Ujjain Panchkoshi Yatra Ka Mahattw aur Tarikh, kab se shuru hogi panchkosi yatra 2025, जानिए ख़ास बातें उज्जैन के पंचकोशी यात्रा के बारे में. Ujjain panchkosi yatra 2025: 23 april 2025 से उज्जैन में शुरू होगी पंचकोशी यात्रा जिसमे की श्रद्धालुगण ११८ किलोमीटर की यात्रा करते हैं पैदल वो भी 5 दिन में. इस यात्रा की शुरुआत उज्जैन में नागचंद्रेश्वर मंदिर से होती है जहाँ से भक्त बल लेते हैं और फिर अमावस्या के दिन शिप्रा नदी में स्नान करके इस यात्रा को समाप्त करते हैं. यात्रा के दौरान प्रमुख पड़ाव पिंगलेश्वर, करोहन, अंबोदिया, जैथल और उंडासा होते हैं. Ujjain panchkosi yatra 2025 आइये जानते हैं ख़ास बातें उज्जैन के पंचक्रोशी यात्रा के बारे में : ये यात्रा हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने में होती है. ये यात्रा वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से शुरू होकर अमावस्या को समाप्त होती है. इस यात्रा के समय सूर्य अपने उच्च राशि मेष में राहते हैं. ये यात्रा 5 कोस की रहती है. Ujjain panchkosi yatra 2025 ये यात्रा पटनी बाजार स्थित नागचंद्र...
Makar rashi ka prem jivan, जानिए मकर राशि की लव लाइफ के बारे मे, कुंडली मिलान विश्वसनीय ज्योतिष से.
![]() |
Makar Rashi Ka Prem Jivan |
मकर राशि के लोग शनि ग्रह से ज्यादा प्रभावित रहते हैं इसी कारण ये लोग कर्मठ और सेवा भावी भी होते हैं. परन्तु मन अस्थिर होता है और इनकी प्रकृति गंभीर होती है.
जहाँ तक प्रेम जीवन का सवाल है तो ये लोग ईमानदार होते हैं अपने साथी के साथ परन्तु ये बहुत जल्दी अस्थिर हो जाते हैं जो की परेशानी का कारण बनता है और जीवन में बार बार बाधा उत्पन्न करता है.
मकर राशि के लोग सच्चा प्रेम ही करना चाहते हैं और एक बार अगर ये किसी से प्रेम में असफल हो जाए या फिर ये धोखा खा जाए तो फिर ये एकांत जीवन जीना पसंद करते हैं. कुछ लोग अपने जैसे साथी की तलाश में आगे बढ़ जाते हैं.
Watch video on Makar Rashi :
मकर राशि के लोगो को अपने स्टेटस, नाम, ख्याति की बहुत फिक्र रहती है, अतः ये लोग अपने काम को बहुत ईमानदारी से करते हैं और प्रेम जीवन में भी बहुत जिम्मेदार रहते हैं.
मकर राशि के लोग अपने परिवार के प्रति भी बहुत जिम्मेदार रहते हैं और इसी कारण परिवार के लोग इन्हें पसंद करते हैं, इनकी ये इच्छा रहती है की इनका जीवन साथी भी पारिवारिक हो.
अपने काम काज के प्रति बहुत सीरियस होने के बावजूद भी ये अपने परिवार और प्रेम जीवन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को नहीं भूलते हैं. ये एक बैलेंस जीवन जीना चाहते हैं शान्ति से.
जहाँ तक रोमांटिक जीवन का सवाल है तो मकर राशि के लोग बहुत ही मूडी होते हैं और अपने इच्छा के अनुस्सर ही व्यवहार करते हैं. हालांकि वे बहुत ध्यान रखते हैं अपने साथी का परन्तु इनके रोमांटिक जीवन ज्यादा अच्छा नहीं रह पाता है. कुछ मकर राशि के लोग तो अपने वैवाहिक जीवन को तबाह भी कर लेते हैं अपने इस व्यवहार के कारण. परन्तु ये लोग अपने समझ के अनुसार ही जीवन में आगे बढ़ते हैं.
और पढ़िए मकर राशि के बारे मे..........
शनि के असर के कारण मकर राशि वालो को एक परिपक्व दिमाग के साथी की जरुरत होती है जो इन्हें समझ सके और जीवन में आगे बढ़ सके. ऐसा भी देखा गया है की मकर राशि के लोग अधिकतर अपने आप से ही लड़ते रहते हैं अर्थात अपने विचारों में ही उलझे रहते हैं.
अगर ये लोग अपने अन्दर के काम वासना, गुस्सा और मूडी प्रकृति को नियंत्रित कर ले तो अपने प्रेम जीवन को सफल बना सकते हैं.
अगर आपकी राशि मकर है और आप भी लव लाइफ में परेशान है तो अभी ज्योतिष से सलाह ले सकते हैं.
- जानिए अपने लव लाइफ के बारे में कुंडली में मौजूद ग्रहों के अनुसार.
- जानिए अपने भाग्यशाली रत्नों के बारे मे.
- जानिए आपके जीवन में मौजूद बाधाओं को ग्रहों अनुसार.
Comments
Post a Comment