कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
kartik mahina 2024, Kartik Mahine Mai Kya kare, laxmi prapti ke liye totke in hindi, dhan prapti ke liye prayog, kartik mahine ke liye pujaaye jo dilayengi safaltaa.
धन प्राप्ति और लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करने के लिए कार्तिक महिना सर्वोत्तम है. साधकगण विशेष पूजाओ द्वारा अपनी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं. इस लेख में आप जान पायेंगे कुछ ऐसे टोटके जिनके द्वारा आप जीवन को सफल बना सकते हैं.
कार्तिक महीने में सफलता के लिए टोटके:
- अगर आप महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करना चाहते है तो श्रीं बीज का जप सुबह और शाम को करना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है.
- रोज प्रातः और शाम को दीपक में लौंग डालके जालाये और फिर श्री सूक्त का पाठ करे, इससे भी धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.
- एक तुलसी का पौधा लगाए और भक्ति से उनकी सेवा करे, इससे सुख, समृद्धि आती है परिवार में. आप तुलसी का पौधा दूसरों को उपहार में भी दे सकते हैं.
- एक विशेष मंत्र है “ॐ क्लिं कृष्णाय नमः ”. इस मंत्र की सतत साधना से सम्मोहन शक्ति की प्राप्ति होती है जिससे व्यक्ति इच्छित फल को प्राप्त कर सकता है. इसके लिए जरुरी है की पवित्र भावना से सतत साधना की जाए.
- अच्छे ज्योतिष को पत्रिका दिखा के विधिवत पुरे कार्तिक मास में दान धर्म करना चाहिए जिससे की पुण्य की प्राप्ति हो और जीवन सुखी हो.
- कार्तिक महीने में सिद्ध व्यापार वृद्धि यन्त्र की स्थापना भी शुभ रहता है.
- व्यापार स्थल और घर में सिद्ध श्री यन्त्र पारद का अगर स्थापित किया जाए तो बहुत लाभ होता है. इससे नकारात्मकता का नाश होता है और समृद्धि जीवन में आती है.
- अगर पुरे महीने घर के दरवाजे के दोनों तरफ चावल के आटे और हल्दी को मिलकर स्वस्तिक बनाया जाए और लक्ष्मी जी की पूजा की जाए तो धन प्राप्ति के रास्ते खुलते हैं.
- अगर आपको कर्ज से छुटकारा नहीं मिल रहा है तो भगवान् कृष्ण का बंसी बजता हुआ फोटो जिसमे पीछे गाये चार रही है खरीद लीजिये शुभ मुहुर्त में और विधिवत पूजन करके दूकान या ऑफिस के प्रवेशद्वार के साइड में लगा दीजिये और देखिये चमत्कार दिखेगा.
- कार्तिक महीने में अपशब्दों का प्रयोग न करे, गलत भोजन न करे, स्त्रियों, बुजुर्गो का आदर करे , इससे भी आपको बहुत अच्छे बदलाव जीवन में महसूस होगा.
अतः जीवन को सफल बनाए कार्तिक महीने में अच्छी साधना करके, ये महिना साल में एक बार आता है तो इसे जाने मत दीजिये.
आज ही शुरू करे साधना और बनाए आपने जीवन को बेहतर और सफल. कृपा प्राप्त करे माँ लाक्स्मीजी का और वासुदेव का.
Kartik Mahine Mai Kya kare Safalta Ke liye, करवा चौथ का महत्त्व हिंदी में, laxmi prapti ke liye totke in hindi, dhan prapti ke liye prayog, कार्तिक पूर्णिमा का महत्त्व हिंदी में, kartik mahine ke liye pujaaye jo dilayengi safaltaa.
Comments
Post a Comment