Skip to main content

Latest Astrology Updates in Hindi

Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम्

विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप  कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके।  तब  श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त  होता है।  अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं |  Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...

Black Magic is What | Kya hai kala jadu

क्या है कला जादू, काले जादू के प्रभाव, कौन इस्तेमाल करते हैं काला जादू, क्या काला जादू का स्तेमाल ठीक होता है , Free encyclopaedia on kala jadu/ black magic in Hindi, Harmful effects of black magic, who use black magic, how to save our self from kalajadu impacts?

काला जादू एक ऐसी विद्या है जिसका स्तेमाल अधिकतर लोगो को हानि ही देता है, काला जादू अदृश्य शक्तियों का बुरा स्तेमाल है और इसमे जिन शक्तियों से मदद ली जाती है वो भी नकारात्मक होती हैं. इसी कारण काला जादू जिसपे किया जाता है और जो करता है उन दोनों का ही नुक्सान करता है. इसका कारण ये है की आप किसी भी बुरी शक्ति से अच्छाई की अपेक्षा नहीं कर सकते हैं.
best solutions of kala jadu by hindi jyotish
what is kala jadoo in hindi
जिस प्रकार से विज्ञान का अच्छा और बुरा दोनों इस्तेमाल होता है उसी प्रकार प्राचीन विद्याओं का भी अच्छा और बुरा दोनों स्तेमाल किया जाता रहा है , काला जादू भी चमत्कारी विद्याओं का नकारात्मक स्तेमाल है.

कला जादू में स्तेमाल होने वाले सामग्रियां :

अगर आप काले जादू से प्रभावित व्यक्तियों को देखे या उन चीजों के बारे में पता लगाएं जिनका स्तेमाल काले जादू को करने के लिए किया जाता है तो उससे भी आपको पता चलेगा की ये विद्या ठीक नहीं है , ये एक मैली विद्या है और इससे कल्याण तो संभव ही नहीं है.

ये एक मृग मरीचिका है जिसमें दूर से अच्छा होना दिखाई देता है पर होता नहीं है. अतः आप इससे जीतना दूर रहें उतना अच्छा है. मेरे पास ऐसे बहुत से लोग संपर्क में आये हैं जिन्होंने काले जादू का स्तेमाल किया कुछ कार्यो को करने के लिए पर बुरी तरह से खुद ही उसमें उलझ गए.
कई तो इस विद्या का स्तेमाल करके लोगो को लूटने का ही कार्य करते हैं.

काले जादू के स्तेमाल में जिन चीजों का स्तेमाल होता है उनमें लोहे के पिन, गुडिया, रजोधर्म के कपडे, गंदगी, पैर के धुल, डरावने चेहरे, सरसों, टिल आदि का स्तेमाल अधिकतर होता ही है.

कौन लोग करते हैं काले जादू का स्तेमाल:

वो जिनको जल्दी परिणाम चाहिए, वो जिनको सिर्फ अपना मतलब साधना है और वो भी तुरंत, वो जो की नकारात्मक विचारधारा से ग्रस्त रहते हैं, वो जिनको बरगलाया जाता है, वो जिनको धोखे में रखा जाता है . ऐसे लोग अधिकतर काले जादू का प्रयोग करते हैं और करवाते भी हैं.
ऐसे लोग जिनको तंत्र की पूरी जानकारी नहीं है और जल्दी नाम और शोहरत कमाना चाहते हैं वो लोग भी काले जादू a स्तेमाल करने से नहीं चुकते हैं और जीवन काल में बुरे परिणामो को भुगतते हैं.
तो बचाए अपने और अपनों को काले जादू के दुष्प्रभाव से. खुद भी दूर रहे और अपनों को भी दूर रखे इस विद्या से.

अब एक प्रश्न जो अधितर लोग मुझसे करते हैं की क्या काले जादू का प्रयोग ठीक होता है?

