Shani Gochar 2025, shani kab rashi badlenge, shani ke rashi parivartan ka 12 rashiyo par Prabhav, kin rashiyo ko saawdhan rahna hoga, kinko milega fayda, किनको सावधानी रखना है. Shani ka meen rashi me gochar : शनि अस्त रहते हुए मार्च के आखिर सप्ताह में करीब ढाई साल के बाद 29 March को रात्री में लगभग 9:38 बजे मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिनके स्वामी बृहस्पति हैं. इस गोचर के साथ ही अनेक लोगो के जीवन में जबरदस्त बदलाव महसूस होना शुरू होंगे, कुछ लोगों को फायदा होगा तो कुछ लोगों के जीवन में संघर्ष बढेगा. कुछ लोगो के जीवन में धैया और साडेसाती शुरू होगी तो कुछ लोगो के ऊपर से हटेगी. नोट: शनि 6 अप्रैल को मीन राशि में उदय होंगे. Shani Ka Pravesh Meen Rashi Mai kab Hoga आइये जानते हैं की शनि के मीन राशि में गोचर से किन लोगों को शनि साड़े साती से राहत मिलेगी और किनके ऊपर साडेसाती शुरू होगी ? मकर राशि पर साड़े साती ख़त्म हो जायेगी. कर्क और वृश्चिक राशि के ऊपर से शनि की धैया का असर समाप्त होगा. सिंह और धनु राशि के लोगो पर शनि के धैया का असर शुरू होगा. मेष, मीन और कुम्भ राशि के जातको के ऊ...
वृषभ राशी वाले लव लाइफ में कैसे होते हैं ज्योतिष अनुसार, love tips vrishabh rashi wale premiyo ke liye,
वृषभ राशी का जीवन शुक्र ग्रह से प्रभावित रहता है और ज्योतिष के हिसाब से शुक्र व्यक्तिगत जीवन में सुख का कारक है, ऐशो आराम का कारक है. वृषभ राशी के लोग एक ईमानदार साथी के तलाश में रहते हैं जो इनको सही मायने में प्रेम दे सके और इनके साथ प्रेम पूर्ण जीवन व्यतीत कर सके.
Vrishabh Rashi Ka Prem Jivan |
वृषभ राशी के लोग ज्यादा बदलाव पसंद नहीं करते हैं अपने प्रेम जीवन मे परन्तु ये अपने साथी के साथ कुछ बेहतरीन पल जरुर बिताना चाहते हैं.
वृषभ राशी के लोग आसानी से किसी के सामने खुलते नहीं हैं. इनको अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अच्छे वातावरण की प्रतीक्षा रहती है. ये किसी से आसानी से निकटता भी नहीं बनाते हैं परन्तु जब ये किसी को चाहने लगते हैं तो अपना पूरा जीवन उसके साथ शांति से बिताना चाहते हैं.
Watch video here:
इनको अपने प्रेमी से अच्छे उपहार की अपेक्षा रहती है, साफ सुथरा माहोल की अपेक्षा रहती है, अच्छे व्यवहार की अपेक्षा रहती है. इस राशी के लोग काफी रोमानी होते हैं परन्तु सार्वजनिक स्थानों में नहीं. ये समय के हिसाब से व्यवहार करते हैं जिसके कारण कभी कभार गलत फहमी भी उत्पन्न हो जाती है.
वृषभ राशी के प्रेमी बहुत ही देख भाल करने वाले होते हैं और अपने प्रेमी को पूरा सम्मान भी देते हैं. वे अपने हर कार्य को महत्त्व देते हैं और प्रेम जीवन के प्रति अपने जिम्मेदारियों को भी खूब समझते हैं. ये अपने साथी की इच्छाओ का भी पूरा ध्यान रखते हैं.
इस राशी के लोग अपने साथी के साथ शांति पूर्ण प्रेम युक्त जीवन बिताना चाहते हैं. ये अपने प्रेमी के साथ ऐशो आराम के साथ जीवन व्यतीत करना चाहते हैं.
वृषभ राशी के लोगो में विपरीत लिंग को अपनी और खीचने की विशेष आकर्षण शक्ति होती है, इसका कारण है शुक्र ग्रह का प्रभाव होना.
और पढ़िए वृषभ राशि के प्रेम जीवन के बारे में ........
और पढ़िए वृषभ राशि के प्रेम जीवन के बारे में ........
आइये जानते हैं वृषभ राशी के प्रेमियों के लिए कुछ टिप्स :
- अगर कुंडली मे शुक्र ग्रह की शक्ति पूरी नहीं है तो लव लाइफ में समस्याएं आ सकती है. ऐसे मे ज्योतिष से कुंडली दिखा के मार्गदर्शन लेना चाहिए.
- लव लाइफ की परेशानियों को दूर करने के लिए वृषभ राशी वालो को कुंडली में शुक्र,बुध और मंगल की स्थिति की जांच करवाना चाहिए और फिर सही उपाय करने चाहिए |
- अपने भाग्य को मजबूत करने के लिए आपको राशी मन्त्र का जप करना चाहिए , वृषभ राशि मन्त्र प्राप्त करिए यहाँ पे |
- ज्यादा से ज्यादा सफ़ेद कपडे पहने, इससे भी फायदा होगा |
अगर आपकी राशी वृषभ है और आप अपने कुंडली मे मौजूद शक्तिशाली ग्रहों को जानना चाहते हैं या फिर अपनी समस्याओं का ज्योतिष समाधान प्राप्त करना चाहते हैं तो ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं.
- जानिए अपना भाग्यशाली रत्न प्रेम जीवन को सफल बनाने के लिए.
- जानिए अपने लिए उपयुक्त पूजा
- जानिए अपने प्रेम प्रसंग में समस्याओं का ज्योतिषीय कारण.
- संपर्क करे कुंडली मिलान के लिए और पाइए समाधान समस्याओं का.
वृषभ राशी का एक महत्त्वपूर्ण गुण है धैर्य जो की हमेशा इनकी मदद करता है संबंधो को मजबूत बनाने में. इन्हें ये भी पता है की की कैसे ये अपने साथी की और विशेष ध्यान दे, कैसे अपना प्रेम व्यक्त करे, कैसे अपने प्रेमी को खुश रखे. इसमें कोई शक नहीं की थोड़ा अपने भावनाओं की तरफ ध्यान दे तो आप एक सफल प्रेम जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
वृषभ राशी का प्रेम जीवन ज्योतिष के हिसाब से, vrishabh rashi ke gun janiye, Taurus love life, love life kaise rahegi vrishabh rashi ki, jyotish dwara prem jivan ki bhavishyawani.
Comments
Post a Comment