धनु राशि में बुध का गोचर कब होगा, जानिए राशिफल, बुध का धनु राशि में प्रभाव, बुध का धनु राशि में गोचर, वैदिक ज्योतिष के अनुसार भविष्यफल। बुध 4 जनवरी, 2025, दिन शनिवार को दिन में लगभग 11:54 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे | इस राशि में बुध सम के रहते हैं | Budh ka dhanu rashi mai gochar ka rashifal: वैदिक ज्योतिष के अनुसार बुध का संबंध व्यापार, बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य, मित्र, वाक् शक्ति, श्रवण, सुगंध आदि से है। Budh Ka Dhanu Rashi Mai Gochar Ka Prabhav Watch Video Here आइये जानते हैं क्या असर होगा बुध के धनु राशी में गोचर का : मेष राशिफल: 4 जनवरी 2025 को बुध के धनु राशि में गोचर से मेष राशि के लोग जीवन में कुछ नया सीख पाएंगे जो भविष्य में आय बढ़ाने में मदद करेगा। जीवन का आनंद लेने की आपकी इच्छाएं बढ़ेंगी और अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए आप जोखिम भी उठाएंगे। अब आप यात्रा भी कर सकेंगे। विद्यार्थियों और आध्यात्मिक साधकों के लिए समय अच्छा रहेगा। मेष लव राशिफल - प्रेमी एक-दूसरे के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे, इसलिए अपनी लव लाइफ का आनंद ले...
Chandan Ke Gun Aur Faayde, चन्दन क्या है और इसके कुछ प्रयोग, चन्दन और ज्योतिषीय प्रयोग, सुन्दरता के लिए चन्दन का प्रयोग.
चन्दन के नाम से हम सभी परिचित है, अंग्रेजी में इसे sandalwood के नाम से जानते हैं. चन्दन अपने विशेष गुणों के कारण बहुत प्रसिद्द है और असली चन्दन की मांग भी बहुत है. आपनी मांग और श्रेष्ठ गुणों के कारण चन्दन महंगा भी बहुत मिलता है.
चन्दन के नाम से हम सभी परिचित है, अंग्रेजी में इसे sandalwood के नाम से जानते हैं. चन्दन अपने विशेष गुणों के कारण बहुत प्रसिद्द है और असली चन्दन की मांग भी बहुत है. आपनी मांग और श्रेष्ठ गुणों के कारण चन्दन महंगा भी बहुत मिलता है.
Chandan Ke Gun Aur Faayde In Hindi |
चन्दन क्या है?
वास्तव में चन्दन के पेड़ होते हैं , इन्ही को काट के इसमे से चन्दन निकला जाता है. इस पेड़ के ताने के अन्दर सही मायने में फायदेमंद चन्दन प्राप्त होता है जिसकी मांग बहुत है.
चन्दन की तासीर ठंडी है और ये स्वस्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है, इसमे से भीनी भीनी खुसबू आती है जिसके कारण लोग इसे बहुत पसंद करते हैं, इसका प्रयोग पूजा-पाठ, दवाई बनाने, इतर बनाने आदि में किया जाता है. इस लेख में आपको बताने जा रहे हैं चन्दन के कुछ सरल प्रयोग जिससे सभी स्वस्थ शारीर और सुन्दर त्वचा प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही हम देखेंगे की कैसे चन्दन के टोटके स्तेमाल करके हम परेशानियों को दूर कर सकते हैं |
चन्दन के कुछ ख़ास सरल प्रयोग:
- अगर आप कील मुहांसों से परेशान है या फिर कील मुहांसों के दाग आपकी सुन्दरता में कमी ला रहे हैं तो परेशान न हो ये करे. आधा चम्मच हल्दी पाउडर और 1 चम्मच चन्दन पाउडर को मिला के लेप बनाए और उसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा के रखे फिर चेहरा धो ले, इससे आपको ताजगी मिलेगी, लगातार स्तेमाल करने से कील मुहासे भी कम होंगे, त्वचा नर्म भी होगी, सुन्दरता बढ़ेगी.
- अगर शरीर में कही सूर्य की किरणों के कारण त्वचा काली पड़ गई हो तो ये करें – 4 चम्मच चन्दन पाउडर, 2 चम्मच बादाम का तेल, 5 चम्मच नारियल का तेल मिला के लेप बना ले और इसे ग्रस्त भाग में लगा के रखे, सूखने पर धो ले, इससे बहुत लाभ होगा.
