Budh ka makar rashi mai gochar kab hoga february 2025, बुध के मकर राशि में प्रवेश का राशिफल, बुध के राशी परिवर्तन का क्या असर होगा 12 राशियों पर, mercury transit in capricorn predictions | Budh Gochar Makar Rashi Mai January 2025: बुध को वैदिक ज्योतिष में राजकुमार का दर्जा प्राप्त हैं और बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार, वाणिज्य, दिमागी शक्ति, बैंकिंग, तर्क आदि से होता है अतः देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं | 24 January 2025 शुक्रवार को बुध लगभग शाम को 5:25 पे मकर राशि में प्रवेश करेंगे | बुध के राशि परिवर्तन का 12 राशि वालो के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ेगा कुछ के जीवन में शुभता बढ़ेगी और कुछ के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | इस लेख में हम जानेंगे की किन राशि वालो को विशेष लाभ मिलेगा और किनको सतर्क रहने की जरुरत रहेगी | आगे बढ़ने से पहले जान लीजिये की मकर राशि में बुध सम रहते हैं | Budh Gochar Makar Rashi Mai Budh grah ka makar rashi mai gochar ka rashifal Read in english about when mercury will enter in capricorn आइये जानते ह...
Daridrata nivaran upaay in hindi kaise door kare ghar ki daridrata, Deepak se door kare daridrata, जानिए दरिद्रता दूर करने के प्रभावशाली टोटके और उपाय.
दरिद्रता से बड़ा कोई श्राप नहीं होता है , ऐसा व्यक्ति और परिवार जो भुगतता है वो सिर्फ वही जान सकता है. दरिद्रता से व्यक्तिगत जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है, सामाजिक जीवन भी नष्ट हो जाता है. जीवन नरक जैसा लगने लगता है. दरिद्रता से निकलना अति आवश्यक है, अगर कोई इससे निकल नहीं निकल पाता तो अवसाद से ग्रस्त हो जाता है और जीवन ज्यादा ख़राब हो जाता है जिसका परिणाम पुरे परिवार को भोगना होता है.
Ghar Ki Daridrata Dur Karne Ke Jyotishiy Upaay |
- अगर दरिद्रता से परेशान है आप तो पढ़िए ये ज्योतिषीय लेख.
- जानिए दरिद्रता नाश के कुछ सरल उपाय.
- जानिए कैसे हम भाग्य को जगा सकते हैं.
- जानिए कैसे सफलता के रास्ते खोले जा सकते हैं.
जानिए कुछ ख़ास प्रयोग दरिद्रता नाश के लिए :
- घर से दरिद्र को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है घर को और घर के आस पास को साफ़ रखना. इससे लक्ष्मी आने की संभावनाए बढ़ने लगती है.
- घर के मंदिर में रोज धुप दीप और भोग लग्न चाहिए और फिर उस भोग को परिवार के सभी लोग मिल के खा ले, इससे परिवार में सौभाग्य आता है.
- अगर घर T पॉइंट में हो तो वास्तु के हिसाब से ये समस्या लाता है, ऐसे में बागुआ मिरर लगा के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.
- रोज नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते डालके स्नान करे, इससे भी दरिद्रता दूर होती है और सौभाग्य आता है.
- सप्ताह में एक बार और पूर्णिमा, अमावस्या को गंगा जल का छिडकाव करे पुरे घर में और घर के सदस्यों पर भी.
- सौभाग्य जगाने के लिए गले में सिद्ध बीस यन्त्र बनवाके और पूजा करवा के अच्छे महुरत में धारण करे, इससे भी बहुत लाभ होता है.
- सप्ताह में एक बार घर में नमक के पानी से पोछा जरुर लगाएं.
- घर में अगर रंग रोगन बिगड़ गया होतो फिर से रंगों को लगाए इससे भी दरिद्रता दूर होगी.
- रोज किसी भी मंदिर में जाने का नियम बनाए और वहां पर एक दीपक कपूर और लौंग का लगाए और दरिद्रता नाश के लिए प्रार्थना करे. और पढ़िएकुछ प्रभावशाली टोटके सफलता के लिए|
- घर में जब भी पूजा करे तो आसन पर बैठ कर ही करे, इससे शुभता आती है.
- कही पर लक्ष्मी हवन हो रहा हो तो वहां से थोड़ी हवन की भभूत लाके पोटली बना के तिजोरी में रखे, इससे दरिद्र नाश होगा.
- घर में कभी की किसी प्रकार का कलह न होने दे नहीं तो लक्ष्मी रूठ जाती है.पढ़िएदेवी मंत्रो से दूर करे दुर्भाग्य|
Daridrata nivaran upaay in hindi, kaise door kare ghar ki daridrata, Ways to remove poverty through astrology, Deepak se door kare daridrata, जानिए दरिद्रता दूर करने के प्रभावशाली टोटके और उपाय.
Comments
Post a Comment