Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics, क्यों पढना चाहिए नारायण अस्त्र मन्त्र, किनके लिए बहुत फायदेमंद है | नारायण अस्त्र, भगवान विष्णु की कृपा से भक्तो की रक्षा करते हैं जो भी नारायण अस्त्र मंत्र का पाठ करते हैं उनकी रक्षा स्वयं नारायण करते हैं | ये मंत्र एक शातिशाली कवच है जिसको भेदना इस ब्रह्माण्ड में किसी के बस की बात नहीं है | इस मंत्र में भगवन श्री हरी से सभी प्रकार की बुरी शक्तियों से बचाने के लिए प्रार्थना की गई है जैसे बीमारियाँ, सभी प्रकार के दोष, सभी प्रकार के बाधाएं आदि | इस मंत्र में शत्रुओं के नाश के लिए भी प्रार्थना की गई है | जीवन का ऐसा कोई संकट नहीं जो नारायण अस्त्र मंत्र के पाठ से दूर नहीं हो सकता हो | Narayan Astra Mantra Ke Fayde Aur Lyrics जो मनुष्य प्रतिदिन तीनो काल में नारायण अस्त्र का जाप करता है उसे दीर्घायु, स्वास्थ्य, धन, विद्या, पराक्रम और हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है । इसके विधान में बताया गया है की - जो कोई भी इस मंत्र का भक्ति और संयम के साथ पाठ करता है वह विष्णु जी की कृपा से सुरक्षित हो जाता है, कोई भी विष उसका ...
Kalsarp yoga kya hai, कालसर्प योग इन hindi, कैसे जाने कालसर्प योग को, क्या प्रभाव होता है कालसर्प योग का जीवन में, ज्योतिष कालसर्प योग.
वैदिक ज्योतिष में एक विशेष योग के बारे में बहस करते हुए लोगो को देखा जाता है जिसे हम कालसर्प योग के नाम से जानते हैं, लोगो के अन्दर कालसर्प को लेके बहुत डर व्याप्त रहता है कारण की इसे एक दोष के रूप में ही प्रस्तुत किया गया है परन्तु वास्तव में ये एक योग है जिसके परिणाम अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं. अतः जानकारी के आभाव में डरना उचित नहीं होता है |
Kalsarp Yoga Kya Hota Hai |
ज्योतिष संसार के इस लेख में कालसर्प योग के विषय में जानकारी दी जा रही है जो सभी के काम आएगी.
क्या आप जानते हैं ?
- कुंडली में कालसर्प के विभिन्न प्रकार मिलते हैं जिसे बारीकी से अध्ययन करने पर जाना जाता है.
- कालसर्प के अलावा 14 प्रकार के कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण श्राप का भी वर्णन ज्योतिष शाश्त्रों में मिलता है जिनका प्रभाव इससे भी घातक हो सकता है. जैसे की पितृ दोष, प्रेत दोष, ब्राह्मण दोष, मातुल दोष, पत्नी दोष, सहोदर दोष, विष दोष आदि .
- हर कालसर्प योग खतरनाक नहीं होता है.
- प्राण प्रतिष्ठित नाग-नागिन के जोड़े अगर विशेष धातु से बनवा के शिव मंदिर में छोड़े जाएँ तो विशेष फलदाई होते हैं कालसर्प योग के बुरे प्रभावों को दूर करने में .
- शिव पूजा से भी कालसर्प योग के बुरे प्रभाव कम होते हैं.
Watch Video here:
अब प्रश्न उठता है की क्या है काल सर्प योग?
ज्योतिष के हिसाब से जब भी सारे ग्रह राहू और केतु के बीच में आ जाते हैं तो विभिन्न प्रकार के कालसर्प योग का निर्माण कुंडली में होता है. अगर काल सर्प योग खतरनाक हो तो व्यक्ति का जीवन उलझनों से भर जाता है.हर तरफ निराशा, असफलता, धोखा आदि हाथ लगती है.
कालसर्प योग आंशिक भी होता है और पूर्ण भी होता है | कुंडली में ग्रहों की स्थितियों को देखकर इस बात का पता लागाया जा सकता है की कैसा कालसर्प योग बना हुआ है |
उदाहरण के लिए अगर राहू और केतु के बीच में मौजूद हर भाव में ग्रह हो तो पूर्ण कालसर्प योग बनेगा परन्तु अगर बीच में कोई भाव खाली हो अर्थात किसी घर में कोई ग्रह मौजूद ना हो तो ऐसे में आंशिक कालसर्प योग का निर्माण होता है |
अच्छे ज्योतिष से परामर्श लेके कालसर्प योग के बुरे प्रभावों को दूर करने का इन्तेजाम करना चाहिए.
आइये अब जानते है किन प्रकार की समस्याओं से व्यक्ति ग्रस्त होता है कालसर्प योग के कारण:
- इसके कारण व्यक्ति अगर व्यापारी है तो उसमे सफलता में समस्याएं आती है.
- व्यक्ति के विवाह में परेशानी आती है या फिर विवाह के बाद शादी शुदा जीवन में भी परेशानी आती है.
- कई बार बीमारियों से व्यक्ति ग्रस्त हो जाता है और जीवन में आगे बढ़ने में भी परेशानी आती है.
- व्यक्ति को व्यक्तिगत जीवन में भी ख़ुशी नहीं मिल पाती है.
- विध्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी आती है. योग्यता और मेहनत के बाद भी सही नंबर नहीं आ पाता है.
- सामाजिक जीवन में भी यश प्राप्त नहीं हो पाता है.
- नौकरी में भी तरक्की में परेशानी आती है.
- पहली बार में कोई काम सही नहीं होता है |
कालसर्प योग के बुरे प्रभावों को कैसे दूर करे ?
चूँकि जीवन के हर पल महत्त्वपूर्ण हैं और मनुष्य जीवन मिलना ज्यादा ख़ास है तो इसे यूँही नहीं बर्बाद कर सकते हैं अतः वो हर प्रयास करना चाहिए जिससे की सफलता मिले.वैसे कालसर्प के लिए कई पूजाएँ होती है और कई उपाय होते हैं जो की अच्छे ज्योतिष आपको आपकी कुंडली देखने के बाद ही बता सकते हैं . परन्तु फिर भी कुछ उपाय है जो की हर कोई कर सकता है जैसे--
- शिव पूजा लगातार करना चाहिए
- महामृत्युंजय मंत्र का जप भी शुभ होगा
- नवनाग स्त्रोत का पाठ भी अच्छा रहता है
- कालसर्प दोष निवारण पूजाएँ भी होती है.
- इसके अलावा कालसर्प की अंगूठी और पेंडेंट भी लाभदायक होता है, इन्हें अभिमंत्रित करके धारण किया जाता है |
अच्छे ज्योतिष से संपर्क करके आप सही उपाय प्राप्त कर सकते हैं कालसर्प योग के बुरे प्रभावों को दूर करने के लिए.
विश्वसनीय ज्योतिषीय सलाह के लिए आप संपर्क कर सकते हैं.
यहाँ क्लिक करे
kalsarp dosh nivaran prayog |
people also search for:
कालसर्प योग से बचने के लिए टोटके
कालसर्प का समाधान
Shravan mahine ke liye chamatkaari totke
कालसर्प दोष निवारण मंत्र
Kalsarp yoga kya hai, कालसर्प योग इन hindi, कैसे जाने कालसर्प योग को, क्या प्रभाव होता है कालसर्प योग का जीवन में, ज्योतिष कालसर्प योग.
Comments
Post a Comment