- अगर सर में गर्मी के कारण सर दुखता हो, आँखे दुखती हो तो ये करें- चन्दन और केसर को घीस के लेप बना ले फिर इसे माथे पर लगा दे , ऐसा लगातार कुछ दिनों तक करे आपको लाभ स्वतः दिखाई देगा.
- चन्दन का लेप लगा कर अगर रोज नहाया जाए तो निश्चित ही शारीर दुर्गन्ध से मुक्त होता है और सुन्दर होता है. शारीर महकने लगता है, किसी भी प्रकार के त्वचा रोग को दूर करने में मदद करता है.
- क्या कहीं शारीर में खुजली बहुत हो रही है तो ये करें – 1 चम्मच निम्बू के रस में चन्दन पावडर और हल्दी मिला ले फिर इस लेप को ग्रस्त भाग में लगा दे , आपको लाभ होगा.
- शोध से पता चलता है की चन्दन का टीका रोज लगाने से मस्तिष्क शांत होता है और व्यक्ति की बौधिक क्षमता भी बढती है.
- साधक भी चन्दन का लेप माथे पर लगाते हैं ताकि साधना द्वारा जो गर्मी उत्पन्न हो रही है वो शांत हो सके.
- चन्दन की लकड़ी से हवन का भी विधान शाश्त्रो में पाया जाता है. चन्दन एक एंटीबायोटिक है अतः इसका प्रयोग लाभदायक ही रहता है.
- ज्योतिष अनुसार चन्दन की लकड़ी को तिजोरी में रखने से सम्पन्नता भी आती है.
Watch video here:
आइये जानते हैं चन्दन के कुछ चमत्कारी प्रयोग :
- चन्दन के वृक्ष की जड़ को रवि पुष्य को लाके लाल कपडे में बांध के तिजोरी में रखने से धानागमन के रास्ते खुलते हैं, परिवार में सम्पन्नता बढ़ने लगती है |
- अगर शत्रु परेशां कर रहा हो तो ऐसे में लाल चन्दन की माला पे माँ काली के किसी मन्त्र का जप करके वो वो माला माता को अर्पित करे और शत्रु मुक्ति की प्रार्थना करे | नवरात्रि में ये प्रयोग बहुत सफल होता है |
- शत्रु अगर बार बार परेशानी उत्पन्न कर रहा हो तो ऐसे में लाल चन्दन की स्याही बना के , भोज पत्र पर शत्रु का नाम लिखेऔर अगर उसका फोटो मिले तो वो भी लेले , अमावस्या को और फिर उसे शहद में डूबा दे | इस बोतल को शमशान भूमि में जाके दबा दे इससे शत्रु निर्बल होने लगेगा |
- अगर कुंडली में सर्प दोष हो तो रोज काम पे जाने से पहले किसी नाग मंदिर में जाके नाग देवत को चन्दन के इतर लगा दे, इससे आपके जीवन में चमत्कारिक लाभ देखने को मिलेगा |
- अगर बचत करने में परेशानी आ रही है तो गुरु पुष्य, या रवि पुष्य या फिर नवरात्री में लाल चन्दन के पावडर को अपनी तिजोरी में छिड़क दे फिर उसपे लाल कपडा बीचा दे , अब इस पे अपना धन, जेवर आदि रखे, इससे बरकत बढ़ेगी |
- अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और अपने संबंधो को मजबूत बनाना चाहते हैं तो लाल चन्दन की स्याही बनाये और फिर एक फोटो ले जिसमे आप दोनों हो , उसके पीछे आप दोनों का नाम लिखे और सुख जाने पर उसे शहद में डुबो दे, इस बोतल को लाल कपडे में बाँध के कहीं सुरक्षित जगह पर रख दे | इससे आपके प्रेमी के साथ आपके सम्बन्ध मजबूत होंगे, ये क्रिया शुक्रवार को करें या फिर पूर्णिमा को या फिर नवरात्रि के शुक्रवार को |
Chandan Ke Gun Aur Faayde, चन्दन क्या है और इसके कुछ प्रयोग, Magical use of sandalwood, चन्दन और ज्योतिषीय प्रयोग, सुन्दरता के लिए चन्दन का प्रयोग.
Comments
Post a Comment