कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
कुम्भ राशि रहस्य, कुम्भ राशि के गुण, कुम्भ राशि की प्रकृति, Aquarius astrology in Hindi, Nature of Aquarius, tips for success, FREE.
![]() |
Kumbh Raashi Rahasya |
- कुम्भ राशि का स्वामी ग्रह है शनि है और इसका सम्बन्ध वायु तत्व से है. इस राशि के द्वारा व्यक्तित्व, अलगाव, मेहनत, सेवा आदि को देखा जाता है.
- कुम्भ राशि से सम्बंधित रत्न है नीलम और इसका दिन है शनिवार.
- आपके लिए शुभ दिशा है पश्चिम.
- इसकी मित्र राशियाँ हैं मेष, तुला, मिथुन और धनु.
- इसकी बेमेल राशियाँ हैं मीन, कर्क, सिंह, वृश्चिक, कन्या और मकर.
- जानिए कुम्भ राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुभ महत्त्वपूर्ण बातें जानिये:
- ये राशि चक्र की ग्यारहवीं राशि है और शनि द्वारा अधिकृत है, ये राशि व्यक्ति को खुद के बल पर खड़े रहने की शक्ति देती है.
- कुभ राशि के जातक शक्ति संपन्न होते है और जानते हैं की इसका प्रयोग किस दिशा में कैसे करना है. इनको दुसरो की सेवा करना भी पसंद है. इनका दिल भी बड़ा होता है और बहुत ही सकारात्मक सोच के होते हैं. इनके अन्दर कुछ अलग से कर दिखाने की इच्छा होती है जो जिसके कारण ये कुछ अलग हट के प्रदर्शन करते हैं.
- इनके अन्दर मानव मस्तिष्क को समझने की शक्ति भी होती है इसीलिए ये बीच बचाव के कार्य भी करते हैं. अपने ज्ञान और बोलने की कला के कारण समाज में इन्हें सम्मान प्राप्त होता है.
- अगर कुंडली में कुम्भ राशि का स्वामी शनि शुभ अवस्था में हो तो जातक बहुत ही समृद्ध जीवन जीता है, ऐसे जातक अगर नौकरी में हो तो बहुत तरक्की करते हैं और अगर व्यापार में हो तो भी एक सफल व्यापारी होते हैं. वहीँ अगर अशुभ शनि कुंडली में हो तो जातक कई बार अधर्म में भी लग जाता है और खूब नुक्सान उठाता है साथ ही सुख शान्ति के लिए काफी संघर्ष करना होता है.
अगर आपकी राशि कुम्भ है और आप भी संघर्ष के साथ जीवन जी रहे हैं तो आपको ज्योतिष अनुसार सही उपायों को अपनाना चाहिए.
और सम्बन्धित लेख पढिये:
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Taurus(Vrishabh) Astrology in Hindi
Gemini(Mithun ) Astrology in Hindi
Cancer(kark) Astrology in Hindi
Leo(Singh) Astrology in Hindi
Virgo(Kanya) Astrology in Hindi
Libra(Tula) Astrology in Hindi
Scorpio(Vrischik) Astrology in Hindi
Sagittarius(Dhanu) Astrology in Hindi
Capricorn(Makar) Astrology in Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
कुम्भ राशि रहस्य, कुम्भ राशि के गुण, कुम्भ राशि की प्रकृति, Aquarius astrology in Hindi, Nature of Aquarius, tips for success, FREE.
श्रीमान मेरा नाम गणेश राम माली, जन्म तारीख 31/05/1975 है मुझे नोकरी मिलेगी या नहीं और कब तक या फिर में e-मित्र सेंटर चला रहा हूँ पर उसमे भी कोई दम नहीं है कृपया मेरा मार्गदर्शन करें क्या करूँ आपकी बड़ी कृपया होगी, मेरा e-मेल ganesh1974mali@gmail.com है
ReplyDeletekripya Contact us page par jaaye aur nirdesho ke hisab se details email par bheje jisse sahi margdarshan kiya jaa sake.
Deletehttp://www.jyotishsansar.com/p/contact-us.html