तो ऊपर जितनी बाते बताई है उनको पड़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की काला जादू बहुत हानिकारक है परन्तु फिर भी चलिए समझते हैं ये कैसे कैसे हानि कर सकता है .
  1. काला जादू में भूत प्रेतों और अन्य नकारात्मक शक्तियों का स्तेमाल किया जाता है जो खुद अपने कल्याण के लिए भटकते रहते हैं तो वो किसी का कल्याण नहीं करते और उनसे कार्य लेने वाले का भी अंत में वही अंजाम होता है. अतः सावधान रहिये.
  2. य विद्या करने वाले और करवाने वाले दोनों का ही नुक्सान करती है.
  3. शोध के अन्दर पाया है मैंने की जिहोने इस विद्या का स्तेमाल किया है अज्ञानता में या जानते बुझते उनके घर में अकस्मात् मृत्यु, रोग, विक्षिप्तता आदि प्रवेश करते हैं जिसका कारण और समाधान डॉक्टरों के पास नहीं होता है.
  4. कई लोग दर्द्रता का अकस्मात् शिकार हो जाता हैं.
  5. कई लोग सोना भूल जाते हैं क्यूंकि कोई न कोई साया उनके साथ रहता है ऐसा लोगो को अनुभव हुआ है.
  6. धन हानि, मान हानि, परिवार हानि स्वास्थय हानि काले जादू के कारण व्यक्ति भोगता है.
अतः किसी भी दृष्टि से देखे काला जादू का इस्तेमाल ठीक नहीं होता है. अगर हम वाकई में सुखी जीवन चाहते हैं तो हमे सही तरीके से देवी देवताओं के अराधना से ही बदना चाहिए अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने होते हैं.
आज का युग कहने को तो भौतिक है पर उच्च लोग इतने स्वार्थी हो चुके हैं की उनको सिर्फ आपना कार्य किसी भी हालत पूरा करना है और उसके लिए वो कुछ भी करना चाहते हैं. अतः सावधान रहिये. सुरक्षा के इन्तेजाम रखिये.
ध्यान रहे की काला जादू आपको नष्ट भ्रष्ट कर सकता है और कई बार तो कुछ पता ही नहीं चलता है.
एक अच्छा जीवन जीने के लिए दूर रहे नकारात्मक विद्याओं से.
अगर आप परेशान है ब्लैक मैजिक से या काले जादू से तो सुरक्षा कवच के लिए संपर्क करे तुरंत विश्वसनीय ज्योतिष से.



क्या है कला जादू, काले जादू के प्रभाव, कौन इस्तेमाल करते हैं काला जादू, क्या काला जादू का स्तेमाल ठीक होता है , Free encyclopaedia on kala jadu/ black magic in Hindi, Harmful effects of black magic, who use black magic, how to save our self from kalajadu impacts?, remedies of black magic.

Black magic is the negative use of occult science and therefore it is used only by negative minded person to harm others. In black magic or dark magic people use generally the negative energies so the user and victims both get negative impacts in life. It is because we cannot expect the good things from the evils. So it is suggested always to avoid the use of black magic.
In this evil magic the things used are also not good like as hair, mustard, menstruation cloth, nails, non veg, liquor, etc . Which shows that this subject is not at all good for any one. काले जादू का समाधान

Do you know who uses the Black Magic?

The persons who don’t have complete knowledge of this harmful subjects, the persons who entangles by fake tantric and negative minded persons who don’t have patience uses this type of evil magic.But I want to aware all of them to not use these dangerous powers to get the work done.

Do you want to know the results of using black magic?

  1. Dark magic destroy the complete family.
  2. Sudden poverty comes in life.
  3. Chronic disease makes the life hell.
  4. Sudden accidents starts happening in life.
  5. Frightening dreams makes the night fearful.
  6. Financial loss, health loss,family loss anything is possible through black magic.
  7. Some feel the presence of someone always and due to this a strange atmosphere surrounds the person.
  8. Person is unable to eat properly, live properly, sit properly and sleep properly.
  9. It is very necessary to take proper steps to overcome from black magic by taking proper consultancy from best astrologer.


best astrologer for black magic remedies
Black Magic Solutions
क्या है कला जादू, काले जादू के प्रभाव, कौन इस्तेमाल करते हैं काला जादू, क्या काला जादू का स्तेमाल ठीक होता है , Free encyclopaedia on kala jadu/ black magic in Hindi, Harmful effects of black magic, who use black magic, how to save our self from kalajadu impacts?

