Neelkanth Stotra नीलकंठ स्तोत्र Shiv Kripa Ke liye, shiv Puja mantra, Shivratri ke liye vishesh mantra, raksha ke liye shiv mantra. Neelkanth Stotram: शिव भक्तों के लिए "नीलकंठ स्तोत्र" वरदान है क्यूंकि इस गोपनीय अत्यंत शक्तिशाली स्त्रोत्र के प्रयोग से इस ब्रह्माण्ड की ऐसी कोई परेशानी नहीं जो दूर नहीं हो सकती, ऐसी कोई बिमारी नहीं जो दूर नहीं हो सकती, ऐसी कोई ईच्छा नहीं जो पूरी नहीं हो सकती हो, इसका पाठ जहाँ भी होगा उस स्थान से बुरी शक्तियां चली जाती हैं | जिस भी ईच्छा को मन में रखके इसका पाठ किया जाएगा वो ईच्छा पूरी होती है भगवान् शिव की कृपा से | Neelkanth Stotra नीलकंठ स्तोत्र Shiv Kripa Ke liye Neelkanth Stotra Ke Fayde : यदि कोई नकारात्मक उर्जा से परेशां हैं तो इस स्त्रोत्र का प्रयोग करके बच सकता है| यदि कोई ग्रहों के प्रकोप के कारण परेशां हैं तो इसका प्रयोग कर सकते हैं | यदि बिमारी पीछा नहीं छोड़ रही हो तो नीलकंठ स्तोत्र का प्रयोग कर सकते हैं | अदृश्य बाधा, अकाल मृत्यु, भय आदि से आसानी से रक्षा करता है नीलकंठ स्तोत्र का पाठ | हम अपनी रक्षा के साथ साथ पूरे परि...
Ghar me sukh aur khushi hetu totke, कैसे लाये घर में ख़ुशी, जानिए कौन सा यन्त्र ला सकता है परिवार में खुशियाँ, किस यन्त्र से शान्ति लाई जा सकती है, कैसे संबंधो को सुधारा जा सकता है?.
ऐसा बहुत बार देखा गया है की हँसते खेलते परिवार में अचानक से समस्या उत्पन्न होने लगती है, कलह बढ़ जाता है, संबंधो में खटास आने लगती है. इन सबके कारण काम काज भी प्रभावित होने लगता है. ज्योतिष में हम इस समस्या के समाधान के लिए कुछ टोटको, मंत्र और यंत्रो का प्रयोग करते हैं. इनके प्रयोग से घर की सुरक्षा होती है, नकारात्मक उर्जाव से बचाव होता है और परिवार में सुख, शांति और सौहार्द्र का वातावरण बनता है.
![]() |
Ghar Mai Sukh Aur Khushi Hetu Totke |
घर में समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं जैसे –
- ये हो सकता है की घर को बहुत बड़ी नजर लगी हो जिसके कारण परिवार में समस्याएं बढ़ती जा रही हो.
- ये भी संभव है की बुरे ग्रहों का प्रभाव बढ़ गया हो गोचर में जिसके कारण परिवार में कलह, परेशानी, मतभेद बढ़ गए हो.
- ऐसा भी हो सकता है की किसी तीसरे व्यक्ति के कारण घर में झगड़ा बढ़ रहा हो.
- किसी के द्वारा काला जादू का प्रयोग करने पर भी ऐसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है.
अतः पारिवारिक समस्याओं के कई कारण हो सकते हैं.
आइये जानते हैं कैसे बनाए घर में सुख और शांति का वातावरण?:
परिवार में ख़ुशी बहुत जरुरी होता है, संपन्न जीवन जीने के लिए ख़ुशी जरुरी है. अगर परिवार में स्वस्थ वातावरण है तो इसमें कोई शक नहीं की घर के लोग आपस में बहुत अच्छा समय बिता सकते हैं. घर में अच्छा वातावरण पुरे परिवार के लिए शुभता लाता है.कैसे रहे जीवन में खुश?
आइये जानते हैं कुछ टोटको के बारे में जिनके द्वारा परिवार में सुख, शांति और ख़ुशी लाई जा सकती है:
- थोड़ा गौमूत्र ले और अपने घर के छत से लेके हरेक कमरे में उसका छिडकाव करे 21 दिनों तक शाम को. इससे घर में मौजूद कोई भी बुरी शक्ति हो तो पलायन कर जायेगी.
- गौमूत्र का छिड़काव करते हुए निम्न मन्त्र का जप करे लगतार – “ॐ शांति शांति नमो नमः ”
- निम्न यन्त्र को सफ़ेद कागज पर केसर की स्याही से बनाए. फिर यन्त्र की पूजा करे और एक कटोरे में पानी भर के उसमे यन्त्र को डाल दे. उसके बाद निम्न मंत्र का १०८ बार जप करे- “ॐ शांति शांति शांतिः ”. इसके बाद कागज को धो के उस जल को पुरे घर में छिड़क दे. इस क्रिया को मंगलवार की शाम से शुरू करके ७ दिन तक लगातार करे. इससे घर से बुरी शक्तियों का पलायन होगा और सुख सम्पन्नता आएगी.
sukh shanti yantra
और पढ़िए घर में सुख , ख़ुशी, स्वास्थ्य लाने के टोटके ----------
- एक और शक्तिशाली टोटका बता रहे है जिसके स्तेमाल से घर में तरक्की, प्रसन्नता, सम्पन्नता को लाया जा सकता है. निम्न यन्त्र को अनार के कलम से अष्टगंध की स्याही से किसी शुभ महुरत में बनाए. उसकी पूजा करे विधिवत और फिर चांदी या सोने के ताबीज में भर के दायें भुजा में धारण करे. इसके प्रभाव से सफलता के रास्ते खुलेंगे और जीवन सुखमय हो जायेगा.p;
sukh shanti data tabij yantra - एक और आसान तरीका है जिसके स्तेमाल से घर से नकारात्मकता को हटाया जा सकता है. इसके लिए थोड़ा गंगा जल ले उसमे तुलसी के पत्ते डाले और किसी भी शांति मंत्र का जप करते हुए इस जल को पुरे घर में छिड़के, ऐसा सुबह और शाम को करे लगातार. प्रयोग अमावस्या से शुरू करके पूर्णिमा तक करे.
अतः कुछ आसान टोटको का प्रयोग करके हम अपने घर को और परिवार को बुरी शक्तियों से बचा सकते हैं.
पढ़िए फ्री टोटके घर में सम्पन्नता के लिए, जानिए ज्योतिष के माध्यम से कैसे घर में सुख शांति लाई जा सकती है. इनको अगर श्रद्धा और विश्वास से किया जाए तो इसमें कोई शक नहीं की ये हमारे जीवन को सकारात्मक रूप से बदल देते हैं. ज्योतिष को कुंडली दिखा के सही उपाय करने चाहिए जिससे परिणाम शीघ्र प्राप्त होते हैं.
Ghar me sukh aur khushi hetu totke, कैसे लाये घर में ख़ुशी, जानिए कौन सा यन्त्र ला सकता है परिवार में खुशियाँ, किस यन्त्र से शान्ति लाई जा सकती है, कैसे संबंधो को सुधारा जा सकता है?.
Comments
Post a Comment