2024 में सोमवती अमावस कब है?, सोमवती अमावस्या को क्या करना चाहिए?, सोमवती अमावस्या का महत्व क्या है?, ज्योतिष उपाय सफल जीवन के लिए, अमावस्या के लिए मंत्र. भारत मे साधारणतः ये देखा जाता है की सोमवती अमावस्या को लोग पवित्र नदियों मे स्नान करते है, विशेष पूजा पाठ करते है , दान करते है. 30 December 2024 को है "सोमवती अमावस्या" जब कुंडली में मौजूद चन्द्र दोष और पितृ दोष से छुटकारे के लिए विशेष पूजन किया जा सकता है | अमावस्या तिथि ३० दिसम्बर को तडके लगभग 4:03 बजे शुरू होगी और ३१ दिसम्बर को तडके लगभग 03:57 तक रहेगी जिससे अमावस्या की रात्री ३० की होगी | Somwati Amavasya Ka Mahattwa In Hindi आइये समझते है सोमवती अमावस्या को: जब अमावस सोमवार को आती है तब उसे सोमवती अमावस कहते हैं. ये भगवान् शिव के पूजा का विशेष दिन माना जाता है, पितरो के पूजन के लिए भी शुभ दिन है साथ ही चन्द्र देव के पूजन के लिए भी शक्तिशाली दिन माना जाता है ज्योतिष के अनुसार. Watch Video Here महाभारत मे भीष्म पितामह ने युधिस्ठिर को भी सोमवती अमावस्या के महत्त्व के बारे...
Kumbh rashi ka prem jivan, जानिए कुम्भ राशि की लव लाइफ के बारे मे, कुंडली मिलान विश्वसनीय ज्योतिष से.
Kumbh Raashi ka Prem Jivan |
कुम्भ राशि का स्वामी शनि ग्रह होता है और इस राशि का प्रतिक है एक पानी का लम्बा मटका. शनि के प्रभाव के कारण ये लोग गंभीर, उत्तर्दाइत्त्व का निर्वाह करने वाले, ईमानदार और कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं.
जहाँ तक कुम्भ राशि वालो के प्रेम जीवन का सवाल है तो ये लोग बहुत ईमानदार होते हैं अपने प्रेमी के प्रति. वे अपने साथी को वास्तविक प्रेम देना चाहते हैं बस शर्त ये है की इनको प्रेम हो जाना चाहिए.
कुम्भ राशि के लोगो को मुक्त होके जीवन जीने की ईच्छा होती है इसी कारण ये अपनी स्वतंत्रता से समझोता नहीं चाहते हैं.
कुम्भ राशि के लोग ऐसे ही साथी के खोज में रहते हैं जो इनको समझ सके और इनके स्वतंत्र जीवन में बाधक न बने.
इस राशि के लोग ज्यादातर पीछे से काम करना चाहते हैं. नेतागिरी करना इन्हें समझ नहीं आता है. इसी कारण बेक ऑफिस के कार्यो में ये काफी अच्छा काम करते हैं. उच्च अधिकारी में इनके कार्यो की महत्ता का जल्दी समझ जाते हैं. सहायक के रूप में कुम्भ राशि वाले लोग बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
इनके प्रेम जीवन में एक बाधा इनके साथी को आती है की इनके व्यक्तित्त्व के बारे में अंदाजा लगाना कठिन होता है. कभी तो ये बिलकुल शांत नजर आयेंगे और दुसरे ही पल बैचैन नजर आने लगेंगे. इस व्यक्तित्त्व के कारण इनको प्रेम जीवन में बहुत परेशानी होती है.
Watch video on love life of kumbh rashi:
एक कड़वा सच ये भी है की कुम्भ राशि के लोग अपने आपको भी ठीक से नहीं जान पाते हैं तो दुसरे तो इन्हें कैसे समझेंगे. ऐसे लोग कभी कभी लम्बे समय तक एकांत में जीवन व्यतीत भी करते हैं.
आस पास के महूल का असर कुम्भ राशि वालो को बहुत जल्दी प्रभावित करता है जिसके कारण भी इनको परेशानी आती है.
कुम्भ राशि के लोग कुछ इस सिद्धांत पर चलते हैं की “दूर के ढोल सुहाने लगते हैं” और इसके कारण ये बहुत जल्दी किसी के करीब नहीं जाते हैं. हालांकि ये जिम्मेदार होते हैं और बहुत ध्यान रखने वाले भी होते हैं परन्तु ज्यादा निकटता पसंद नहीं कर पाते हैं. ये अपनी स्वतंत्रता से समझौता करना पसंद नहीं करते.
और पढ़िए कुम्भ राशि के प्रेम जीवन के बारे मे............
कुछ कुम्भ राशि के लोग थोड़े समय के लिए ही किसी प्रेम सम्बन्ध में रहना पसंद करते हैं. अगर किसी कारण इनके फ्रीडम को फर्क पड़े तो ये आसानी से संबंधो को तोड़ लेते हैं.
अगर आप भी कुम्भ राशि के है और अपने लव लाइफ में समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपको अभी ज्योतिष से संपर्क करना चाहिए.
- जानिए अपने प्रेम संबंधो में समस्या के कारण को.
- जानिए कौन सा रत्न आपके भाग्यो को चमकाएगा.
- जानिए कौन सी पूजा आपके लिए अच्छा रहेगा.
- जानिए कौन से ग्रह आपके जीवन में परेशानी ला रहे है.
Kumbh rashi ka prem jivan, जानिए कुम्भ राशि की लव लाइफ के बारे मे, love life of Aquarius people, कुंडली मिलान विश्वसनीय ज्योतिष से.
Comments
Post a Comment