Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
अंक ज्योतिष के हिसाब से २०१८ कैसे रहेगा, किस ग्रह का प्रभाव अधिक रहेगा नए साल पर, २०१८ को सफल बनाने के लिए ज्योतिष सलाह.
2018 ank jyotish |
२०१८ का जब टोटल करेनेगे तो 2 अंक मिलेगा.
2+0+1+8= 11=2
अंक 2 का सम्बन्ध चन्द्रमा से है अतः इस नए साल पर चन्द्रमा का असर ज्यादा नजर आएगा अंक ज्योतिष के हिसाब से.
चन्द्रमा का सम्बन्ध दया से है, चंचलता से है, अस्थिरता से है, भावना से है, सपनो से है, यात्रा आदि से है. तो अगर आप २०१८ के बारे में जानना चाहते हैं तो अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखे, सपनो पर ध्यान रखे. इस साल जिन लोगो का अंक 2 हैं उनको अपने जीवन में बहुत बदलाव नजर आ सकते हैं अंक ज्योतिष के हिसाब से.
इस साल दुनिया भर में भावनात्मक सफलताओं और विशाल परिवर्तन देखने को मिलेंगे. जो जगह समुद्र तटो, नदी आदि के पास है वहाँ पर भी काफी बदलाव नजर आ सकते हैं.
क्या आप जानते हैं की अंक 2 के मित्र अंक कौन से हैं:
तीन अंक मित्र है अंक 2 के – 2, 6 और 4.
आइये अब और जानते हैं २०१८ के बारे में :
- हमे २०१८ में फ़रवरी, अप्रैल और जून के महीने में काफी बदलाव नजर आ सकते हैं दुनिया में.
- जिन लोगो का नाम का पहला अक्षर B, K या R है उनके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकता है 2018 में.
- समुद्र तटीय शहरों, नदी तटीय जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
- कई जगहों पर बाढ़ के कारण ज्यादा तबाही भी हो सकती है.
- जिन लोगो का भाग्यांक 2, 6 और 4 है उनको जीवन में काफी अच्छे बदलाव मिल सकते हैं नए साल में. परन्तु अत्यधिक व्यस्तता के कारण पारिवारिक जीवन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी.
- अपने विचारों पर भी नियंत्रण रखे अन्यथा सही समय पर कार्य करने में परेशानी हो सकती है.
- ये साल कवी, कलाकारों, लेखको, वक्ताओं आदि के लिए शुभ रहेगा क्यूंकि चन्द्रमा के बल के कारण ये अच्छी कल्पना करके अपना हुनर दिखा पायेंगे.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा की स्थति अच्छी है तो इसमें कोई शक नहीं की 2018 आपके लिए जबरदस्त बदलाव ला सकता है.
- इस साल खर्चे भी बढ़ सकते हैं अतः समझदारी से काम ले अन्यथा आर्थिक परेशानी आ सकती है.
- ये साल प्रेम के लिए भी काफी शुभ रहेगा. प्रेमी लोग अपने साथी के साथ इस साल काफी अच्छा समय व्यतीत कर पायेंगे.
- अगर आपका सम्बन्ध 2, ११, ४, ६, २० अंको से है और आप कुंवारे हैं तो आपको इस साल जीवन साथी मिल सकता है और आप अपना ड्रीम लाइफ जी सकते हैं.
- जिनके कुंडली में चन्द्रमा शुभ है वे लोग इस साल यात्राओं का मजा भी ले सकते हैं.
- इस साल के लिए शुभ रंग है सफ़ेद अंक ज्योतिष के हिसाब से.
- इस साल के लिए शुभ दिशा है उत्तर-पश्चिम.
- 2018 के लिए धातु है चाँदी.
आइये जानते हैं २०१८ को सफल बनाने के लिए कुछ सलाह:
- इस साल अपने खान पान पर विशेष ध्यान रखे अन्यथा पेट सम्बंधित रोग से परेशान हो सकते हैं, इसी के साथ हेजा और अन्य जल सम्बंधित रोग परेशान कर सकते हैं.
- मानसिक अस्थिरता को नियंत्रित करने के लिए रोजाना ध्यान करे.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा खराब हो तो ज्योतिष से संपर्क करके उपाय करवाएं.
- रोज देवी का आशीर्वाद ले और महिलाओं का भी आशीर्वाद ले.
और सम्बंधित लेख पढ़े अंक ज्योतिष के :
अंक ज्योतिष के हिसाब से २०१८ कैसे रहेगा, किस ग्रह का प्रभाव अधिक रहेगा नए साल पर, २०१८ को सफल बनाने के लिए ज्योतिष सलाह.
Comments
Post a Comment