Comments

Popular posts from this blog

om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi

कामदेव मंत्र ओम क्लीं कामदेवाय नमः के फायदे,  प्रेम और आकर्षण के लिए मंत्र, शक्तिशाली प्रेम मंत्र, प्रेम विवाह के लिए सबसे अच्छा मंत्र, सफल रोमांटिक जीवन के लिए मंत्र, lyrics of kamdev mantra। कामदेव प्रेम, स्नेह, मोहक शक्ति, आकर्षण शक्ति, रोमांस के देवता हैं। उसकी प्रेयसी रति है। उनके पास एक शक्तिशाली प्रेम अस्त्र है जिसे कामदेव अस्त्र के नाम से जाना जाता है जो फूल का तीर है। प्रेम के बिना जीवन बेकार है और इसलिए कामदेव सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनका आशीर्वाद जीवन को प्यार और रोमांस से भरा बना देता है। om kleem kaamdevay namah mantra ke fayde in hindi कामदेव मंत्र का प्रयोग कौन कर सकता है ? अगर किसी को लगता है कि वह जीवन में प्रेम से वंचित है तो कामदेव का आह्वान करें। यदि कोई एक तरफा प्रेम से गुजर रहा है और दूसरे के हृदय में प्रेम की भावना उत्पन्न करना चाहता है तो इस शक्तिशाली कामदेव मंत्र से कामदेव का आह्वान करें। अगर शादी के कुछ सालों बाद पति-पत्नी के बीच प्यार और रोमांस कम हो रहा है तो इस प्रेम मंत्र का प्रयोग जीवन को फिर से गर्म करने के लिए करें। यदि शारीरिक कमज...

Tantroktam Devi suktam Ke Fayde aur lyrics

तन्त्रोक्तं देवीसूक्तम्‌ ॥ Tantroktam Devi Suktam ,  Meaning of Tantroktam Devi Suktam Lyrics in Hindi. देवी सूक्त का पाठ रोज करने से मिलती है महाशक्ति की कृपा | माँ दुर्गा जो की आदि शक्ति हैं और हर प्रकार की मनोकामना पूरी करने में सक्षम हैं | देवी सूक्तं के पाठ से माता को प्रसन्न किया जा सकता है | इसमें हम प्रार्थना करते हैं की विश्व की हर वास्तु में जगदम्बा आप ही हैं इसीलिए आपको बारम्बार प्रणाम है| नवरात्री में विशेष रूप से इसका पाठ जरुर करना चाहिए | Tantroktam Devi suktam  Ke Fayde aur lyrics आइये जानते हैं क्या फायदे होते हैं दुर्गा शप्तशती तंत्रोक्त देवी सूक्तं के पाठ से : इसके पाठ से भय का नाश होता है | जीवन में स्वास्थ्य  और सम्पन्नता आती है | बुरी शक्तियों से माँ रक्षा करती हैं, काले जादू का नाश होता है | कमजोर को शक्ति प्राप्त होती है | जो लोग आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं उनके आय के स्त्रोत खुलते हैं | जो लोग शांति की तलाश में हैं उन्हें माता की कृपा से शांति मिलती है | जो ज्ञान मार्गी है उन्हें सत्य के दर्शन होते हैं | जो बुद्धि चाहते हैं उन्हें मिलता ह...

Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde

कर्ज मुक्ति के लिए महादेव का शक्तिशाली मंत्र |  Rin Mukteshwar Mahadev Mantra | spell to overcome from debt, कहाँ पर है ऋण मुक्तेश्वर मंदिर ?, कर्ज बढ़ने के ज्योतिषीय कारण | ये मंत्र आर्थिक समस्याओं को दूर करने में बहुत मददगार है, किसी भी प्रकार के ऋण से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, भगवान् शिव की कृपा को आकर्षित करने का बहुत ही सशक्त और सरल माध्यम है | अगर आपके ऊपर कर्जा बढ़ता जा रहा हो तो ऐसे में ऋणमुक्तेश्वर महादेव की पूजा बहुत लाभदायक है |  Rinmukteshwar mahadev mantra Ke fayde Read in english about Benefits Of RINMUKTESHWAR MANTRA हर महीने जब लेनदार पैसे मांगने आते हैं तो अच्छा नहीं लगता है , स्थिति तब और ख़राब होती है जब की देने के लिए धन नहीं होता है | कर्जा सिर्फ उस व्यक्ति को ही परेशां नहीं करता है जिसने लिया है अपितु पुरे परिवार को शर्मनाक स्थिति से गुजरने के लिए मजबूर करता है अतः जितना जल्दी हो सके कर्जे से बाहर आने की कोशिश करना चाहिए |  आज के इस युग में हर व्यक्ति दिखावटी जीवन जीना चाहता है और इसी कारण एक अंधी दौड़ में शामिल हो गया है | सुख सुविधाओं को एकत्...