Budh ka makar rashi mai gochar kab hoga february 2025, बुध के मकर राशि में प्रवेश का राशिफल, बुध के राशी परिवर्तन का क्या असर होगा 12 राशियों पर, mercury transit in capricorn predictions | Budh Gochar Makar Rashi Mai January 2025: बुध को वैदिक ज्योतिष में राजकुमार का दर्जा प्राप्त हैं और बुध ग्रह का सम्बन्ध व्यापार, वाणिज्य, दिमागी शक्ति, बैंकिंग, तर्क आदि से होता है अतः देश और दुनिया में बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं | 24 January 2025 शुक्रवार को बुध लगभग शाम को 5:25 पे मकर राशि में प्रवेश करेंगे | बुध के राशि परिवर्तन का 12 राशि वालो के जीवन में बहुत प्रभाव पड़ेगा कुछ के जीवन में शुभता बढ़ेगी और कुछ के जीवन में चुनौतियाँ बढेंगी | इस लेख में हम जानेंगे की किन राशि वालो को विशेष लाभ मिलेगा और किनको सतर्क रहने की जरुरत रहेगी | आगे बढ़ने से पहले जान लीजिये की मकर राशि में बुध सम रहते हैं | Budh Gochar Makar Rashi Mai Budh grah ka makar rashi mai gochar ka rashifal Read in english about when mercury will enter in capricorn आइये जानते ह...
अंक ज्योतिष के हिसाब से २०१८ कैसे रहेगा, किस ग्रह का प्रभाव अधिक रहेगा नए साल पर, २०१८ को सफल बनाने के लिए ज्योतिष सलाह.
2018 ank jyotish |
२०१८ का जब टोटल करेनेगे तो 2 अंक मिलेगा.
2+0+1+8= 11=2
अंक 2 का सम्बन्ध चन्द्रमा से है अतः इस नए साल पर चन्द्रमा का असर ज्यादा नजर आएगा अंक ज्योतिष के हिसाब से.
चन्द्रमा का सम्बन्ध दया से है, चंचलता से है, अस्थिरता से है, भावना से है, सपनो से है, यात्रा आदि से है. तो अगर आप २०१८ के बारे में जानना चाहते हैं तो अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखे, सपनो पर ध्यान रखे. इस साल जिन लोगो का अंक 2 हैं उनको अपने जीवन में बहुत बदलाव नजर आ सकते हैं अंक ज्योतिष के हिसाब से.
इस साल दुनिया भर में भावनात्मक सफलताओं और विशाल परिवर्तन देखने को मिलेंगे. जो जगह समुद्र तटो, नदी आदि के पास है वहाँ पर भी काफी बदलाव नजर आ सकते हैं.
क्या आप जानते हैं की अंक 2 के मित्र अंक कौन से हैं:
तीन अंक मित्र है अंक 2 के – 2, 6 और 4.
आइये अब और जानते हैं २०१८ के बारे में :
- हमे २०१८ में फ़रवरी, अप्रैल और जून के महीने में काफी बदलाव नजर आ सकते हैं दुनिया में.
- जिन लोगो का नाम का पहला अक्षर B, K या R है उनके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है 2018 में.
- समुद्र तटीय शहरों, नदी तटीय जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
- कई जगहों पर बाढ़ के कारण ज्यादा तबाही भी हो सकती है.
- जिन लोगो का भाग्यांक 2, 6 और 4 है उनको जीवन में काफी अच्छे बदलाव मिल सकते हैं नए साल में. परन्तु अत्यधिक व्यस्तता के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी.
- अपने विचारों पर भी नियंत्रण रखे अन्यथा सही समय पर कार्य करने में परेशानी हो सकती है.
- ये साल कवी, कलाकारों, लेखको, वक्ताओं आदि के लिए शुभ रहेगा क्यूंकि चन्द्रमा के बल के कारण ये अच्छी कल्पना करके अपना हुनर दिखा पायेंगे.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा की स्थति अच्छी है तो इसमें कोई शक नहीं की 2018 आपके लिए जबरदस्त बदलाव ला सकता है.
- इस साल खर्चे भी बढ़ सकते हैं अतः समझदारी से काम ले अन्यथा आर्थिक परेशानी आ सकती है.
- ये साल प्रेम के लिए भी काफी शुभ रहेगा. प्रेमी लोग अपने साथी के साथ इस साल काफी अच्छा समय व्यतीत कर पायेंगे.
- अगर आपका सम्बन्ध 2, ११, ४, ६, २० अंको से है और आप कुंवारे हैं तो आपको इस साल जीवन साथी मिल सकता है और आप अपना ड्रीम लाइफ जी सकते हैं.
- जिनके कुंडली में चन्द्रमा शुभ है वे लोग इस साल यात्राओं का मजा भी ले सकते हैं.
- इस साल के लिए शुभ रंग है सफ़ेद अंक ज्योतिष के हिसाब से.
- इस साल के लिए शुभ दिशा है उत्तर-पश्चिम.
- 2018 के लिए धातु है चाँदी.
आइये जानते हैं २०१८ को सफल बनाने के लिए कुछ सलाह:
- इस साल अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखे अन्यथा पेट सम्बंधित रोग से परेशान हो सकते हैं, इसी के साथ हेजा और अन्य जल सम्बंधित रोग परेशान कर सकते हैं.
- मानसिक अस्थिरता को नियंत्रित करने के लिए रोजाना ध्यान करे.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा खराब हो तो ज्योतिष से संपर्क करके उपाय करवाएं.
- रोज देवी का आशीर्वाद ले और महिलाओं का भी आशीर्वाद ले.
और सम्बंधित लेख पढ़े अंक ज्योतिष के :
अंक ज्योतिष के हिसाब से २०१८ कैसे रहेगा, किस ग्रह का प्रभाव अधिक रहेगा नए साल पर, २०१८ को सफल बनाने के लिए ज्योतिष सलाह.
Comments
Post a Comment