Kartik Poornima 2024, जानिए कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व, क्या करे कार्तिक पूनम को सफलता के लिए, कैसे प्राप्त करे स्वास्थ्य और सम्पन्नता, poornima ka 12 rashiyo par prabhav. 2024 में 15 नवम्बर 2024 शुक्रवार को है कार्तिक पूर्णिमा | Poornima Tithi 15 तारीख को सुबह लगभग 6:20 बजे से शुरू होगी और १६ तारीख को तडके लगभग 2:58 बजे तक रहेगी | कार्तिक पक्ष की पूर्णिमा एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण दिन है जब हम स्वास्थ्य और सम्पन्नता के लिए पूजा पाठ कर सकते हैं. इस पवित्र दिन में भक्त भगवान् विष्णु और माता तुलसी का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं और अपने जीवन को सफल बना सकते हैं. इस दिन लोग पवित्र नदियों में स्नान करते हैं और घाटो पर पूजा-पाठ करते हैं. Kartik Poornima Ka Mahattw In Hindi कार्तिक पूर्णिमा को लोग बहुत अलग अलग तरह के विधि विधान करते दीखते हैं जिससे की जीवन को निष्कंटक बनाया जा सके. कुछ लोग तुलसी और शालिग्राम का विवाह करते हैं. भक्तगण नदी तटो पर दीप दान भी करते हैं. ऐसी मान्यता है की कार्तिक पूनम की शाम को दीप दान करने वाले को अश्वमेघ यज्ञ का पुण्य प्राप्त होता है. इस पव
अंक 9 का रहस्य, अंक नौ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 9 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 9 astrology in Hindi, characteristics of Number 9.
अंक 9 का सम्बन्ध मंगल ग्रह से है अतः ये इसका स्वामी ग्रह है. अगर आपका जन्म महीने की 9, 18 या 27 को हुआ है तो आपका शुभ अंक है 9.
अंक 9 का सम्बन्ध मंगल ग्रह से है अतः ये इसका स्वामी ग्रह है. अगर आपका जन्म महीने की 9, 18 या 27 को हुआ है तो आपका शुभ अंक है 9.
मंगल भी एक कठोर ग्रह है परन्तु ऊर्जा और रचनात्मकता का भी प्रतिक है. जिसका मंगल शक्तिशाली होता है ऐसे जातक बहुत क्रोधी, ताकतवर और साहसी भी होते हैं. परन्तु ये सब होते हुए भी ऐसे लोगो का जीवन भी संघर्षमय देखा गया है.
Number 9 Astrology In Hindi |
- 9 अंक वाले लोगो को अधीन करना बहुत टेढ़ी खीर होती है. ये स्वतंत्र होक काम करना पसंद करते हैं. ऐसे लोग अगर फ़ौज में हो या अन्य किसी रक्षात्मक सेवा में हो तो बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हैं.
- अगर इनकी ऊर्जा का सही स्तेमाल नहीं किया गया तो ये अपने खुद के लिए हानिकारक सिद्ध हो जाते हैं अर्थात गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं.
- क्रोध के कारण ऐसे लोग रक्त सम्बन्धी विकार से ग्रस्त हो जाते हैं, पित्त दोष भी प्रकट होता है. ये लोग जिद्दी भी होते हैं जिसके कारण समाज में अनेक लोग इनके शत्रु हो जाते हैं और बहार क्या घर वालो से भी इनकी नहीं बन पाती है.
- ये लोग अपने आपको उच्च पद पर आसीन देखना चाहते हैं भले ही योग्यता हो या न हो. ऐसे लोग निराश भी जल्दी होते हैं जिसके कारण ये फिर से कोई नया नुक्सान कर लेते हैं.
- इनका सम्बन्ध 3, 6 , 9 अंक वाले लोगो से अच्छा होता है.
- दिन में मंगलवार या Tuesday इनके लिए शुभ है.
- धातु में तम्बा इनके भाग्योदय मन सहायक होता है.
- रत्नों में मूंगा इनके लये शुभ है, गार्नेट भी शुभ है.
Watch video on number 9 in numerology:
अगर किसी जातक का अंक 9 हो और उसका जन्म मंगलवार को हुआ हो और कुंडली में भी मंगल शुभ का होके बैठा हो तो क्या कहना, ऐसा व्यक्ति समस्त सुख सुविधा का उपभोग करता है, खूब संपत्ति एकत्रित करता है. अगर ऐसा व्यक्ति किसी नौकरी में हो तो उच्च पद पर आसीन होता है, व्यापार में होतो एक सफल व्यापारी बनता है.
परन्तु मंगल अशुभ होने पर व्यक्ति को आलसी बनता है, क्रोधी बनता है, हत्यारा भी बनता है, नशे का आदि भी बनता है. अतः किसी अच्छे जोतिषी से सलाह जरुर लेना चाहिए और इसके शुभ फल को प्राप्त करना चाहिए.
जानिए अपने जीवन को मजबूत और सफल बनाने के उपाय ज्योतिष द्वारा.
अंक 9 का रहस्य, अंक नौ वाले व्यक्तियों के गुण, अंक 9 के रत्न और धातु, ज्योतिष द्वारा समाधान, number 9 astrology in Hindi, characteristics of Number 9.
Comments
Post a Comment