Budh ka makar rashi mai gochar kab hoga february 2025, बुध के मकर राशि में प्रवेश का राशिफल, बुध के राशी परिवर्तन का क्या असर होगा 12 राशियों पर, mercury transit in capricorn predictions | Budh Gochar Makar Rashi Mai January 2025: बुध को वैदिक ज्योतिष में राजकुमार का दर्जा प्राप्त हैं और बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार, वाणिज्य, दिमागी शक्ति, बैंकिंग, तर्क आदि से होता है अतः देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं | 24 January 2025 शुक्रवार को बुध लगभग शाम को 5:25 पे मकर राशि में प्रवेश करेंगे | बुध के राशि परिवर्तन का 12 राशि वालो के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ेगा कुछ के जीवन में शुभता बढ़ेगी और कुछ के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | इस लेख में हम जानेंगे की किन राशि वालो को विशेष लाभ मिलेगा और किनको सतर्क रहने की जरुरत रहेगी | आगे बढ़ने से पहले जान लीजिये की मकर राशि में बुध सम रहते हैं | Budh Gochar Makar Rashi Mai Budh grah ka makar rashi mai gochar ka rashifal Read in english about when mercury will enter in capricorn आइये जानते ह...
हल्दी के टोटके, ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए हल्दी के टोटके, वास्तु दोषों से मुक्ति के लिए हल्दी के टोटके, सुख और सम्पन्नता के लिए हल्दी के टोटके, janiye kaise haldi badal sakta hai kismet ko.
haldi ke totke safalta ke liye |
- हल्दी के प्रयोग से ग्रह दोषों से मुक्ति मिल सकती है
- हल्दी के प्रयोग से वास्तु दोष से मुक्ति मिल सकती है
- हल्दी के प्रयोग से नकारात्मक उर्जा से मुक्ति मिल सकती है
- हल्दी के प्रयोग से धन की समस्या से निजत पाई जा सकती है
- हल्दी के प्रयोग से रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है
- हल्दी में औषधि गुण होने के साथ साथ कुछ अन्य शक्तियां भी मौजूद है इसी कारण हिन्दू धर्म में इसका प्रयोग पूजा-पाठ में भी किया जाता है.
आइये जानते हैं हल्दी के कुछ विशेष टोटके:
- ज्योतिष के अनुसार पिली हल्दी का सम्बन्ध गुरु ग्रह से होता है. अतः पिली हल्दी को धारण करने से गुरु ग्रह का बल बढ़ता है.
- पिली हल्दी की गाँठ की माला से गुरु ग्रह के मंत्रो का जप किया जाए तो बहुत लाभ होता है.
- अगर घर में वास्तु दोष हो तो १५ दिनों तक रोज घर में पिली हल्दी के घोल बना के उसका छींटा मारे, उसके बाद हफ्ते में एक बार मारे.
- हल्दी के घोल से स्वस्तिक अगर घर के दरवाजे के ऊपर बनाया जाए तो भी घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ने लगती है.
- लेन – देन के कार्यो को करने से पहले कागजो में हल्दी के छींटे मारना चाहिए , इससे लाभ के योग बनते हैं.
- गुरु कमजोर होने पर कच्ची हल्दी की गांठ को पीले कपडे में बांध के बांह में बंधना चाहिए.
- हल्दी शारीर की प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ता है अतः इसे दूध में डालके भी पिया जाता है.
- अगर इंटरव्यू के लिए जा रहे हो तो कच्ची हल्दी को घीस के उसका टिका लगा के जाने से सफलता मिलने के योग बढ़ जाते हैं .
- सम्पन्नता के लिए ५ हल्दी की गाँठ, ५ सुपारी, अक्षत लेके पीले कपडे में बांध के शुभ महुरत में तिजोरी में रखे.
- अगर शत्रु परेशान कर रहे हो तो हल्दी की माला में बगलामुखी मंत्र का जप करने से शत्रु परास्त होते हैं.
- १लक्ष्मी पूजा में माता को हल्दी की माला अर्पित करने से धन की कमी नहीं रहती है .
- माँ काली को प्रसन्न करने के लिए काली हल्दी की माला अर्पित करना चाहिए.
- अगर गुरु ग्रह के कारण कोई रोग पीछा नहीं छोड़ रहा हो तो ३ गुरुवार को ये प्रयोग करे – आटे में हल्दी, चना दाल, गुड मिला के ३ पेडे बनाए और उसे २१ बार सर से पाँव तक उतारे फिर गाय को खिला दे.
- धन लाभ के लिए नवरात्री के शुक्रवार को चांदी की डब्बी में नाग केशर, काली हल्दी पे सिन्दूर छिड़क करके लक्ष्मी मंत्रो का जप करके तिजोरी में रखना चाहिए.
अतः हल्दी के टोटको का प्रयोग करके हम अपने जीवन को सुखी , संपन्न और खुशहाल कर सकते हैं.
स्वस्थ जीवन के लिए प्रयोग करे हल्दी का
सफल जीवन के लिए प्रयोग करे हल्दी का
संपन्न जीवन के लिए प्रयोग करे हल्दी का
स्वस्थ जीवन के लिए प्रयोग करे हल्दी का
सफल जीवन के लिए प्रयोग करे हल्दी का
संपन्न जीवन के लिए प्रयोग करे हल्दी का
किसी भी ज्योतिषीय मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करे
jyotish services online |
हल्दी के टोटके, ग्रह दोषों से मुक्ति के लिए हल्दी के टोटके, वास्तु दोषों से मुक्ति के लिए हल्दी के टोटके,Turmeric totke in english,सुख और सम्पन्नता के लिए हल्दी के टोटके, janiye kaise haldi badal sakta hai kismet ko.
Comments
Post a Comment