Vakri Budh November 2024, वक्री बुध का क्या प्रभाव होगा 12 राशियों पर, बुध की उलटी चाल से किनको रहना होगा सावधान ?, किनकी बदलेगी किस्मत ?, Reverse movement of Mercury Impacts on 12 zodias. हिन्दू पंचांग के अनुसार ग्रहों के राजकुमार बुध 26 नवंबर 2024 को वृश्चिक राशि में वक्री होंगे और 16 दिसंबर 2024 तक वक्री अवस्था में रहेंगे। वक्री बुध के कारण बहुत से लोगो को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और कुछ लोगो को काफी लाभ होने वाला है | Vakri Budh November 2024: बुध ग्रह का सम्बन्ध बुद्धि, तर्क, संवाद, गणित, चतुरता, व्यापार, मित्र आदि से होता है इसी कारण जब भी गोचर कुंडली में बुध की चाल बदलती है या फिर राशि बदलती है तो इसका असर हमे सभी तरफ देखने को मिलता है | Vrischik Rashi Mai Vakri Budh Ka 12 Rashiyo Par Prabhav आइये जानते हैं वृश्चिक राशि में जब बुध वक्री होंगे तो 12 राशियों पर क्या प्रभाव होगा ? मेष राशिफल : 26 नवंबर 2024 को वृश्चिक राशि में बुध के वक्री होने पर मेष राशि के लोगो को अपने सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरुरत होगी साथ ही जीवनसाथी के साथ भी मन मुटाव संभव है, आपको अ
Bhoot Chadhe Hone Ka Kya Matlab Hota Hai, Bhoot Badha Hone Ka Kya Matlab Hota Hai, भूत चढ़े होने के लक्षण क्या हो सकते हैं, कैसे बचा सकते हैं अपने आपको उपरी बाधा से.
Bhoot Badha Hone Ka Kya Matlab Hota Hai |
क्या होता है भूत चढ़ा होना?
जब किसी व्यक्ति स्त्री या पुरुष में किसी दुसरे की आत्मा अधिकार कर लेती है तो इस अवस्था को भूत चढ़ा होना कहा जाता है. इस अवस्था में व्यक्ति कुछ अजीब तरीके से व्यवहार करने लगता है, असामान्य व्यवहार करने लगता है.
कुछ लोग ऐसे लोगो को पागल कहने लगते हैं, कुछ लोग इन्हें पिशाचग्रस्त कहने लगते हैं आदि. कुछ लोग डाक्टरों के चक्कर लगाते रहते हैं, कुछ लोग पागलखाने में ही जीवन बिताने लगते हैं परन्तु सही बात तो ये है की ऐसे लोग किसी डाक्टरों से ठीक नहीं होते हैं. भूत ग्रस्त लोगो को सिर्फ तांत्रिक या फिर आध्यात्मिक चिकित्सक ही ठीक कर पाते हैं.
कुछ लोग भूतो पर भरोसा नहीं करते हैं परन्तु बहुत से धर्मो में भूत पिशाच के अस्तित्तव को स्वीकार किया गया है जैसे हिन्दू धर्म में, इस्लाम धर्म में, इसाई धर्म में, अफ्रीका में आदि. यही नहीं 1969 में National Institute of Mental Health ने भी भूत चढ़े होने के केसेस की पुष्टि की थी जिसकी जानकारी विकिपेडिया( https://en.wikipedia.org/wiki/Spirit_possession) में मौजूद है.
मान्यताओं के अनुसार ऐसी बहुत सी अलग अलग प्रकार के ऊर्जा है जो की मानव शारीर पर अधिकार करके इस संसार को भोगना चाहते हैं जैसे की भूत, पिशाच, यक्ष, गंधर्व एलियंस आदि.
आइये जानते हैं की भूत ग्रस्त व्यक्ति के लक्षण क्या हो सकते हैं?
- ऐसे व्यक्ति की आँखे लाल रह सकती है, आँखों में लगातार बदलाव हो सकता है, आँखे अन्दर या बाहर की और खिंची दिख सकती है.
- शारीर के त्वचा पर चकते नजर आ आ सकते हैं अगर किसी को भूत बाधा हो तो.
- पुरे शारीर में कुछ अजीब तरह का दर्द रह सकता है.
- भूत ग्रस्त व्यक्ति के शारीर से अजीबोगरीब गंध आ सकती है.
- ऐसे व्यक्ति के व्यवहार में असामान्य बदलाव दिख सकता है.
- भूत ग्रस्त व्यक्ति असामान्य तरीके से खाने लगता है.
- उनके सोने और खाने का तरीका भी बदल सकता है.
- ऐसे लोग धार्मिक जगहों में जाने से कतराने लगते है जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि.
- इनके आवाज में भी बदलाव महसूस हो सकता है.
- ऐसे व्यक्ति को किसी के न होने पर भी आवाजे सुनाई दे सकती है.
- किसी के होने का अहसास हमेशा होता रह सकता है.
- भूत ग्रस्त व्यक्ति कभी भी खुद पर या आस पास वालो पर आक्रमण कर सकता है. ऐसे व्यक्ति कभी बाल भी खींच सकते हैं, कभी काट सकते हैं आदि.
- इनके अन्दर आत्महत्या करने की प्रकृति भी नजर आ सकती है.
- ऐसे लोग नहाने से भी बचने लगते हैं.
- भूत ग्रस्त व्यक्ति में कभी कभी कामुकता भी बढ़ी हुई नजर आ सकती है या फिर बिलकुल लुप्त हो जाती है.
