12 Rashiyo Ke Mantra, १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र, ज्योतिष के अनुसार १२ राशियों के लिए बीज मंत्र, जानिए राशी मंत्र को जपने के फायदे. 12 Rashiyo Ke Mantra : हम सभी जानते हैं की वैदिक ज्योतिष के हिसाब से १२ राशियाँ होती है और हर व्यक्ति की कोई न कोई राशि होती है जिसका प्रभाव उसके जीवन में पड़ता ही है. ये १२ राशियाँ हैं (मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ, मीन). १२ राशियों से सम्बंधित मंत्र हर राशि का कोई न कोई मंत्र भी है और अगर अपने राशि के अनुसार मंत्र का जप करे तो बहुत फायदे होते हैं और सफलता के रास्ते खुलते हैं. मंत्रो का जप सबसे अच्छा तरीका है किसी भी शक्ति की कृपा को पाने के लिए और जीवन को बेहतर बनाने के लिए. पढ़िए भाग्य कैसे जगाएं जब भी Rashi Mantra का जप किया जाता है सही तरीके से तो जपकरता के अन्दर ऊर्जा बढ़ने लगती है जिसका फायदा जातक को भौतिक जीवन, अध्यात्मिक जीवन और व्यक्तिगत जीवन में दिखने लगता है | 12 Rashiyo Ke Mantra यहाँ पर चन्द्र राशि अनुसार मंत्र दिए जा रहे हैं जिसका जप धन, स्वास्थ्य, सम्पन्न...
अंक 9 का रहस्य, अंक नौ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 9 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 9 astrology in Hindi, characteristics of Number 9.
अंक 9 का सम्बन्ध मंगल ग्रह से है अतः ये इसका स्वामी ग्रह है. अगर आपका जन्म महीने की 9, 18 या 27 को हुआ है तो आपका शुभ अंक है 9.
अंक 9 का सम्बन्ध मंगल ग्रह से है अतः ये इसका स्वामी ग्रह है. अगर आपका जन्म महीने की 9, 18 या 27 को हुआ है तो आपका शुभ अंक है 9.
मंगल भी एक कठोर ग्रह है परन्तु ऊर्जा और रचनात्मकता का भी प्रतिक है. जिसका मंगल शक्तिशाली होता है ऐसे जातक बहुत क्रोधी, ताकतवर और साहसी भी होते हैं. परन्तु ये सब होते हुए भी ऐसे लोगो का जीवन भी संघर्षमय देखा गया है.
Number 9 Astrology In Hindi |
- 9 अंक वाले लोगो को अधीन करना बहुत टेढ़ी खीर होती है. ये स्वतंत्र होक काम करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अगर फ़ौज में हो या अन्य किसी रक्षात्मक सेवा में हो तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
- अगर इनकी ऊर्जा का सही स्तेमाल नहीं किया गया तो ये अपने खुद के लिए हानिकारक सिद्ध हो जाते हैं अर्थात गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं.
- क्रोध के कारण ऐसे लोग रक्त सम्बन्धी विकार से ग्रस्त हो जाते हैं, पित्त दोष भी प्रकट होता है. ये लोग जिद्दी भी होते हैं जिसके कारण समाज में अनेक लोग इनके शत्रु हो जाते हैं और बहार क्या घर वालो से भी इनकी नहीं बन पाती है.
- ये लोग अपने आपको उच्च पद पर आसीन देखना चाहते हैं भले ही योग्यता हो या न हो. ऐसे लोग निराश भी जल्दी होते हैं जिसके कारण ये फिर से कोई नया नुक्सान कर लेते हैं.
- इनका सम्बन्ध 3, 6 , 9 अंक वाले लोगो से अच्छा होता है.
- दिन में मंगलवार या Tuesday इनके लिए शुभ है.
- धातु में तम्बा इनके भाग्योदय मन सहायक होता है.
- रत्नों में मूंगा इनके लये शुभ है, गार्नेट भी शुभ है.
Watch video on number 9 in numerology:
अगर किसी जातक का अंक 9 हो और उसका जन्म मंगलवार को हुआ हो और कुंडली में भी मंगल शुभ का होके बैठा हो तो क्या कहना, ऐसा व्यक्ति समस्त सुख सुविधा का उपभोग करता है, खूब संपत्ति एकत्रित करता है. अगर ऐसा व्यक्ति किसी नौकरी में हो तो उच्च पद पर आसीन होता है, व्यापार में होतो एक सफल व्यापारी बनता है.
परन्तु मंगल अशुभ होने पर व्यक्ति को आलसी बनता है, क्रोधी बनता है, हत्यारा भी बनता है, नशे का आदि भी बनता है. अतः किसी अच्छे जोतिषी से सलाह जरुर लेना चाहिए और इसके शुभ फल को प्राप्त करना चाहिए.
जानिए अपने जीवन को मजबूत और सफल बनाने के उपाय ज्योतिष द्वारा.
अंक 9 का रहस्य, अंक नौ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 9 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 9 astrology in Hindi, characteristics of Number 9.
Comments
Post a Comment