विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् , Vishnu Stotra १ करोड़ गौ दान, १०० अश्वमेध यज्ञ, १००० कन्यादान का फल, Vishnu ji ke 28 Names. अर्जुन ने महामयावी श्री कृष्ण से पूछा की मनुष्य आपके १००० नामों का जप कब तक करेंगे । आप मुझे अपने दिव्य नाम बताएं जिसके जाप से मनुष्य को असंख्य फल प्राप्त हो सके। तब श्री कृष्ण ने अर्जुन को अपने 28 दिव्य नाम बताये जिसके जाप से कोई भी पापों से मुक्त हो सकता है, इन 28 नामो का जप रोज करने से व्यक्ति को एक करोड़ गौ दान, सौ अश्वमेध यज्ञ और एक हजार कन्यादान का फल प्राप्त होता है। अतः रोज इस स्त्रोत का पाठ करना चाहिए और जो रोज नहीं कर सकते हैं वे एकादशी, पूर्णिमा और अमावस्या को तो कर ही सकते हैं | Vishnurashtavinshatinam Strotram विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् आइये पाठ करते हैं दिव्य और भक्तिप्रदान करने वाले विष्णोरष्टाविंशतिनामस्तोत्रम् का : Listen On YouTube अर्जुन उवाच किं नु नाम सहस्राणि जपते च पुनः पुनः यानि नामानि दिव्यानि तानि चाचक्ष्व केशव श्रीभगवानुवाच मत्स्यं कूर्मं वराहं च वामनं च जनार्दनम् गोविन्दं पुण्डरीकाक्षं माधवं मधुसूदनम्...
कब है रवि पुष्य योग, Ravi pushya ka mahatwa in hindi jyotish, क्या करे रवि पुष्य के दिन सफलता के लिए, टोटके सफलता के लिए, क्या ख़रीदे रवि पुष्य को सम्पन्नता के लिए.
08 January 2023 को रवि पुष्य योग है
नए साल में हमे आठ जनवरी को रवि पुष्य योग के साथ ही सर्वार्थ सिद्धि योग और एक राज योग मिलेगा अतः इस दिन हम खरीद सकते हैं सोना, कपडा, इलेक्ट्रोनिक सामान, भूमि, मकान आदि |
27 नक्षत्रों में पुष्य नक्षत्र सबसे महत्वपूर्ण नक्षत्र है और जब पुष्य नक्षत्र रविवार को आता है तो वो दिन बहुत ही पुण्यशाली बन जाता है, इसे कहते हैं रवि पुष्य योग. ये दिन किसी भी नए कार्य को करने के लिए शुभ होता है, कुछ नया खरीदने के लिए शुभ होता है, अध्यात्मिक साधना करने वालो के लिए भी बहुत महत्व रखता है, आयुर्वेदिक दवाइयों को बनाने के लिए भी अच्छा दिन होता है, तंत्रोक्त प्रयोगों को करने के लिए भी उपयुक्त दिन होता है.
साधारणतः लोग इस दिन सोने के गहने खरीदना पसंद करते हैं, ऐसी मान्यता है की रवि पुष्य के दिन अगर कोई अच्छा कार्य करे तो निश्चित ही सम्पन्नता जीवन मे आती है, ख़ुशी आती है, सफलता आती है.
रवि पुष्य जब भी आये तो इस दिन कुछ प्रयोग जरुर करना चाहिए अपने जीवन को सफल बनाने के लिए.
Read in english about Ravi pushya importance
8 january २०२३ को रवि पुष्य के दिन सर्वार्थ सिद्धि का योग है साथ ही गोचर कुंडली में बुधादित्य नाम का राज योग भी बनेगा जिससे इस दिन किये गए शुभ काम और खरीदी के लम्बे समय तक फायदे नजर आएंगे |
आइये देखते हैं कुछ ख़ास और आसान उपाय जो की हम कर सकते हैं रवि पुष्य को:
- इस सिद्ध मुहुर्त में सिद्ध यन्त्र स्थापित करना चाहिए सुख और सम्पन्नता के लिए जैसे श्री यन्त्र, व्यापार वृद्धि यन्त्र, कुबेर यन्त्र आदि.
- अगर कुंडली में सूर्य खराब फल दे रहा हो तो रवि पुष्य को सूर्य शांति का प्रयोग विशेष फल प्रदान करता है और जीवन की बाधाएं कम होती है.
- सूर्य के कमजोर होने की दशा में इस दिन माणिक धारण करने का भी विशेष महत्तव है.
- विवाह बाधाओं को भी दूर करने के लिए पूजाएँ इस दिन की जा सकती है.
- धन प्राप्ति और सम्पान्नता हेतु प्रयोगों को करने हेतु रवि पुष्य का दिन भुत शक्तिशाली होता है.
