Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
Daridrata nivaran upaay in hindi kaise door kare ghar ki daridrata, Deepak se door kare daridrata, जानिए दरिद्रता दूर करने के प्रभावशाली टोटके और उपाय.
दरिद्रता से बड़ा कोई श्राप नहीं होता है , ऐसा व्यक्ति और परिवार जो भुगतता है वो सिर्फ वही जान सकता है. दरिद्रता से व्यक्तिगत जीवन बुरी तरह से प्रभावित होता है, सामाजिक जीवन भी नष्ट हो जाता है. जीवन नरक जैसा लगने लगता है. दरिद्रता से निकलना अति आवश्यक है, अगर कोई इससे निकल नहीं निकल पाता तो अवसाद से ग्रस्त हो जाता है और जीवन ज्यादा ख़राब हो जाता है जिसका परिणाम पुरे परिवार को भोगना होता है.
Ghar Ki Daridrata Dur Karne Ke Jyotishiy Upaay |
- अगर दरिद्रता से परेशान है आप तो पढ़िए ये ज्योतिषीय लेख.
- जानिए दरिद्रता नाश के कुछ सरल उपाय.
- जानिए कैसे हम भाग्य को जगा सकते हैं.
- जानिए कैसे सफलता के रास्ते खोले जा सकते हैं.
जानिए कुछ ख़ास प्रयोग दरिद्रता नाश के लिए :
- घर से दरिद्र को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होता है घर को और घर के आस पास को साफ़ रखना. इससे लक्ष्मी आने की संभावनाए बढ़ने लगती है.
- घर के मंदिर में रोज धुप दीप और भोग लग्न चाहिए और फिर उस भोग को परिवार के सभी लोग मिल के खा ले, इससे परिवार में सौभाग्य आता है.
- अगर घर T पॉइंट में हो तो वास्तु के हिसाब से ये समस्या लाता है, ऐसे में बागुआ मिरर लगा के वास्तु दोष को दूर किया जा सकता है.
- रोज नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते डालके स्नान करे, इससे भी दरिद्रता दूर होती है और सौभाग्य आता है.
- सप्ताह में एक बार और पूर्णिमा, अमावस्या को गंगा जल का छिडकाव करे पुरे घर में और घर के सदस्यों पर भी.
- सौभाग्य जगाने के लिए गले में सिद्ध बीस यन्त्र बनवाके और पूजा करवा के अच्छे महुरत में धारण करे, इससे भी बहुत लाभ होता है.
- सप्ताह में एक बार घर में नमक के पानी से पोछा जरुर लगाएं.
- घर में अगर रंग रोगन बिगड़ गया होतो फिर से रंगों को लगाए इससे भी दरिद्रता दूर होगी.
- रोज किसी भी मंदिर में जाने का नियम बनाए और वहां पर एक दीपक कपूर और लौंग का लगाए और दरिद्रता नाश के लिए प्रार्थना करे. और पढ़िएकुछ प्रभावशाली टोटके सफलता के लिए|
- घर में जब भी पूजा करे तो आसन पर बैठ कर ही करे, इससे शुभता आती है.
- कही पर लक्ष्मी हवन हो रहा हो तो वहां से थोड़ी हवन की भभूत लाके पोटली बना के तिजोरी में रखे, इससे दरिद्र नाश होगा.
- घर में कभी की किसी प्रकार का कलह न होने दे नहीं तो लक्ष्मी रूठ जाती है.पढ़िएदेवी मंत्रो से दूर करे दुर्भाग्य|
Daridrata nivaran upaay in hindi, kaise door kare ghar ki daridrata, Ways to remove poverty through astrology, Deepak se door kare daridrata, जानिए दरिद्रता दूर करने के प्रभावशाली टोटके और उपाय.
Comments
Post a Comment