2025 Pravesh Kundli, नए साल में प्रवेश के समय ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी , जानिए 1 january की रात्रि 12:01 pe gochar kundli ki sthiti, भविष्यवाणी. नया साल नए सपनो को लेके आता है और नई उर्जा से हमे भर देता है, हम अपने लक्ष्य की और नए जोश के साथ बढ़ने के लिए नए संकल्प लेते हैं | ग्रहों की स्थिति भी सभी लोगो को बहुत प्रभावित करती है | तो आइये जानते हैं की इस साल के प्रवेश के समय ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी और वर्ष की शुरुआत १२ राशियों के लिए क्या ख़ास लेके आ रहा है | 2025 Gochar Kundli New Year Rashifal आइये जानते हैं नए साल की पहली कुंडली में ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी? हिन्दू पंचांग के अनुसार नए साल 2025 की शुरुआत शुक्ल पक्ष की एकम से होगी और दिन रहेगा बुधवार इसी के साथ गोचर कुंडली में कन्या लग्न रहेगा जिसके स्वामी बुध ग्रह है जो की इस बात का संकेत है की इस साल व्यापार व्यवसाय नई उंचाइयो को छुएगा | सूर्य और चंद्रमा धनु राशि में रहेंगे | मंगल अपने नीच राशि में रहेंगे | बुध ग्रह वृश्चिक राशि में रहेंगे | गुरु ग्रह अपने शत्रु राशि वृषभ में रहेंगे | शुक्र अपने मित्र राशि कु...
अंक 9 का रहस्य, अंक नौ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 9 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 9 astrology in Hindi, characteristics of Number 9.
अंक 9 का सम्बन्ध मंगल ग्रह से है अतः ये इसका स्वामी ग्रह है. अगर आपका जन्म महीने की 9, 18 या 27 को हुआ है तो आपका शुभ अंक है 9.
अंक 9 का सम्बन्ध मंगल ग्रह से है अतः ये इसका स्वामी ग्रह है. अगर आपका जन्म महीने की 9, 18 या 27 को हुआ है तो आपका शुभ अंक है 9.
मंगल भी एक कठोर ग्रह है परन्तु ऊर्जा और रचनात्मकता का भी प्रतिक है. जिसका मंगल शक्तिशाली होता है ऐसे जातक बहुत क्रोधी, ताकतवर और साहसी भी होते हैं. परन्तु ये सब होते हुए भी ऐसे लोगो का जीवन भी संघर्षमय देखा गया है.
Number 9 Astrology In Hindi |
- 9 अंक वाले लोगो को अधीन करना बहुत टेढ़ी खीर होती है. ये स्वतंत्र होक काम करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अगर फ़ौज में हो या अन्य किसी रक्षात्मक सेवा में हो तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
- अगर इनकी ऊर्जा का सही स्तेमाल नहीं किया गया तो ये अपने खुद के लिए हानिकारक सिद्ध हो जाते हैं अर्थात गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं.
- क्रोध के कारण ऐसे लोग रक्त सम्बन्धी विकार से ग्रस्त हो जाते हैं, पित्त दोष भी प्रकट होता है. ये लोग जिद्दी भी होते हैं जिसके कारण समाज में अनेक लोग इनके शत्रु हो जाते हैं और बहार क्या घर वालो से भी इनकी नहीं बन पाती है.
- ये लोग अपने आपको उच्च पद पर आसीन देखना चाहते हैं भले ही योग्यता हो या न हो. ऐसे लोग निराश भी जल्दी होते हैं जिसके कारण ये फिर से कोई नया नुक्सान कर लेते हैं.
- इनका सम्बन्ध 3, 6 , 9 अंक वाले लोगो से अच्छा होता है.
- दिन में मंगलवार या Tuesday इनके लिए शुभ है.
- धातु में तम्बा इनके भाग्योदय मन सहायक होता है.
- रत्नों में मूंगा इनके लये शुभ है, गार्नेट भी शुभ है.
Watch video on number 9 in numerology:
अगर किसी जातक का अंक 9 हो और उसका जन्म मंगलवार को हुआ हो और कुंडली में भी मंगल शुभ का होके बैठा हो तो क्या कहना, ऐसा व्यक्ति समस्त सुख सुविधा का उपभोग करता है, खूब संपत्ति एकत्रित करता है. अगर ऐसा व्यक्ति किसी नौकरी में हो तो उच्च पद पर आसीन होता है, व्यापार में होतो एक सफल व्यापारी बनता है.
परन्तु मंगल अशुभ होने पर व्यक्ति को आलसी बनता है, क्रोधी बनता है, हत्यारा भी बनता है, नशे का आदि भी बनता है. अतः किसी अच्छे जोतिषी से सलाह जरुर लेना चाहिए और इसके शुभ फल को प्राप्त करना चाहिए.
जानिए अपने जीवन को मजबूत और सफल बनाने के उपाय ज्योतिष द्वारा.
अंक 9 का रहस्य, अंक नौ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 9 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 9 astrology in Hindi, characteristics of Number 9.
Comments
Post a Comment