नोट: चिकित्सा विज्ञान के लोग ऐसे लोगो को बिमारी जानके मनोचिकित्सक को दिखाने के लिए कहते हैं परन्तु अगर कोई व्यक्ति सही में भूत ग्रस्त हो तो उस पर कोई दवा असर नहीं कर पाती है. दुविधा ये भी है की ये पहचानना भी कभी कभी मुश्किल होता है की व्यक्ति भूत ग्रस्त है या फिर उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा है. अतः ऐसे में डॉक्टर के साथ साथ अध्यात्मिक चिकित्सक से भी संपर्क करना चाहिए.
आइये अब जानते हैं की ऐसी कौन सी जगह है जहाँ भूत ग्रस्त रोगियों का इलाज होता है मान्यता के अनुसार:
अगर कोई व्यक्ति वास्तव में भूत ग्रस्त हो तो उसके निवारण के लिए अनुभवी तंत्रीक, ज्योतिष से संपर्क करना चाहिए नहीं तो ऐसी जगहों में भी जा सकते हैं जहाँ पर इनका निवारण होता है. यहाँ पाठको के जानकारी के लिए उनमें से कुछ जगहों की जानकारी दी जा रही है.
- अगर उपरी बाधा परेशान कर रही हो तो मेहदी पुर बालाजी जाके पुजारी जी से सलाह करना चाहिए.
- मध्यप्रदेश में जावरा में हुसैन टेकरी है, यहाँ पर दरगाहे हैं जहाँ पर भूत निकाले जाते हैं. यहाँ भी जा सकते हैं.
- गुजरात में हज़रात सैयद अली मीरा दातार दरगाह है जहाँ पर लोग भूत पिशाच से मुक्ति पाते हैं.
- गुजरात में ही श्री कष्ट भंजन देव हनुमानजी का मंदिर है, यहाँ भी लोग भूत कष्ट से मुक्ति पाते हैं.
- मध्य प्रदेश के बेतुल के पास चिचोली के पास मलाजपुर में देवजी महाराज का मंदिर है यहाँ पर भी लोग भूत बाधा से मुक्ति पाते हैं.
- गंगापुर में दत्तात्रेय जी का मंदिर है, यहाँ पर भी लोग अपने कष्टों से मुक्ति पाते हैं.
- दिल्ली के निजामुद्दीन दरगाह में भी भूत बाधा से मुक्ति मिलती है.
- बिहार में हरसू भ्रम मंदिर में भी लोग उपरी बढ़ा से मुक्ति के लिए जाते हैं.
- मध्य प्रदेश में आगर , मालवा में भी बहुत सी दरगाहे हैं जहाँ पर विशेषकर दशहेरे पर लोग भूत बाधा से मुक्त हो पाते हैं.
आइये ज्योतिष के माध्यम से कुछ घरेलु उपाय जानते हैं भूत बाधा से छुटकारे के लिए:
अगर आपको इन सब विषयो का ज्ञान न हो तो किसी अध्यात्मिक चिकित्सक के निर्देशन में ही इन उपायों को करे अन्यथा समस्याए भी हो सकती है.
- अगर कोई भूत बाधा से ग्रस्त हो तो उसे आप लहसून की माला पहना के रख सकते हैं, इससे भी आराम मिलता है.
- भूत बाधा ग्रस्त व्यक्ति को रोज लोबान की धुनी देना भी लाभदायक रहता है.
- रोगी के ऊपर रोज पवित्र जल का छिड़काव करना लाभ देता है.
- रोगी को किसी हनुमान मंदिर में ले जाए और वाहन पर झाड़ा लगवा के ताबीज पहना डे.
- रोज जल में तुलसी की पत्तियां डालके नहायें.
- इण उपायों के साथ सर्वारिष्ट निवारण पूजा भी लाभदायक होती है.
- कुछ कवच भी होते हैं जो की ज्योतिष से सलाह करके मंगवा सकते हैं.
- ऐसे कुछ उतारे भी होते हैं जो की घर पर किये जा सकते है, ज्योतिष या अध्यात्मिक चिकित्सक से परामर्श करके वो उतारे भी करे.
अतः अगर कोई असामान्य व्यवहार कर रहा है तो डॉक्टर के साथ साथ ज्योतिष या अध्यात्मिक चिकित्सक से भी जरुर संपर्क करे.
किसी के भी असामान्य व्यवहार को नजरंदाज न करे, ये बिमारी भी हो सकती है या फिर भूत बाधा भी हो सकती है.
ज्योतिष मार्गदर्शन के लिए यहाँ क्लिक करे :
ज्योतिष मार्गदर्शन के लिए यहाँ क्लिक करे :
और सम्बंधित ज्योतिष के लेख पढ़े:
प्रेत बाधित या भूत बाधित कमरे का समाधान
Bhoot Chadhe Hone Ka Kya Matlab Hota Hai, Bhoot Badha Hone Ka Kya Matlab Hota Hai, भूत चढ़े होने के लक्षण क्या हो सकते हैं, कैसे बचा सकते हैं अपने आपको उपरी बाधा से.
प्रेत बाधित या भूत बाधित कमरे का समाधान
Bhoot Chadhe Hone Ka Kya Matlab Hota Hai, Bhoot Badha Hone Ka Kya Matlab Hota Hai, भूत चढ़े होने के लक्षण क्या हो सकते हैं, कैसे बचा सकते हैं अपने आपको उपरी बाधा से.
Comments
Post a Comment