विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
कर्क राशि वालों का स्वभाव, कर्क ज्योतिष, कर्क राशि वालो की प्रकृति , nature of Cancer persons, Cancer astrology in hindi.
kark raashi rahasya |
- कर्क राशि का स्वामी ग्रह है चन्द्रमा और इसका सम्बन्ध जल तत्त्व से है.
- इस राशि के द्वारा भ्रमण-शीलता, भावनाए, दया, विश्वास, प्रेम आदि का अध्धयन किया जाताहै.
- कर्क राशि का रत्न है मोती, सफ़ेद हकिक.
- आपके लिए शुभ दिशा है उत्तर.
- मित्र राशियाँ हैं कन्या, वृषभ, वृश्चिक और मीन.
- बेमेल राशियाँ हैं कुम्भ और तुला.
- इस राशि का सम्बन्ध सोमवार या Monday से है.
- जानिए कर्क राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ मत्त्व्पूर्ण तथ्य जानिए:
- राशि चक्र में ये चौथी राशि है और बहुत ही चंचल प्रकृति की है. इस राशि के लोग बहुत ही साथ देने वाले होते हैं, फिक्र करने वाले होते हैं, प्रेम करने वाले होते हैं.
- सीधे होने के कारण ऐसे लोग ठगे भी जाते हैं. अगर कोई इनकी मदद मुसीबत में कर दे तो ये कभी भी उनका साथ नहीं छोड़ते हैं.
- चन्द्रमा की स्थिति के बदलाव के हिसाब से इनका व्यवहार भी बदलता हुआ दिखता है. अपने मदद करने के व्यवहार के कारण ये समाज में आदर पाते हैं.
- ये कल्पना में रहना भी पसंद करते हैं.
- चन्द्रमा के कमजोर होने के दशा में मोती धारण करना अच्छा होता है परन्तु कितने वजन का धारण करना चाहिए इसके लिए अच्छे ज्योतिषी से सलाह लेना चाहिए.
चूंकि कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा है अतः आपके जीवन में घटनाएं कैसी घटेंगी और किस मात्र में घटेंगी, ये इस बात पर निर्भर करेगा की चन्द्रमा आपके कुंडली में किस अवस्था में बैठा है और कितनी शक्ति रखता है. अगर चंद्रमा कुंडली में शुभ और शक्तिशाली है तो आपके जीवन को सुख से भर देगा परन्तु अगर कुंडली में चन्द्र ग्रह अशुभ है तो चिंताएं बढ़ा देगा, यात्राओं में बाधा उत्पन्न करेगा, संबंधो में भी धोखा दे सकता है, शीत से सम्बंधित बीमारियाँ दे सकता है आदि. अतः कर्क राशि वालो को चन्द्र ग्रह का पूरा लाभ उठाने के लिए ज्योतिष अनुसार उपायों को अपनाना चाहिए.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
कर्क राशि वालों का प्स्वरेम जीवन, कर्क ज्योतिष, कर्क राशि वालो की प्रकृति , nature of Cancer persons, Cancer astrology in hindi.
Comments
Post a Comment