Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
धन लाभ हेतु घंटाकर्ण मंत्र, धन की समस्या हेतु चमत्कारी मंत्र, जीवन में धन को आकर्षित करने हेतु मंत्र.
घंटाकर्ण महावीर के अनेको मंत्र हैं जो की बहुत प्रसिद्ध है और प्रभावशाली भी हैं. ऐसा माना जाता है की घंटाकर्ण महावीर जी अपने भक्तो को बुरी शक्तियों से बचाते हैं और सफलता के रास्ते खोल देते हैं.
घंटाकर्ण जी के भक्तो के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता है.
घंटाकर्ण जी के भक्तो के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता है.
![]() |
Dhan Laabh Hetu Ghantakarn Mantra |
अगर किसी को धन की अत्यधिक कमी हो तो यहाँ पर एक ख़ास मंत्र दिया जा रहा है घंटाकर्ण जी का, इस मंत्र का लगातार जप व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने में मदद करता है. स्वास्थ्य सम्पन्नता लाता है.
ये मंत्र जातक को गरीबी से बचाता है, आय के स्त्रोत खोलता है जिससे की व्यक्ति सफल जीवन जी सके.
ये मंत्र सम्पन्नता को आकर्षित करता है.
ये मंत्र जीवन में खुशियाँ लाता है.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास बाते घंटाकर्ण मंत्र को जपने के लिए:
- इसे कमलगट्टे की माला में जपे धन लाभ हेतु.
- इस मन्त्र का जप उत्तर दिशा की और मूंह करके करे.
- जप करने के समय आसन होना चाहिए.
- जप से पहले घंटाकर्ण जी के मूर्ती या फोटो के आगे धुप, दीप भोग लगाना चाहिए.
आइये अब जानते हैं घंटाकर्ण जी के मंत्र को:
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं क्रौं ओम घंटाकर्ण महावीर ! लक्ष्मीम पूरय पूरय , सुख सौभाग्यं कुरु कुरु स्वाहा ||
और सम्बंधित लेख पढ़े :
Money problem solution through Ghantakarn Spell
धन लाभ हेतु घंटाकर्ण मंत्र, धन की समस्या हेतु चमत्कारी मंत्र, जीवन में धन को आकर्षित करने हेतु मंत्र.
Comments
Post a Comment