Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
Kale jadu ko dur karne ke prachin tarike, kaise bach sakte hain kale jadu ke prayogo se, janiye kuch tarike.
आज के इस प्रतियोगी युग में लोग किसी भी हालत में अपने सपनो को पूरा करना चाहते हैं और इसके लिए वे सब तरह के हथकंडे अपनाते हैं. कुछ नकारात्मक विचारधारा से ग्रस्त लोग तो काला जादू करने से भी नहीं चूकते हैं.
![]() |
Kale Jadu Ko Dur Karne Ke Prachin Tarike |
कौन लोग प्रयोग करते हैं काले जादू का:
- कुछ लोग जो अवसाद ग्रस्त रहते हैं और फिर अचानक से जल्दी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, ऐसे लोग काले जादू के चक्कर में फंस जाते हैं.
- कुछ लालची लोग सांसारिक इच्छाओं को पूरा करने के लिए भी काले जादू का प्रयोग करने लगते है बिना ये जाने की इसका आगे का परिणाम क्या हो सकता है.
- कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें दुसरो की ख़ुशी सहन नहीं होती और वे उनको बर्बाद करने के लिए बुरी शक्तियों का सहारा लेते हैं.
- कुछ अपने प्रतिद्वंदियों को नीचा दिखाने के लिए भी गलत तरीको का सहारा लेते हैं. जानिएvyapar ko kaise bachaaye kaale jadu se
- कुछ लोग धन संपत्ति के लिए इतने पागल हो जाते हैं की वे इन्हें पाने के लिए काले जादू के तरीको का स्तेमाल करने लगते हैं.
आज के इस डिजिटल युग में भी देखा जाए तो लोग आज कल इन विद्याओं का स्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं क्यूंकि आज दुनिया में लालच बढ़ गया है, धैर्य घट गया है, अवसाद बढ़ता जा रहा है, जलन की भावना भी बढती जा रही है, लोग जल्दी से जल्दी सबकुछ पाना चाहते हैं.
बहुत सारे परिवार बुरी शक्तियों के स्तेमाल से नष्ट हो गए हैं, और बहुत से परिवार रोज काले जादू से परेशान हो रहे हैं. कई लोग इस दुनिया में गलत प्रयोगो को करने के कारण जान से भी हाथ धो बैठे हैं
कैसे जाने की काला जादू किया गया है?
- जब समस्याओं को दूर करने के सारे प्रयास विफल हो जाए और कोई रास्ते नजर नहीं आए तो हो सकता है की किसी ने गलत विद्या का प्रयोग किया हो.
- अगर किसी अच्छे व्यक्ति का दिमाग बांध जाए अर्थात वो अचानक से गलत निर्णय लेने लगे और अजीबोगरीब व्यवहार करने लगे तो हो सकता है की उसके ऊपर किसी नकारात्मक उर्जा का प्रभाव हो.
- अगर घर मे कहीं भी आग लगने लगे बार बार तो इसका अर्थ है की किसी ने काला जादू का प्रयोग किया है.
- अगर किसी के पास से कोई अजीबोगरीब गंध आने लगे लगातार तो इसका अर्थ है की उसके ऊपर किसी नकारात्मक उर्जा का प्रभाव है.
- कुछ लोगो को भयंकर आर्थिक नुक्सान भी होने लगता है काले जादू के कारण.
- कुछ लोगो ने मह्सू किया है की उनके घर में सामान अपने आप गायब होने लगते हैं.
- कुछ लोगो को अपने साथ या घर में साया महसूस भी होता है.
- घर में अचानक से कलह का माहोल उत्पन्न हो जाता है.
- काले जादू के प्रभाव से घर के सदस्यों को एक अनचाहा डर घेर लेता है.
- घर के सदस्यों को या मुख्या कमाने वाले को गंभीर रोग हो सकता है काले जादू के कारण.
- घर के सदस्यों के साथ दुर्घटनाएं होने लगती है लगातार.
इसमें एक बात और ध्यान रखने की है की अगर शुरुआत में ही काले जादू से बचाव के उपाय नहीं किये गए तो समय के साथ इसके प्रभाव और बढ़ जाते हैं और फिर उभरना बहुत मुश्किल हो जाता है. अतः देर करने की बजाय इससे बचने के लिए तुरंत ज्योतिष से या अच्छे जानकार से संपर्क करना चाहिए.
Kaala jadu kaise khatm kare
Kaala jadu kaise khatm kare
आइये अब जानते हैं की प्राचीन काल से काले जादू से बचने के लिए कौन कौन से तरीको का प्रयोग किया जाता रहा है:
- तांत्रिको से संपर्क करके अघोर विद्या का प्रयोग करके भी काले जादू से बचा जा सकता है.
- घर में या फिर फैक्ट्री, दूकान आदि में सिद्ध महाकाली यन्त्र को स्थापित करके भी काले जादू से बचा जा सकता है.
- सिद्ध भैरव यन्त्र भी काले जादू से बचने का एक अच्छा तरीका है.
- प्राचीन काल से लोग कुछ तबिजो का भी प्रयोग करते आ रहे हैं जो की बुरी शक्तियों से हमे बचाती है.
- प्राचीन काल से लोग रोज अपने घर और वास्तु में पवित्र जल छिड़कते है जिससे नकारात्मक ऊर्जा का असर ख़त्म हो जाता है.
- कुछ लोग सिद्ध भभूत का प्रयोग भी करते हैं काले जादू से बचने के लिए.
- कुछ ऐसे बचाव के मंत्र भी जिनके जपने से सुरक्षा कवच बन जाता है.
- कुछ उतारे भी होते हैं जो की अमावस्या, पूर्णिमा को किया जाते हैं बुरी शक्तियों से बचने के लिए.
अतः पहले ज्योतिष से संपर्क करे और जाने की आप किस कारण से परेशान है और फिर उसके उपाय करे.
Kale jadu ko dur karne ke prachin tarike, kaise bach sakte hain kale jadu ke prayogo se,Ancient powerful remedies of black magic,janiye kuch tarike.
Comments
Post a Comment