कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
मीन राशि रहस्य, मीन राशि के गुण, मीन राशि की प्रकृति, Pisces astrology in Hindi, Nature of Pisces tips for success, FREE.
![]() |
Meen Raashi Rahasya |
- मीन राशि का स्वामी ग्रह है गुरु और इसका सम्बन्ध जल तत्व से है. इस राशि के द्वारा हम महसूस करने की शक्ति, आध्यात्मिक शक्ति, प्रेम, देख भाल करने का गुण आदि को देखते हैं.
- मीन राशि का रत्न है पिला पुखराज.
- इनसे सम्बंधित दिन गुरुवार या Thursday है.
- इन राशी वाले लोगो से सम्बंधित दिशा है उत्तर.
- मीन राशि की मित्र राशियाँ हैं- मेष, वृषभ, कर्क, वृश्चिक, धनु और मकर.
- बेमेल राशियाँ है मिथुन, सिंह, कन्या, तुला और कुम्भ.
- जानिए मीन राशि का मन्त्र कौन सा है ?
कुछ महत्वपूर्ण तथ्य जानिए:
- राशि चक्र में बारहवीं राशि है मीन जो की गुरु ग्रह द्वारा संचालित होती है.
- ये राशि बहुत ही अध्यात्मिक है.
- ऐसे जातक के अन्दर सबके लिए सहानुभूति होती है और सबकी मदद करने को तैयार रहते है.
- मीन राशि के जातक अच्छे दोस्त, अच्छे मददगार, अच्छे साथी और कुल मिलकर एक अच्छे मानव होते है.
- ऐसे लोग किसी भी विषय को गहराई में जान सकते हैं. ऐसे लोग बुद्धिमान, अंतर्मुखी होते है और दूसरों का उत्साहवर्धन करना भी खूब जानते हैं.
अगर कुंडली में मीन राशी के स्वामी गुरु ग्रह की स्थिति अच्छी हो तो निश्चित ही ऐसा जातक विद्वान्, दयावान, ज्ञानी होता है और एक सफल जीवन व्यतीत करता है. वहीँ अगर गुरु अशुभ अवस्था में हो तो जातक को विभिन्न प्रकार की परेशानिया आती है, जातक अपने ज्ञान का उपयोग नहीं कर पाता है, अवसाद ग्रस्त रहता है. सुख और शांति के लिए बहुत संघर्ष करना होता है.
ऐसे में ये जरुरी है की अच्छे ज्योतिष को कुंडली दिखा के सही उपायों को अपनाया जाए.
और सम्बन्धित लेख पढिये:
मेष राशी के बारे में जानिए हिंदी में
वृषभ राशी के लोग कैसे होते हैं
मिथुन राशी के लोग कैसे होते हैं
कर्क राशी के लोग और हिंदी ज्योतिष
सिंह राशी के लोग और हिंदी ज्योतिष
कन्या राशी के लोग और हिंदी ज्योतिष
तुला राशी के बारे में ज्योतिष क्या कहता है
वृश्चिक राशी के बारे में जानिए
धनु राशी के बारे में जानिए
मकर राशी के बारे में जानिए
कुम्भ राशी का ज्योतिष महत्त्व
मीन राशि रहस्य, मीन राशि के गुण, मीन राशि की प्रकृति, Pisces astrology in Hindi, Nature of Pisces tips for success, FREE.
Comments
Post a Comment