Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को.
प्रेम के रिश्ते जीवन में बहुत ही अनोखे और महत्त्वपूर्ण होते हैं परन्तु ऐसे बहुत बार होता है की जिससे हम प्रेम करते हैं वो अचानक से दूर होने लगता है, अचानक से उसका मन दुसरे की तरफ खीचने लगता है, अचानक से वो रिश्तो को तोड़ने की कोशिश करने लगता है.
![]() |
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Se |
इस प्रकार के अनेक केस आते रहते हैं जिसमे एक प्रेमी इस बात से दुखी रहता है की दूसरा अचानक से दूर हो रहा है बिना किसी कारण के. काला जादू होने पर बचने के उपाय ज्योतिष में
आइये जानते है की रिश्तो में अचानक से दरार के क्या कारण हो सकते हैं?
रिश्तो में समस्या के बहुत से कारण हो सकते हैं जिनमे कुछ तो दीखते हैं पर कुछ दीखते नहीं हैं जैसे –- कई बार तो कुंडली में ग्रहों का साथ नहीं मिलने के कारण रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
- कई बार न समझी के कारण भी रिश्तो में दरार उत्पन्न हो जाती है.
- कई बार बुरी नजर के कारण भी लोगो के रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
- कई बार काले जादू के असर के कारण भी रिश्ते ख़राब हो जाते हैं.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को.
आइये जानते हैं की क्या समाधान हो सकता है रिश्तो को बचाने के लिए ?
- अगर कुंडली में ग्रह साथ नहीं दे रहे हो तो ग्रह शांति, ग्रह से सम्बंधित दान आदि से फायदा ले सकते हैं.
- कई बार अच्छे और शुभ रत्नों को धारण करने से भी लाभ हो सकता है.
- अगर नजर दोष के कारण रिश्ते ख़राब हो रहे हो तो उसके लिए विधिवत उतारा करवाके लाभ लिया जा सकता है.
- अगर किसी ने काला जादू किया हो तो उसके लिए विधिवत उतारे और पूजन करना जरुरी होता है साथ ही कवच धारण करना होता है जिससे दुबारा उसका असर न हो.
आइये अब जानते हैं की काले जादू से रिश्तो को कैसे बचाया जा सकता है?
- अगर काले जादू के प्रभाव के कारण रिश्ते ख़राब हो रहे हो तो माँ काली के मंदीर में लगातार दीप दान करना चाहिए.
- ऐसे में दुर्गा कवच या काली कवच का पाठ लगातार करना चाहिए और माँ से प्रार्थना करना चाहिए बुरी शक्तियों से बचाने के लिए.
- ऐसे में भैरव पूजा से भी फायदा हो सकता है.
- अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेके विधिवत उतारा करना चाहिए और पूजाए करवाना चाहिए.
- जल्द से जल्द कवच धारण करना चाहिए.
अतः अपने रिश्तो को बचाने के लिए आप अच्छा कदम उठा सकते हैं, शक्तिशाली कदम उठा सकते हैं और अपने जीवन को खुशहाल कर सकते हैं.
Kaise Bachaaye Rishto Ko Kaale Jadu Ke Prabhav Se, क्या करे काले जादू से अपने प्रेमी को बचाने के लिए, कैसे सुरक्षित रखे लव लाइफ को, how to protect love relationships from black magic?.
Comments
Post a Comment