2024 में सोमवती अमावस कब है?, सोमवती अमावस्या को क्या करना चाहिए?, सोमवती अमावस्या का महत्व क्या है?, ज्योतिष उपाय सफल जीवन के लिए, अमावस्या के लिए मंत्र. भारत मे साधारणतः ये देखा जाता है की सोमवती अमावस्या को लोग पवित्र नदियों मे स्नान करते है, विशेष पूजा पाठ करते है , दान करते है. 30 December 2024 को है "सोमवती अमावस्या" जब कुंडली में मौजूद चन्द्र दोष और पितृ दोष से छुटकारे के लिए विशेष पूजन किया जा सकता है | अमावस्या तिथि ३० दिसम्बर को तडके लगभग 4:03 बजे शुरू होगी और ३१ दिसम्बर को तडके लगभग 03:57 तक रहेगी जिससे अमावस्या की रात्री ३० की होगी | Somwati Amavasya Ka Mahattwa In Hindi आइये समझते है सोमवती अमावस्या को: जब अमावस सोमवार को आती है तब उसे सोमवती अमावस कहते हैं. ये भगवान् शिव के पूजा का विशेष दिन माना जाता है, पितरो के पूजन के लिए भी शुभ दिन है साथ ही चन्द्र देव के पूजन के लिए भी शक्तिशाली दिन माना जाता है ज्योतिष के अनुसार. Watch Video Here महाभारत मे भीष्म पितामह ने युधिस्ठिर को भी सोमवती अमावस्या के महत्त्व के बारे...
धन लाभ हेतु घंटाकर्ण मंत्र, धन की समस्या हेतु चमत्कारी मंत्र, जीवन में धन को आकर्षित करने हेतु मंत्र.
घंटाकर्ण महावीर के अनेको मंत्र हैं जो की बहुत प्रसिद्ध है और प्रभावशाली भी हैं. ऐसा माना जाता है की घंटाकर्ण महावीर जी अपने भक्तो को बुरी शक्तियों से बचाते हैं और सफलता के रास्ते खोल देते हैं.
घंटाकर्ण जी के भक्तो के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता है.
घंटाकर्ण जी के भक्तो के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता है.
Dhan Laabh Hetu Ghantakarn Mantra |
अगर किसी को धन की अत्यधिक कमी हो तो यहाँ पर एक ख़ास मंत्र दिया जा रहा है घंटाकर्ण जी का, इस मंत्र का लगातार जप व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में मदद करता है. स्वास्थ्य सम्पन्नता लाता है.
ये मंत्र जातक को गरीबी से बचाता है, आय के स्त्रोत खोलता है जिससे की व्यक्ति सफल जीवन जी सके.
ये मंत्र सम्पन्नता को आकर्षित करता है.
ये मंत्र जीवन में खुशियाँ लाता है.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास बाते घंटाकर्ण मंत्र को जपने के लिए:
- इसे कमलगट्टे की माला में जपे धन लाभ हेतु.
- इस मन्त्र का जप उत्तर दिशा की और मूंह करके करे.
- जप करने के समय आसन होना चाहिए.
- जप से पहले घंटाकर्ण जी के मूर्ती या फोटो के आगे धुप, दीप भोग लगाना चाहिए.
आइये अब जानते हैं घंटाकर्ण जी के मंत्र को:
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं क्रौं ओम घंटाकर्ण महावीर ! लक्ष्मीम पूरय पूरय , सुख सौभाग्यं कुरु कुरु स्वाहा ||
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Money problem solution through Ghantakarn Spell
धन लाभ हेतु घंटाकर्ण मंत्र, धन की समस्या हेतु चमत्कारी मंत्र, जीवन में धन को आकर्षित करने हेतु मंत्र.
Comments
Post a Comment