Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
तुला राशि रहस्य, ज्योतिष क्या कहती है तुला राशि के लिए, तुला राशि की प्रकृति , तुला राशि वालो के लिए रत्न, Libra astrology in Hindi, free encyclopedia.
![]() |
Tula Raashi Rahasya |
- शुक्र ग्रह तुला राशि का स्वामी है और ये वायु तत्त्व से सम्बन्ध रखता है. इस राशि के द्वारा मिलनसार प्रकृति, बुद्धिमत्ता , समबन्ध, कला ज्ञान, सामाजिक सम्बन्ध आदि को देखा जाता है.
- तुला राशि का रत्न है हीरा , सफ़ेद ओपल.
- इस राशि से सम्बंधित वार है शुक्रवार.
- आपके लिए शुभ दिशा है पश्चिम.
- इसकी मित्र राशियाँ है- मिथुन, कुम्भ, धनु और सिंह.
- तुला से बेमेल राशियाँ है मेष, कर्क, मकर, वृषभ.
- जानिए तुला राशि का मंत्र कौन सा है ?
कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य जानिये:
- ये राशि चक्र में सातवाँ स्थान रखती है. ऐसे लोग बहुत अच्छे चिन्तक होते है साथ ही सम्बन्ध बनाना खूब जानते हैं.
- इनका सामाजिक स्तर पर पहचान भी खूब होती है और लोग इनसे बहुत प्रभावित रहते हैं. इनको अपने ज्ञान का उपयोग करना बहुत अच्छी तरह से आता है. प्रस्तुतीकरण में तो इनका जवाब नहीं है.
- शुक्र ग्रह के कारण इनके अन्दर एक अच्छी सम्मोहन शक्ति होती है जिसके कारण ये लोगो को आसानी से अपनी तरफ खीच लेते हैं.
- ये वास्तविक प्रेम की तलाश में रहते हैं और एक अच्छे प्रेमी के रूप में भी सामने आते है.
- तुला राशि रचनात्मकता और दिमागी शक्ति को भी प्रभावित करती है.
अगर कुंडली में तुला राशी का स्वामी शुक्र शुभ है और शक्तिशाली है तो इसमें कोई शक नहीं की आप एक बेहतरीन जीवन जी पायेंगे समस्त सुख सुविधाओं के साथ. शुक्र शक्ति शाली होने पे जातक प्रेम जीवन में भी सफल होता है, सामाजिक जीवन में भी सफल होता है, पारिवारिक जीवन में भी सफल होता है| वही अगर शुक्र कुंडली में अशुभ हो जाए तो व्यक्ति अपने जीवन में सुखो के लिए तरसता नजर आ सकता है खूब संघर्ष करता दीखता है जीवन में खुशियों के लिए.
और सम्बन्धित लेख पढिये:
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
तुला राशि रहस्य, ज्योतिष क्या कहती है तुला राशि के लिए, तुला राशि की प्रकृति , तुला राशि वालो के लिए रत्न, Libra astrology in Hindi,free encyclopedia.
Aries(Mesh) Astrology In Hindi
Pisces(Meen) Astrology in Hindi
तुला राशि रहस्य, ज्योतिष क्या कहती है तुला राशि के लिए, तुला राशि की प्रकृति , तुला राशि वालो के लिए रत्न, Libra astrology in Hindi,free encyclopedia.
Comments
Post a Comment