Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle, अष्टकूट मिलान का सत्य विवाह से पहले, क्या कुंडली न मिलने पर भी विवाह संभव है, क्या अपने प्रेमी से विवाह संभव है कुंडली न मिलने पर भी.
विवाह जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है, विवाह का निर्णय हमे अपने साथी के साथ जीवन भर रहने के मौका देता है और इसी सन्दर्भ में कुंडली मिलान होता है, वैदिक ज्योतिष के हिसाब से अष्टकूट मिलान का अंक अगर संतोषजनक नहीं है तो विवाह उपयुक्त नहीं जाता है. Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
परन्तु एक कड़वा सच ये है की अधूरे ज्ञान के कारण भी हम अपने प्रिये से अलगाव सहन करते रहते हैं, ऐसे कई रिश्ते हैं जो की कुंडली मिलान में संतोषजनक अंक न मिलने के कारण टूट गए. कई प्रेमी जोड़ो को रिश्तो को तोड़ना पड़ा क्यूंकि विवाह के समय कुंडली नहीं मिले.
ये एक दुर्भाग्य की बात है की आज के दौर में हम सिर्फ सॉफ्टवेयर में मिलान करके जीवन का एक महत्वपूर्ण निर्णय ले लेते हैं. Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
धयान रखने योग्य बात ये है की –
- ज्योतिष के ऐसे बहुत से रहस्य है जो साधारणतः मालूम नहीं होते , सिर्फ अनुभवी ज्योतिष ही इस सम्बन्ध में आपको मार्गदर्शन दे सकते हैं.
- कुंडली मिलान में संतोषजनक अंक न मिलने पर भी विवाह हो सकता है परन्तु ग्रहों की स्थिति को बारीकी से देखा जाता है फिर ये निर्णय लिया जाता है.
- हर समस्या का कुछ समाधान होता है , धैर्य और विश्वास के साथ बढने पर रस्ते खुल जाते हैं.
- दोषों का परिहार भी संभव है परन्तु सही मार्गदर्शन में क्रियाये करना जरुरी है. Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
हम लोगो को अक्सर ये कहते हुए सुनते हैं की लड़की बड़ी अच्छी थी पर गुण न मिलने के कारण रिश्ता छोड़ना पड़ा. इसी प्रकार लड़की वाले बोलते है की लड़का बड़ा अच्छा था पर कुंडली नहीं मिली.
मेरा कहना है की ऐसे ही मत छोड़िये अच्छा रिश्ता, ऐसे ही मत दुखाइये किसी का दिल, सिर्फ अहंकार के वशीभूत होके कोई निर्णय मत लीजिये. Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
कई बार जिन्दगी सिर्फ एक अच्छा मौका देती है
आइये जानते है कुंडली मिलान के सत्य को विवाह से पहले:
- ऐसे बहुत से जोड़े हैं जिनके गुण मिलन के अंक पुरे नहीं थे परन्तु आज वो एक अच्छा जीवन साथ में जी रहे हैं, ऐसे बहुत से जोड़े है जिनके गुण मिलान तो अच्छे थे परन्तु उनका रिश्ता तलाक तक पहुच गया. तो सिर्फ गुण मिलान ही काफी नहीं होता , लड़के और लड़की का अलग से कुंडली का विस्तार पूर्वक अध्ययन भी जरुरी होता है जिसमे बहुत कुछ पता चलता है की जीवन में आगे कैसा क्या रहेगा.
- अच्छे रिश्ते को सिर्फ गुण मिलान न होने पर मत छोड़ दीजिये.
- अपने प्रेम को सिर्फ अंको के आधार पर मत तोलिये.
- किसी के दिल को मत दुखाइये. हमारे संतो और विद्वानों ने प्राचीन समय में खोज करके बहुत कुछ पता लगाया था जिसमे समस्याओं का समाधान भी आता है. अपने इष्ट पर भरोसा करे, भगवान् पर भरोसा करे और प्रार्थना करे, कोई न कोई हल आपको मिलेगा जिससे आप अपने मनपसंद साथी के साथ जीवन यापन सुख पूर्वक कर पायेंगे. Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
सम्बंधित ज्योतिष लेख पढ़िए
कुंडली मिलान के दौरान बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है:
- अष्टकूट मिलान करना अच्छा होता है विवाह से पहले परन्तु सिर्फ इसके आधार पे निर्णय न ले.
- शुक्र जो की व्यक्तिगत जीवन का करक है उसकी स्थिति देखे.
- मांगलिक होने पर मंगल की शक्ति भी देखे, कई बार मांगलिक होने पर भी मंगल का बुरा असर नहीं पड़ता क्यूंकि मंगल बलहीन होता है. Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
- संतान भाव की स्थिति और सम्बंधित ग्रहों का अध्ययन भी अलग से करें .
- विवाह स्थान और सम्बंधित ग्रहों का अध्ययन करे.
- कुंडली में मौजूद अच्छे योगो का अध्ययन भी करे.
- दोनों की कुंडली में मौजूद बुरे योगों का अध्ययन भी करें और उसका समाधान निकाले.
- लग्न की स्थिति का भी पूरा अध्ययन जरुरी है.
- इसी के साथ चन्द्र कुंडली, नवमांश कुंडली आदि का अध्ययन भी जरुरी है. Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle
अतः किसी भी निष्कर्ष पर ऐसे ही मत पहुचे, अच्छे रिश्तो को ऐसे ही मत छोड़ दीजिये.
याद रखे –
“ जहाँ चाह वहां राह होती है “
अगर आपको संशय है तो किसी अच्छे ज्योतिष से परामर्श जरुर ले फिर किसी नतीजे पर पहुचे.
Kundli Milan Ka Satya Vivah Se Pehle, अष्टकूट मिलान का सत्य विवाह से पहले, क्या कुंडली न मिलने पर भी विवाह संभव है, क्या अपने प्रेमी से विवाह संभव है कुंडली न मिलने पर भी.
Comments
Post a Comment