विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को.
प्रेम के रिश्ते जीवन में बहुत ही अनोखे और महत्त्वपूर्ण होते हैं परन्तु ऐसे बहुत बार होता है की जिससे हम प्रेम करते हैं वो अचानक से दूर होने लगता है, अचानक से उसका मन दुसरे की तरफ खीचने लगता है, अचानक से वो रिश्तो को तोड़ने की कोशिश करने लगता है.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Se |
इस प्रकार के अनेक केस आते रहते हैं जिसमे एक प्रेमी इस बात से दुखी रहता है की दूसरा अचानक से दूर हो रहा है बिना किसी कारण के. काला जादू होने पर बचने के उपाय ज्योतिष में
आइये जानते है की रिश्तो में अचानक से दरार के क्या कारण हो सकते हैं?
रिश्तो में समस्या के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमे कुछ तो दीखते हैं पर कुछ दीखते नहीं हैं जैसे –- कई बार तो कुंडली में ग्रहों का साथ नहीं मिलने के कारण रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
- कई बार न समझी के कारण भी रिश्तो में दरार उत्पन्न हो जाती है.
- कई बार बुरी नजर के कारण भी लोगो के रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
- कई बार काले जादू के असर के कारण भी रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को.
आइये जानते हैं की क्या समाधान हो सकता है रिश्तो को बचाने के लिए ?
- अगर कुंडली में ग्रह साथ नहीं दे रहे हो तो ग्रह शांति, ग्रह से सम्बंधित दान आदि से फायदा ले सकते हैं.
- कई बार अच्छे और शुभ रत्नों को धारण करने से भी लाभ हो सकता है.
- अगर नजर दोष के कारण रिश्ते ख़राब हो रहे हो तो उसके लिए विधिवत उतारा करवाके लाभ लिया जा सकता है.
- अगर किसी ने काला जादू किया हो तो उसके लिए विधिवत उतारे और पूजन करना जरुरी होता है साथ ही कवच धारण करना होता है जिससे दुबारा उसका असर न हो.
आइये अब जानते हैं की काले जादू से रिश्तो को कैसे बचाया जा सकता है?
- अगर काले जादू के प्रभाव के कारण रिश्ते ख़राब हो रहे हो तो माँ काली के मंदीर में लगातार दीप दान करना चाहिए.
- ऐसे में दुर्गा कवच या काली कवच का पाठ लगातार करना चाहिए और माँ से प्रार्थना करना चाहिए बुरी शक्तियों से बचाने के लिए.
- ऐसे में भैरव पूजा से भी फायदा हो सकता है.
- अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेके विधिवत उतारा करना चाहिए और पूजाए करवाना चाहिए.
- जल्द से जल्द कवच धारण करना चाहिए.
अतः अपने रिश्तो को बचाने के लिए आप अच्छा कदम उठा सकते हैं, शक्तिशाली कदम उठा सकते हैं और अपने जीवन को खुशहाल कर सकते हैं.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को, how to protect love relationships from black magic?.
Comments
Post a Comment