Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
अंक 7 का रहस्य, अंक सात वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 7 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 7 astrology in Hindi, characteristics of Number 7.
केतु ग्रह का अगर प्रभाव देखना है तो अंक 7 वाले व्यक्तियों का अध्धयन करना चाहिए क्यूंकि अंक सात का स्वामी ग्रह केतु है. इंग्लिश में इसे नेप्चून कहते हैं.
केतु ग्रह का अगर प्रभाव देखना है तो अंक 7 वाले व्यक्तियों का अध्धयन करना चाहिए क्यूंकि अंक सात का स्वामी ग्रह केतु है. इंग्लिश में इसे नेप्चून कहते हैं.
अंक 7 में वो लोग आते हैं जिनका जन्म महीने की 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है. अंक सात वालो का मित्र अंक 2, 11,20 ,29, 7, 16 और 25 है.
- अंक 7 वालो के जीवन में अकस्मात् परिवर्तन होता है और ये लोग थोड़े उग्र भी होते हैं. केतु के प्रभाव के कारण ऐसे लोग भ्रमणशील भी रहते हैं. बैठना इनको पसंद नहीं. कुछ न कुछ खोज करते रहने की भी इनको आदत होती है.
- एक अच्छे दार्शनिक के रूप में भी अंक 7 वाले लोग गिने जाते हैं. सामाजिक सेवा कार्यों में भी इनका बहुत समय व्यतीत होता है.
- अंक 7 भी एक रहस्यमयी अंक है और इसके प्रभाव वाले व्यक्तियों के बारे में भी सब कुछ जानना मुश्किल होता है. ये कब क्या करेंगे या यु कहे की इनके साथ कब क्या होगा , ये कहना मुश्किल है.
- ऐसे लोग अगर आध्यात्मिक मार्ग में जाएँ तो बहुत ऊँचे जाते हैं और अगर गलती से गलत मार्ग में घुस जाएँ तो भी ये बहुत ही रहस्यमयी तरीके से गलत कार्यों को करना जानते हैं.
- व्यापार में अंक 7 वाले लोग अगर घुसे तो एक सफल व्यापारी सिद्ध होते हैं.
- अंक 7 का रत्न लहसुनिया है, मोती भी इनको लाभ देता है परन्तु इसके लिए कुंडली सही तरीके से जांच लेना चाहिए |
- हलके रंगों का साथ लेने पर इनको फायदा होता है. अंक 7 वाले लोगों को चाहिए की अपने गुस्से पर काबू रखे और सबुरी के साथ अपने निर्णय को ले जिससे की धन हानि, मान हानि से ये बचेंगे.
- धातु में पञ्च धातु, चांदी इनके लिए लाभ दायक है.
Watch video on Number 7 :
अगर कुंडली में केतु ख़राब है तो इसका उपाय अवश्य करवा लेना चाहिए जिससे की जीवन थोडा सरल हो जाए. खराब केतु से उपरी हवा और नजर दोष का ख़तरा भी बढ़ जाता है.
अगर आप अपने कुंडली का विवेचन चाहते हैं और जानना चाहते हैं अपने जन्म कुंडली का रहस्य और कुछ ऐसे तरीके जो आपके जीवन को और बेहतर बना सके तो आप ले सकते हैं ज्योतिष से सलाह.
अंक 7 का रहस्य, अंक सात वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 7 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 7 astrology in Hindi, characteristics of Number 7.
Comments
Post a Comment