कौन है भैरव जी, काल भैरव की पूजा से क्या फायदे होते हैं, उज्जैन में मौजूद अष्ट-भैरव, भैरव अष्टमी का महत्त्व, उज्जैन में कैसे मनता है काल भैरव अष्टमी, भैरव पूजा से समस्या समाधान, kab hai kalbhairav ashtm i 2024. साल 2024 में 22 November, Shukrwar को भैरव अष्टमी मनाई जाएगी | अष्टमी तिथि 22 तारीख को शाम में लगभग 6:10 बजे से शुरू होगी और 23 तारीख को शाम को लगभग 7:58 तक रहेगी | Bhariav Ashtmi 2024: हिन्दू पंचाग के अनुसार अगहन महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी भैरव अष्टमी के रूप में मनाया जाता है. मान्यता के अनुसार इस दिन भैरव जी का जन्म हुआ था. उज्जैन में भैरव अष्टमी बहुत ही हर्षोल्लास से मनता है. इस दिन काल भैरव मंदिर और अष्ट भैरव मंदिरों को खूब सजाया जाता है और विशेष पूजा अर्चना होती है. अर्ध रात्री को बाबा की आरती की जाती है. कौन है काल भैरव ? भगवन शिव के रूद्र अवतार के रूप में काल भैरव को पूजा जाता है | ये शिवजी का प्रचंड रूप है और इनकी पूजा से हर प्रकार के डर से जातक को निजात मिलती है | जो लोग तंत्र में प्रवेश करना चाहते हैं वे भी इनकी पूजा से जल्द से जल्द सफलता प्राप्त करते ह
सिंह राशी रहस्य, सिंह राशी वालो के गुण, सिंह राशि की प्रकृति, सिंह ज्योतिषी, astrology of leo, characteristics of leo zodiac, leo astrology in hindi.
- सिंह राशि का स्वामी ग्रह है सूर्य और इसका सम्बन्ध अग्नि तत्त्व से है.
- इसके द्वारा लक्ष्य, निर्णय क्षमता, अध्यात्मिक शक्ति, इमानदारी आदि को देखा जाता है.
- सिंह राशि से सम्बंधित रत्न हैं मानिक.
- इस राशि का सम्बन्ध रविवार या sunday से है.
- इस राशि का सम्बन्ध पूर्व दिशा से है .
- इसकी मित्र राशियाँ हैं- कर्क, तुला, मेष और धनु है.
- बेमेल राशियाँ हैं – मीन, कन्या, वृश्चिक और मकर.
- जानिए सिंह राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ मुख्य बातें जानिए सिंह राशि के सम्बन्ध में :
- सिंह राशि के लोगो को दबाना कठिन होता है क्यूंकि सूर्य का प्रभाव इनके ऊपर रहता है. ये शासन करते हैं. ऐसे लोग वातावरण को अच्छे प्रकार से समझते हैं.
- ऐसे लोग अच्छे नेता के रूप में जाने जाते है. इनका व्यक्तिगत जीवन भी अच्छा रहता है. कुंडली में सूर्य अच्छा हो तो व्यक्ति को मान सम्मान खूब मिलता है.
- सूर्य के ख़राब होने पर इज्जत पर दाग लगने का खतरा मंडराता है और व्यक्ति को संघर्ष कुछ ज्या करना होता है.
यहाँ पर ये बात भी ध्यान रखना चाहिए की आपकी शक्ति, आपके साथ घटने वाली घटनाएं, आपका व्यक्तित्त्व इस बात पर निर्भर करेगा की कुंडली में सिंह राशि का स्वामी सूर्य की अवस्था और स्थिति कैसी है| अगर आपका राशी स्वामी अशुभ अवस्था में है तो गुणों में कमी लाएगा वही अगर शुभ अवस्था में शक्तिशाली है तो जीवन को चमत्कारी रूप से सफल बना देगा.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
सिंह राशी रहस्य, सिंह राशी वालो के गुण, सिंह राशि की प्रकृति, सिंह ज्योतिषी, astrology of leo, characteristics of leo zodiac, leo astrology in hindi.
Comments
Post a Comment