Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, शुक्र कुम्भ राशि में कब जायेंगे 2024 में, 12 राशियों पर शुक्र के गोचर का असर क्या होगा ?| Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal: विलासिता, ऐशोआराम, आकर्षण शक्ति, प्रेम, रोमांस का कारक ग्रह शुक्र 28 December 2024 शनिवार को रात्रि में लगभग 11:28 बजे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की शुक्र की मित्र राशि है अतः इसके बहुत शुभ परिणाम हमे देखने को मिलेंगे | Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Read In English About Venus Transit In Aquarius आइये जानते हैं शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल : शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं : 28 December 2024 को शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो की इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु संघर्षो के बाद | मेष राशि के प्रेमियों के लिए भी समय कुछ उलझन भरा रह सकता है | विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालो को सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और अगर आप...
क्या होती है शारीर की भाषा, क्या प्रभाव पड़ता है इशारों की भाषा का, व्यक्तित्व विकास के लिए टिप्स, gestures and there meaning in hindi FREE.
साधारणतः हम सभी रोजमर्रा के जीवन में बहुत प्रकार के भाषा का स्तेमाल करते हैं जिनमें से एक होती है इशारों की भाषा, हम बहुत कुछ ऐसा करते हैं जिनके बारे में हमें भी पता नहीं होता की इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
साधारणतः हम सभी रोजमर्रा के जीवन में बहुत प्रकार के भाषा का स्तेमाल करते हैं जिनमें से एक होती है इशारों की भाषा, हम बहुत कुछ ऐसा करते हैं जिनके बारे में हमें भी पता नहीं होता की इसका दूसरों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास शारीरिक प्रतिक्रिआओ का मतलब :
- अगर कोई व्यक्ति अपने हाथों को बार बार छिपाता है, कभी पैरों के बीच में, कभी पीछे आदि इसका मतलब है की वो कुछ छिपा रहा है, उससे बात करने पर आपको संतुष्टि नहीं हो सकती है.
- अगर कोई बार बार नाखुनो को रगड़ रहा है तो ये उसके आत्मविश्वास की कमी को दिखता है.
- अगर आप किसी से बात कर रहे है और वो सर झुका के सुन रहा है इसका मतलब है की वो आपकी बातों को ध्यान से सुन रहा है , ऐसा तब भी होता है जब कोई छोटा हमारी बातों को सुनता है.
- अगर बार बार कोई अपने होटों को चाट रहा है तो इसका मतलब है की उसे ठीक नहीं लग रहा है, कोई चिंता है उसके दिमाग में.
- अगर कोई बेवजह मुस्कुरा रहा है तो इसका मतलब है की वो चापलूसी कर रहा है, वो आपसे कोई काम निकलना चाहता है.
- अगर कोई बार बार माथा रगड़ रहा है इसका मतलब है की कोई विशेष प्रकार की चिंता उसे सता रही है.
- अगर कोई टेड़े खड़े होक मुस्कुरा रहा है तो ये आपके लिए निमंत्रण है ,सामने वाला चाहता है की आप उससे संपर्क करे.
- अगर आँखें बंद करके कोई खड़ा है इसका मतलब उसका दिमाग अभी कहीं और है.
- बार बार इधर उधर देखना भी अस्थिर दिमाग को प्रदर्शित करता है.
इस प्रकार इशारों की भाषा को जानकार आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
क्या होती है शारीर की भाषा, क्या प्रभाव पड़ता है इशारों की भाषा का, व्यक्तित्व विकास के लिए टिप्स, gestures and there meaning in hindi FREE.
Comments
Post a Comment