अप्रैल 2025 अमावस्या: 12 राशियों पर प्रभाव, April mai amavas kab hai, amavasya ka mahattw, 12 rashiyo ke liye kaisa rahega amavas. "अप्रैल, 2025 का अमावस्या", पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में स्थिरता लाने, सुरक्षा पर काम करने, वित्त और व्यक्तिगत मूल्यों को बढ़ाने में मदद करेगा। अमावस्या पारंपरिक रूप से नवीनीकरण और संकल्पों को फिर से नवीन करने का समय होता है. यह एक शांत लेकिन दृढ़ ऊर्जा लेकर आता है, जो त्वरित बदलावों के बजाय स्थिर प्रगति को प्रोत्साहित करता है। April Amavasya Ka 12 Rashiyo Par Prabhav Watch Rashifal Video here आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 अमावस्या 12 राशियों को कैसे प्रभावित करेगी: मेष राशिफल : अप्रैल 2025 अमावस्या आपकी रचनात्मकता और भावनाओं को बढ़ाएगी जो आपको अपने रिश्ते का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित करेगी। पारिवारिक खुशियाँ प्रभावित हो सकती हैं जिससे किसी प्रकार की उदासी पैदा हो सकती है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना आवश्यक होगा। जीवन का आनंद लेने के लिए अपने क्रोध और उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। वृषभ राशिफल भविष्यवाणियाँ: अप्रैल 2025 अमावस्या आपकी स...
मिथुन राशि, प्रकृति क्या होगी मिथुन राशि वालो की, मिथुन राशि वालो के गुण, Gemini details in Hindi, nature of Gemini’s persons.
![]() |
Mithun Raashi Ka Rahasya |
- मिथुन राशि का स्वामी ग्रह है बुध. इस राशि का सम्बन्ध वायु तत्त्व से है. इसके द्वारा बहुमुखी प्रतिभा, सोच, बातचीत की शक्ति, विद्या, वाक्पटुता आदि का अध्धयन किया जाता है.
- मिथुन राशि वालो का सम्बन्ध बुधवार या Wednesday से है.
- इस राशि के मित्र राशि है कर्क, सिंह, कुम्भ, वृषभ, मेष, तुला.
- मिथुन राशि का रत्न है पन्ना.
- आपके लिए शुभ दिशा है पश्चिम.
- बेमेल राशियाँ है मीन, मकर, वृश्चिक, धनु.
- जानिए मिथुन राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य जानिये:
- ये राशि चक्र में तीसरी राशि है और इसका असर व्यक्ति के भाषा, विद्वता पर बहुत होता है. इस राशि वाले लोग वाक्पटुता में माहिर होते हैं. ऐसे लोग अपनी बोली से लोगो को आसानी से सम्मोहित कर लेते हैं.
- अच्छे देने वाले लोग इसी राशि के होते हैं अधिकतर. खोज करना भी इन लोगो की आदत होती है.
- नए लोगो से मिलना इनको अच्छा लगता है और इसी कारण इनके दोस्त भी अधिक होते हैं.
- चक्रव्युह रचना में इनकी महारत रहती है.
- लोग मिथुन राशि वालो के साथ समय बिताना चाहते हैं क्यूंकि इनके पास बोलने की कला होती है.
- चंचलता भी इनमें अधिक दिखाई देती है.
ये कुछ ख़ास गुण पाए जाते हैं मिथुन राशि वालो में. परन्तु किसी भी निर्णय में पहुचने से पहले अच्छे ज्योतिषी से सलाह जरुर ले लेना चाहिए क्यूंकि वास्तव में आपके गुण और जीवन में होने वाली घटनाएं इस बात पर भी निर्भर करेगी की आपके जन्म पत्रिका में आपके राशी स्वामी अर्थात बुध की स्थिति और शक्ति कैसी है | और इस ग्रह की शक्ति को पूरी तरह से स्तेमाल करने के लिए आपको कुछ उपाय भी अपनाने चाहिए अपने कुंडली में मौजूद ग्रह अनुसार.
ये भी ध्यान रखे की आपके पास बहुत अच्छा दिमाग है और वाक्शक्ति है परन्तु अपने आप पर पूरा ध्यान रखे की कही अपने कामनिकालने के लिए आप किसी का नुकसान न कर बैठे.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Taurus(Vrishabh) Astrology in Hindi
Cancer(kark) Astrology in Hindi
Leo(Singh) Astrology in Hindi
Virgo(Kanya) Astrology in Hindi
Libra(Tula) Astrology in Hindi
Scorpio(Vrischik) Astrology in Hindi
Sagittarius(Dhanu) Astrology in Hindi
Capricorn(Makar) Astrology in Hindi
Aquarius(kumbh) Astrology in Hindi
मिथुन राशि का प्रेम जीवन , प्रकृति क्या होगी मिथुन राशि वालो की, मिथुन राशि वालो के गुण, Gemini details in Hindi, nature of Gemini’s persons.
Comments
Post a Comment