

इन चरणों का पालन करें और आप स्वयं कुछ ख़ास महसूस करने लगेंगे । Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

संगीत मस्तिष्क को कैसे प्रभावित करता है?

संगीत में मस्तिष्क में डोपामाइन के स्तर को बढ़ाने की बड़ी शक्ति होती है जो कि खुश रहने के लिए आवश्यक है। तो यह आराम करने और गहन ध्यान में प्रवेश करने में बहुत मदद करता है। 

संगीत के बिना ध्यान कैसे शुरू करें?

यह एक अच्छा सवाल है और बहुत से लोग किसी भी संगीत का उपयोग नहीं करना चाहते हैं। तो यहाँ एक अच्छा अभ्यास आप कर सकते हैं और वो है नाद योग ध्यान । अपने सत्र की शुरुआत नाद योग से करें और यह निश्चित रूप से आपको जल्द ही गहन ध्यान में प्रवेश करने में मदद करेगा। Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

नाद योग के बारे में और पढने के लिए यहाँ क्लिक करे

क्या कुंडली में ग्रहों की स्थिति भी ध्यान को प्रभावित करती है ?

जो ज्योतिष प्रेमी है , वे इस प्रश्न को अक्सर पूछते हैं की क्या कुंडली के द्वारा हम ये जान सकते हैं की हम ध्यान में सफल होंगे या नहीं तो बताना चाहेंगे की बिलकुल ग्रह हमारे जीवन में हर घटना को प्रभावित करते हैं जैसे की लग्न मजबूत हो तो जातक में दृढ़ ईच्छा शक्ति होती है और वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरा जोर लगा देता है , इसी प्रकार कुंडली में सात्विक ग्रहों का ताकतवर होना भी जातक को ध्यान के मार्ग में बढ़ने के लिए ताकत देता है |

तो उम्मीद है कि इस लेख के द्वारा निश्चित रूप से आपको ध्यान से संबंधित बहुत से प्रश्नों का उत्तर मिला होगा । कृपया इस लेख के बारे में अपनी टिप्पणी साझा करें और ध्यान से सम्बंधित अपने अनुभव भी शेयर करे | Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar

 अगर आपको कोई संदेह है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

यदि आप कोई ज्योतिष परामर्श चाहते हैं तो संपर्क कर सकते हैं |

ध्यान के लाभ, ध्यान के लिए संगीत का महत्त्व, Some important questions and answers related to meditation , ध्यान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर , Dhyan Se Sambandhit prashn aur uttar।

और सम्बंधित लेख पढ़े :

कैसे बढ़ाये एकाग्रता, कैसे पायें अंदरूनी ताकत, फ्री मे जानिए ध्यान की आसान विधी.

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमज...

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता ह...

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्...