Shani ka paaya kaise dekhen, नए साल में शनि का राशि परिवर्तन कब होगा, शनि पाया कब बदलेंगे, किन लोगो को शनि मालामाल कर देंगे, किनके जीवन में संघर्ष बढेगा, 2025 में शनि का पाया और उसके प्रभाव | शनि का पाया देखना बहुत जरुरी है क्यूंकि शनि ग्रह का सबसे ज्यादा असर हमे देखने को मिलता है जीवन में, जब भी शनि राशि बदलते हैं उसके साथ ही साड़े साती, ढैय्या और पाया भी बदल जाता है जिसके कारण लोगो के जीवन में बड़े परिवर्तन देखने को मिलते हैं | कुछ लोगो को बहुत धन लाभ होता है, हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगती है और कुछ लोगो के जीवन में संघर्ष बढ़ने लगता है | Shani Ka Paya Kaise Dekhen Naye Saal 2025Mai Watch Video here सबसे पहले जानते हैं की शनि का पाया कैसे देखते हैं ? वैदिक ज्योतिष के अनुसार अगर शनि ग्रह चन्द्र राशि से पहले, छठे या ग्यारहवें (1, 6, 11) भाव में हो तो “सोने का पाया” होगा | ये संघर्षो को जन्म देता है | अगर जन्म राशि से शनि ग्रह दूसरे, पांचवे या नवे (2, 5, 9) भाव में हो तो “चांदी का पाया” होता है | ये बहुत ही अच्छा माना जाता है | Shani ka paaya kaise dekhen अगर जन्म ...
ज्योतिष के हिसाब से पक्षियों को खिलाने का क्या मतलब होता है, पक्षी ज्योतिष, क्यों खिलाएं पक्षियों को, कैसे करे ग्रह दोषों को कम, हिंदी ज्योतिष से जाने भाग्योदय के उपाय, Jyotish Me Pakshiyo Ko Khilana, पक्षियों को खिलाने से भाग्योदय, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को जीवन से.
Jyotish Me Pakshiyo Ko Khilana |
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है जो रोज पक्षियों को दाना डालते हैं और ये वाकई में एक अच्छा तरीका है जिव जन्तुओ को अपना बनाने का.
साधारण तरीके से पक्षियों को खिलाना और ज्योतिष के हिसाब से पक्षियों को खिलाने में अंतर है. साधारणतः तो हम पक्षियों को कुछ भी खिला सकते हैं परन्तु ज्योतिष के हिसाब से विशेष दिन विशेष भोजन पक्षियों को करना आता है. इससे भाग्योदय होने में सहायता मिलती है और कुंडली में मौजूद ख़राब ग्रहों के प्रभाव को कम किया जा सकता है.
सप्ताह में ७ दिन होते हैं और सभी दिनों का सम्बन्ध अलग अलग ग्रहों से होता है, इस प्रकार अलग अलग ग्रहों का सम्बन्ध अलग अलग प्रकार के अनाज से होता है. जब कुंडली में कोई गृह परेशानी दे तो उससे सम्बंधित अनाज को पक्षियों को खिलाने से लाभ होता है.
हिन्दुओ में श्राद्ध पक्ष में अक्सर हमने देखा है की लोग गाय, कुत्तो, कौओ को भोजन देते हैं, इससे पितृ गणों का आशीर्वाद प्राप्त होता है. कुछ लोग रोज तोतो को, कबुतरो को, मोरो को खिलाते हैं.
आइये देखते हैं ज्योतिष के हिसाब पक्षियों को खिला के कैसे लाभ लिया जा सकता है ?
- अगर कुंडली में अशुभ बुध हो या साथ नहीं दे रहा हो तो तोतों को रोज दाने डालना चाहिए, इससे भाग्य साथ देने लगेगा. ऐसे में हरी दाल भी बुधवार को पक्षियों को खिलाना फायदा देता है.
- अगर कुंडली में पितृ दोष के कारण समस्या आ रही हो, अगर शनि ग्रह के कारण समस्या आ रही हो तो गाय और भेंसो को रोज भोजन कराना चाहिए. रोटी में सरसों के तेल लगा के खिलाना चाहिए.
- अगर कुंडली में चन्द्रमा समस्या दे रहा हो तो पक्षियों के लिए पानी पीने की व्यवस्था जरुर करना चाहिए. इससे बहुत लाभ होगा.
- अगर कोई मांगलिक है और इसके कारण जीवन में समस्या उत्पन्न हो रही हो तो मीठी रोटी मंगलवार को पक्षियों को खिलाएं.
- अगर जीवन में अकस्मात् समस्याएं आ रही हो तो जौ और बाजरा पक्षियों को खिलाना चाहिए.
अतः पक्षियों को खिलाना एक अच्छी आदत है और ये हमारा धर्म भी है की हम दुसरो के लिए अन्न की व्यवस्था करे अगर हम इस लायक है. वास्तव में पक्षियों को खिलाने से हम अपनी ही मदद करते हैं. प्रेम बांटे और प्रेम पायें.
आपके कुंडली में क्या समस्या है, कौन से उपाय आपके लिए शुभ है, कैसे भाग्योदय किया जा सकता है ज्योतिष के हिसाब से, ये जानने के लिए ज्योतिष से संपर्क कर सकते हैं अभी.
ज्योतिष के हिसाब से पक्षियों को खिलाने का क्या मतलब होता है, पक्षी ज्योतिष, क्यों खिलाएं पक्षियों को, कैसे करे ग्रह दोषों को कम,Bird feeding in astrology, read in english here,हिंदी ज्योतिष से जाने भाग्योदय के उपाय, Jyotish Me Pakshiyo Ko Khilana, पक्षियों को खिलाने से भाग्योदय, कैसे दूर करे दुर्भाग्य को जीवन से.
Comments
Post a Comment