- अगर कोई किसी विशेष बिमारी का इलाज करना चाहता है तो इस दिन से दवाई लेना शुरू करना चाहिए, परिणाम शीघ्र प्राप्त होते हैं.
- विशेष प्रकार की विद्याओं को प्राप्त करने के लिए भी इस दिन से अभ्यास शुरू करना उचित होता है.
- समाज में सफलता, व्यापार में सफलता, परिवार में सम्पन्नता आदि के लिए रवि पुष्य को विशेष क्रियाये और पूजाए की जाती है.
- इस दिन सूर्य देव की कृपा प्राप्त करने हेतु सूर्य यन्त्र की पूजा करके भी उसे घर में स्थापित करना श्रेष्ठ होता है जिससे की नाम, यश आदि की प्राप्ति होती है.
अतः घबराने की जरुरत नहीं अगर स्वास्थ में परेशानी है, व्यापार नहीं चल रहा है, समाज में इज्जत नहीं मिल पा रही है. रवि पुष्य के विशेष मुहुर्त में अनुष्ठान करके अपने जीवन को आप बदल सकते हैं
आइये जानते है क्या खरीद सकते हैं इस दिन :
- रवि पुष्य को सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है |
- जो लोग भूमि या मकान खरीदना चाहते हैं उनके लिए भी ये दिन अति शुभ है |
- अगर आप नया वाहन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो रवि पुष्य का दिन ख़रीदे शुभता लायेगा |
- अगर आप कपडा, बर्तन या फिर शादी के लिए कोई विशेष खरीदी करना चाहते हैं तो भी आपके लिए रवि पुष्य का दिन बहुत शुभ है |
- जो लोग नया व्यापार या कोई अन्य काम आय बढाने के लिए करना चाहते हैं उनके लिए भी रवि पुष्य का समय बहुत शुभ है |
आइये जानते है कुछ टोटके रवि पुष्य के लिए:
Ravi pushya ka mahatwa in hindi, क्या करे रवि पुष्य के दिन सफलता के लिए, टोटके सफलता के लिए, क्या ख़रीदे रवि पुष्य को सम्पन्नता के लिए.- अगर आपके पास श्री यन्त्र है तो उसका अभिषेक करें श्री सूक्त के मंत्रो से और उसकी पूजा रोज किया करे , इससे सम्पन्नता आएगी.
- रवि पुष्य को अपने ऊपर अंदर और बाहर स्वस्तिक बनाये और बनाते समय गणेश जी का ध्यान करे साथ ही मंत्र का जप करे. ऐसा सोचे की अब आपके जीवन मे स्वास्थ्य और प्रवेश कर रही है.
- अगर आप आर्थिक समस्या से ग्रस्त है तो ये टोटका करे - ५ सुपारी ले, ५ हल्दी की गाँठ ले, १ नारियल का गोल ले, एक चांदी का सिक्का ले, पीले कपड़े मे बांधकर उसकी पूजा करे फिर उसे अपने तिजोरी या फिर पूजा मे रखे, रोज धुप , दीप करे और सकारात्मक सोचे.
- अगर आप कोई साधना शुरू करना चाहते हैं तो रवि पुष्य का दिन शुभ है.
- अपने ऑफिस, घर, व्यापारिक स्थल की सुबह जल्दी सफाई करे और फिर गंगा जल छिड़कें , फिर गूगल की धूप दे सब तरफ. दरवाजे पर स्वस्तिक बनाये. इससे सफलता रास्ते खुलेंगे.
क्या करे और क्या ना करें इसके लिए ज्योतिष से परामर्श लेना चाहिए जिससे हमे पता चलता है की –
- क्या कारण है व्यपार में असफलता के और क्या करे लाभ के लिए.
- क्या कारण है विवाह में देरी के और क्या करे शीघ्र और मनपसंद शादी के लिए.
- रोग के कारण क्या है और क्या निवारण हो सकता है.
- इंडस्ट्री में उत्पन्न समस्याओं का ज्योतिषीय कारण और समाधान
- व्यक्तिगत जीवन में आने वाली समस्याओं का कारण और समाधान.
- शिक्षा की समस्याओं का कारण और समाधान.
- नौकरी में आने वाली समस्याओं का कारण और समाधान क्या हो सकता है. आदि
तो परामर्श ले अच्छे ज्योतिष से और करे अपने सपनो को साकार, प्रयोग करे रवि पुष्य को और खोले अपने सफलता के द्वार को.
Ravi pushya ka mahatwa in hindi jyotish, क्या करे रवि पुष्य के दिन सफलता के लिए, shani pushya yog ka mahattw, टोटके सफलता के लिए, क्या ख़रीदे रवि पुष्य को सम्पन्नता के लिए.
Comments
Post a Comment