Ujjain Panchkoshi Yatra Ka Mahattw aur Tarikh, kab se shuru hogi panchkosi yatra 2025, जानिए ख़ास बातें उज्जैन के पंचकोशी यात्रा के बारे में. Ujjain panchkosi yatra 2025: 23 april 2025 से उज्जैन में शुरू होगी पंचकोशी यात्रा जिसमे की श्रद्धालुगण ११८ किलोमीटर की यात्रा करते हैं पैदल वो भी 5 दिन में. इस यात्रा की शुरुआत उज्जैन में नागचंद्रेश्वर मंदिर से होती है जहाँ से भक्त बल लेते हैं और फिर अमावस्या के दिन शिप्रा नदी में स्नान करके इस यात्रा को समाप्त करते हैं. यात्रा के दौरान प्रमुख पड़ाव पिंगलेश्वर, करोहन, अंबोदिया, जैथल और उंडासा होते हैं. Ujjain panchkosi yatra 2025 आइये जानते हैं ख़ास बातें उज्जैन के पंचक्रोशी यात्रा के बारे में : ये यात्रा हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख महीने में होती है. ये यात्रा वैशाख महीने के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि से शुरू होकर अमावस्या को समाप्त होती है. इस यात्रा के समय सूर्य अपने उच्च राशि मेष में राहते हैं. ये यात्रा 5 कोस की रहती है. Ujjain panchkosi yatra 2025 ये यात्रा पटनी बाजार स्थित नागचंद्र...
श्री यन्त्र क्या है?, श्री यन्त्र की शक्ति को जानिए, श्री साधना के लिए आसान मंत्र, श्री यन्त्र को पूजने के लिए आसान उपाय, श्री यन्त्र के फायदे, श्री यन्त्र रहस्य, panchopchar easy way, shree yantra details in hindi.
श्री यन्त्र की रचना मानव जाती के लिए एक वरदान है. हमारे भारत के महान ऋषि मुनियों की अद्भुत रचना है श्री यन्त्र. एक सिद्ध श्री यन्त्र अगर किसी जगह स्तापित कर दिया जाए तो वो अपने आसपास के जगह को भी उर्जा से परिपूर्ण कर देता है.
पढिये सम्बंधित लेख:
श्री यन्त्र की रचना मानव जाती के लिए एक वरदान है. हमारे भारत के महान ऋषि मुनियों की अद्भुत रचना है श्री यन्त्र. एक सिद्ध श्री यन्त्र अगर किसी जगह स्तापित कर दिया जाए तो वो अपने आसपास के जगह को भी उर्जा से परिपूर्ण कर देता है.
![]() |
श्री यन्त्र की चमत्कारी शक्ति |
श्री यन्त्र को यंत्रों का रजा कहा जाता है ,इच्छाओं को पूर्ण करने के लिए ये एक सशक्त माध्यम है. इसी साधना से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति निश्चित ही प्राप्त होती है.
अगर कोई नियम से रोज श्री यन्त्र की पूजा करे तो धन, समपन्नता , मान – सम्मान, ख़ुशी, सुख, शान्ति सब कुछ आदमी के कदम चूमेगी, इसमे कोई शक नहीं है.
श्री यन्त्र के अभिषेक का जल ग्रहण करने पर असाध्य कष्टों से भी मुक्ति संभव है.
श्री यन्त्र के बारे में कुछ विशेष जानकारियाँ पढिये:
- इस यन्त्र में सम्पूर्ण ब्रहमांड समाया हुआ है.
- इसके अनेक प्रकार है जैसे ताम्बे के श्री यन्त्र, चांदी के श्री यन्त्र, सोने के श्री यन्त्र, सुमेरु श्री यन्त्र, कच्छप श्री यन्त्र आदि.
- अगर कहीं पर भी अभिमंत्रित श्री यन्त्र की स्थापना कर दी जाए तो वहां पर सम्पन्नता अवश्य आ जाएगी.
- इसे यंत्रों के राजा होने का ख़िताब मिला है.
- किसी भी प्रकार की मनोकामना को पूरा किया जा सकता है इसकी अराधना से.
- ये ऊर्जा का भण्डार है.
कैसे करें श्री यन्त्र की पूजा :
पहले श्री यन्त्र की पंचोपचार पूजा करे फिर निम्न मंत्र का जप करे—
“ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये
प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मये नमः ”
पंचोपचार पूजा की विधि:
श्री यन्त्र क्या है?, श्री यन्त्र की शक्ति को जानिए, श्री साधना के लिए आसान मंत्र, श्री यन्त्र को पूजने के लिए आसान उपाय, श्री यन्त्र के फायदे, श्री यन्त्र रहस्य, panchopchar easy way, shree yantra details in hindi.
पहले एक पूजित यन्त्र हासिल करे फिर उसे एक लाल कपडे पर रखे और पूजा शुरू करे-
- एक हीना इत्र से भीगा के रुई का फोहा यन्त्र के पास रखे.
- फिर लाल पुष्प जैसे गुलभ, कमल आदि अर्पित करे.
- गूगल या साम्ब्रानी धुप दे .
- दीपक दिखाए .
- खीर का नैवेद्य अर्पित करे.
पूजन के बाद महालक्ष्मी का विशेष मंत्र का जप करे ज्यादा से ज्यादा और हो सके तो श्री सूक्त का पाठ भी करे. इससे लाभ शीघ्र होगा.
कुछ रहस्यमय तथ्य जानिये :
- ब्रहमांड पुराण के हिसाब से श्री यन्त्र में सारे देवी और देवता का निवास होता है.
- जहां पर एक उर्जित श्री यन्त्र रखा जाता है वह न की सिर्फ उस जगह को पवित्र करताहै बल्की आस पास की जगह को भी उर्जावान कर देता है.
- एक शक्तिशाली यन्त्र घर को बुरी शक्तियों से भी बचाता है.
- सफलता के मार्ग खोल देता है.
- एक जानकारी के हिसाब से अगर निम्न alloy से श्री यन्त्र को बनाया जाए तो ईस्ट सिद्धी अवश्य होती है- सोना :ताम्बा :चांदी || 10:12:16.
- खंडित श्री यन्त्र नहीं रखना चाहिए, टुटा हुआ श्री यन्त्र भी दुर्भाग्य लाता है,
श्री यन्त्र क्या है?, श्री यन्त्र की शक्ति को जानिए, श्री साधना के लिए आसान मंत्र, श्री यन्त्र को पूजने के लिए आसान उपाय, श्री यन्त्र के फायदे, श्री यन्त्र रहस्य, panchopchar easy way, shree yantra details in hindi.
Comments
Post a Comment