कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
अंक 6 का रहस्य, अंक छह वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 6 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 6 astrology in Hindi, characteristics of Number 6.
अगर हम बात करे एक सम्मोहनकारी अंक की तो अंक 6 की बात जरुर होगी, अंक छह का स्वामी ग्रह है शुक्र जो की सबसे चमकीला ग्रह है.
अंक छह में उन लोगो को लेना चाहिए जिनका जन्म महीने की 6, 15, या 24 तारीख को हुआ हो.
- अंक 6 वाले जातक विपरीत लिंग को बहुत आसानी से आकर्षित कर लेने का हुनर जानते हैं हैं.
- शुक्र ग्रह की शक्ति के कारण इनके व्यक्तित्त्व में आकर्षण करने की शक्ति प्राकृतिक रूप से होती है.परन्तु कुछ लोगो में ये शक्ति अधिक और कुछ में कम होती है. इसका कारण होता है कुंडली में शुक्र का स्थान और शक्ति. जिनके कुंडली में शुक्र शुभ और शक्तिशाली हो, ऐसे जातक निश्चित ही सम्मोहनकारी व्यक्तित्त्त्व रखते हैं वही शुक्र के अशुभ और कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष बढ़ जाता है |
- ये लोग रोमांस में , प्रेम के मामलो में बहुत सफल होते दिखाई देते हैं. परन्तु इनका प्रेम वास्तविक होता है, न की सिर्फ काम वासना.
- ऐसे लोग कला जगत में भी खूब नाम करते हैं. ये मित्रता और शत्रुता दोनों ही खूब करना जानते हैं.
- अंक 6 वाले लोगो के मित्र अंक हैं 3, 6 और 9.प्रस्तुति कारण करना इनको खूब आता है, सजना और सजाना इनको पसंद होता है.
- इनके लिए भाग्यशाली रंग गुलाबी है और हल्का आसमानी है.हीरा और फिरोजा रत्न इनको फलता है.
- ऐसे लोग भले ही गरीब घर में जन्मे पर इनका पहनावा देखके कोई इनको पहचान नहीं सकता है. भौतिक जीवन के सफलता के लिए ये जरुरी है की शुक्र अच्छा हो.
Watch about number 6 powers :
जानिए किस प्रकार से बड़ा सकते हैं शुक्र का बल.
पाइए ऑनलाइन ज्योतिषी सलाह न्यूनतम शुल्क पर और बनाइये अपने जीवन को सफल और मजबूत.
प्रेम मे सफलता के लिए कौन सी पूजा करे
अंक 6 का रहस्य, अंक छह वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 6 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 6 astrology in Hindi, characteristics of Number
Comments
Post a Comment