Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal, शुक्र कुम्भ राशि में कब जायेंगे 2024 में, 12 राशियों पर शुक्र के गोचर का असर क्या होगा ?| Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal: विलासिता, ऐशोआराम, आकर्षण शक्ति, प्रेम, रोमांस का कारक ग्रह शुक्र 28 December 2024 शनिवार को रात्रि में लगभग 11:28 बजे अपना राशि परिवर्तन करने वाले हैं और कुम्भ राशि में प्रवेश करेंगे जो की शुक्र की मित्र राशि है अतः इसके बहुत शुभ परिणाम हमे देखने को मिलेंगे | Shukra Ka Kumbh Rashi Mai Gochar Ka Rashifal Read In English About Venus Transit In Aquarius आइये जानते हैं शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर का राशिफल : शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि वालो के जीवन में क्या बदलाव हो सकते हैं : 28 December 2024 को शुक्र के कुम्भ राशि में गोचर से मेष राशि के लोगो की इच्छाएं पूरी होंगी परन्तु संघर्षो के बाद | मेष राशि के प्रेमियों के लिए भी समय कुछ उलझन भरा रह सकता है | विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षा में बैठने वालो को सफलता मिलने के योग मजबूत होंगे | यात्रा के योग भी बढ़ेंगे और अगर आप...
अंक 2 का रहस्य, अंक दो वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 2 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 2 astrology in Hindi, characteristics of Number 2.
अंक 2 का स्वामी ग्रह है चन्द्रमा जो की शीतलता और चंचलता का प्रतिक है. अंक 2 वाले व्यक्ति वो होते हैं जिनका जन्म महीने की 2, 20 , 11 और 29 तारीख को हुआ हो.
अंक 2 का स्वामी ग्रह है चन्द्रमा जो की शीतलता और चंचलता का प्रतिक है. अंक 2 वाले व्यक्ति वो होते हैं जिनका जन्म महीने की 2, 20 , 11 और 29 तारीख को हुआ हो.
Number 2 Astrology In Hindi | अंक 2 का रहस्य |
- ऐसे व्यक्तियों के लिए रविवार, सोमवार और शुक्रवार भी अच्छा होता है अतः अगर इस दिन ये अपना कार्य आरंभ करे तो निश्चित ही इनके लिए शुभ होगा.
- चन्द्रमा के प्रभाव के कारण अंक 2 वाले व्यक्ति चंचल और भ्रमणशील होते हैं. अस्थिरता इनको घेरे रहती है अतः ये इनके लिए एक कमजोरी होती है.
- ये लोग किसी भी कार्य को लगातार नहीं कर सकते हैं जिसके कारण सफलता मिलते मिलते कई बार रह जाती है.
- अगर धैर्य का गुण ये विकसित कर ले तो निश्चित ही सफलता इनके कदम चूम सकती हैं. इनके लिए भाग्यशाली रंग हलके होते हैं अतः इनको सफ़ेद या क्रीम रंगों का स्तेमाल करना चाहिए.
- अगर भाग्यवश कुंडली में चन्द्रमा शुभ हो और बलवान भी तो क्या कहना ऐसा जातक निश्चित ही अपने जीवन में बहुत सुख उठाता है. Watch video on power of number 2:
- अंक 2 वाले व्यक्तियों को सफ़ेद हकिक, मोती, आदि रत्न धारण करना चाहिए, ये इनके लिए शुभता लाता है.
- धातु में चांदी इनके लिए शुभ है और भाग्योदय में सहायक है. ऐसा भी देखा गया है की चन्द्रमा के बल बढने के साथ साथ ऐसे लोगो का बल भी बढता है और चन्द्रमा के घटने के साथ साथ इनका भी बल घटता है. अतः ऐसे लोगो को अपना कार्य शुक्ल पक्ष प्रारंभ करना चाहिए जिससे की चन्द्र का बल मिलता रहे और पूर्णिमा के आसपास ये अगर अपना कार्य करे तो अवश्य ही लाभ होगा.
- अंक 2 वाले व्यक्तियों का भाग्योदय जल स्त्रोत के पास भी होता हुआ अनुभव में आता है.
अगर आप जानना चाहते है अपना भाग्य और कुछ ज्योतिषीय उपाय ख़ास आपके लिए तो अभी संपर्क करे भारत के विश्वसनीय ज्योतिष से...
अंक 2 का रहस्य, अंक दो वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 2 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 2 astrology in Hindi, characteristics of Number 2.
Comments
Post a Comment