विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
कमजोर बुध का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए बुध की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है बुध कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
Kamjor Budh Ka Jivan Par Prabhav Aur Upaay Jyotish Me |
बुध एक ऐसा ग्रह है जो हमे क्षमता देता है किसी भी कार्य को दक्षता से करने का. अतः किसी भी व्यक्ति की बुद्धिमत्ता इस बात पर निर्भर करती है की कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कैसी है. कमजोर बुध जातक को मजबूर कर देता है की वो संघर्षमय जीवन जिए दूसरी तरफ मजबूत बुध जीवन को सफलता पूर्वक जीने के रास्ते खोल देता है.
शुभ बुध के कारण जातक किसी भी कार्य को आसानी से कर सकता है. बुध जातक को ये भी क्षमता देता है की किसी भी परिस्थिति का सामना बुद्धिमत्ता से कैसे करना है, कैसे किसी कार्य को आसानी से करना है, अतः शुभ बुध से जातक को एक आकर्षक व्यक्तित्त्व मिलता है.
बहुत से वक्ता, लेखक, नेताओं, खोजकर्ताओं के कुंडली में बुध का अच्छा प्रभाव दीखता है.
आइये देखते है की कैसे कमजोर बुध हमारे जीवन को प्रभावित करता है:
- कमजोर बुध के कारण व्यक्ति की बुद्धि प्रभावित होती है.
- इसके कारण जातक का दिमाग कमजोर हो सकता है.
- कमजोर बुध के कारण गले, हाथ, त्वचा में कमजोरी पाई जा सकती है.
- ये जीभ को भी प्रभावित करता है.
- ये जातक की चतुराई पर भी असर डालता है.
- कमजोर बुध के कारण जातक को व्यक्तिगत और कामकाजी जीवन में परेशानी होती है.
जानिए नवग्रहों के बीज मन्त्र के बारे में
कैसे बढ़ाए बुध की शक्ति को?
ज्योतिष के द्वारा बुध की शक्ति को कई प्रकार से बढ़ाया जा सकता है जैसे –- पन्ना रत्न धारण करके बुध की शक्ति को बढ़ा सकते हैं.
- वैदिक पूजाओ को करके भी इसकी कृपा पाई जा सकती है.
- कुछ तांत्रिक मंत्रो का जप और तांत्रिक पूजाओ से भी बुध को मजबूत कर सकते हैं.
- बुध यन्त्र को सिद्ध करके पूजा में स्थापित किया जा सकता है.
अगर बुध कमजोर है कुंडली में, अगर बुध साथ नहीं दे रहा है तो घबराने की जरुरत नहीं है, अच्छे और अनुभवी ज्योतिष से संपर्क करे और बनाए अपने जीवन को सफल.
बुध ज्योतिष के द्वारा अपने जीवन को सफल बनाये.
बुध की शक्ति से पायें तार्किक दिमाग.
समाज में पायें एक अलग पहचान.
ज्योतिष परामर्श के लिए यहाँ क्लिक करे
और सम्बंधित लेख पढ़े:
कमजोर ग्रह सूर्य के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह चन्द्रमा के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर ग्रह मंगल के प्रभाव और उपाय ज्योतिष में
कमजोर बुध का प्रभाव जीवन में, कैसे बढ़ाए बुध की शक्ति को , क्या नुक्सान होता है बुध कमजोर होने से ज्योतिष के हिसाब से, जानिए कुछ ख़ास उपाय अच्छे जीवन के लिए.
Comments
Post a Comment