Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति. आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है. Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...
How to get a healthy sleep in hindi, कैसे पाए अच्छी नींद, कुछ ख़ास उपाय स्वस्थ नींद के लिए, kaise paaye ek achhi neend, Kuch khaas upaay achhi neend ke liye hindi mai, Free tips to get a sound sleep in hindi by Jyotish Sansar, ज्योतिष और नींद, astrology and sleep.
नींद भगवान् का दिया एक ऐसा वरदान है जिसके बाद हम सभी उर्जावान महसूस करते हैं, परन्तु आज के इस भाग्दोड़ की जिन्दगी में ऐसे भी बहुत से लोग है जो अपनी नींद खो चुके है जिसके कारण विभिन्न प्रकार के रोगों ने जीवन में नई परेशानियों को जन्म दे दिया है.
परन्तु ये जरुरी है की हम अपनी नींद के प्रति सजग हो और उसे प्राप्त करे जिससे की हम एक स्वस्थ जीवन जी सके.
![]() |
अच्छी नींद के लिए क्या करे
आइये जानते है क्या कारण हो सकते हैं अच्छी नींद न होने के :
- हो सकता है की ऑफिसियल जीवन में कुछ तनाव चल रहा हो जिसकी चिंता से हम सो नहीं पा रहे है.
- हो सकता है की व्यक्तिगत जीवन की कठिनाइयों ने नींद चीन ली हो.
- हो सकता है की किसी प्रकार के बिमारी ने हमारे जीवन में मुश्किलें पैदा कर दी है.
- हो सकता है की हम किसी प्रकार के नशे के आदि हो जिसके कारण भी हम परेशान हो.
- इसके अलावा अधिक ख़ुशी भी नींद चीन लेती है.
अतः कई प्रकार के कारण हो सकते हैं जिसके कारण हम अपने नींद का आनंद नहीं ले पा रहे हो और परेशान हो रहे हो.
अच्छी नींद न होने के कई प्रकार के दुष्प्रभाव देखे गए हैं जो की निम्न है :
- पुरे दिन अल्स्यता बने रहना जिससे काम करने में जी न लगना.
- स्वभाव में चिडचिडाहट आ जाना जिसके कारण समाज में इज्जत घटना.
- लोगो के साथ संबंधों में खटास आ जाना.
- ह्रदय रोग और मानसिक रोग भी इसके कारण जन्म लेते हैं.
- पाचन प्रणाली में खराबी आने के कारण भूख भी कम होने लगती है जिससे व्यक्ति शक्तिहीन महसूस करता है.
- सोने से पहले गुनगुने पानी में नमक डालके कम से कम 15 से 30 मिनट तक पैरों को डूबा के रखे इससे जहा आप तनाव मुक्त होंगे आपका शारीर हल्का होगा और अच्छी नींद आएगी
- रोज प्राणायाम करने की आदत बनाए जिससे शारीर के अन्दर प्राणशक्ति बढे और आप प्रसन्न रह सके, उर्जावान रह सके.
- शाम के समय चाय या कॉफ़ी को ना कहें.
- सोने के कमरे में टीवी या रेडियो न रखे साथ ही अधिक देर रात तक टीवी देखने की आदत को धीरे धीरे छोड़ दे.
- सोने से पहले ध्यान करना या मंत्र जप करना भी बहुत सहायक है नींद में.
अतः नींद की कमी बहुत घातक हो सकती है इसीलिए एक अच्छी नींद के लिए जरुर प्रयास करना चाहिए अगर हम उससे वंचित हैं.
आइये जानते हैं कुछ ख़ास उपाय एक भरपूर नींद के लिए और एक अच्छे जीवन के लिए :
ज्योतिष और नींद:
नींद का ग्रहों के साथ भी बहुत गहरा सम्बन्ध है, अगर कुंडली में शत्रु राशि की दशा चल रही हो या फिर कुछ विशेष भावों में खराब ग्रह बैठे हो तो भी व्यक्ति का जीवन पर्रेशानियों से भर जाता है और नींद चली जाती है अतः ये भी जरुरी है की ऐसे समय में किसी अच्छे ज्योतिष से सलाह लेके पूजा, दान, रत्नों का प्रयोग किया जाए. कई बार नकरात्मक उर्जाओं के कारण भी जीवन में समस्याए आ जाती है जिससे भी समस्याए आ जाती है अतः ये जरुरी है की इन सब बातों का ध्यान रखा जाए.
ऐसे में शिव आराधना भी अच्छा फल देती हैं. परन्तु कैसे पूजा करे, ये एक अच्छा ज्योतिष आपको बता सकता है.
अतः अच्छी नींद प्राप्त करे और बनाए अपने जीवन को सुखी और संपन्न.
Read More Healthy Articles On:
How to get a healthy sleep in hindi, कैसे पाए अच्छी नींद, कुछ ख़ास उपाय स्वस्थ नींद के लिए, kaise paaye ek achhi neend, Kuch khaas upaay achhi neend ke liye hindi mai, Free tips to get a sound sleep in hindi by Jyotish Sansar, ज्योतिष और नींद, astrology and sleep.
Comments
Post a Comment