Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning, शिव स्वर्णमाला स्तुति अर्थ सहित, शंकराचार्य जी द्वारा रचित शिव स्तुति. आदिगुरु शंकराचार्य जी ने शिव स्वर्णमाला स्तुति की रचना की है जिसमे भगवान शंकर की आराधना की है. इसके पाठ से भगवान शिव की कृपा से हमारा जीवन सफल हो सकता है. Shiva Suvarnamala Stuti में भगवान शिव की महिमा का गान है. जो लोग भौतिक के साथ अध्यात्मिक सफलता चाहते हैं उनके लिए ये अति महत्त्वपूर्ण है, इसके पाठ से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. Shiv Suvarnmala Stuti Lyrics With Hindi Meaning सुनिए YouTube में Shiva Suvarnamala Stuti Lyrics – शिव स्वर्णमाला स्तुति ॥ शिव स्वर्णमाला स्तुति॥ अथ कथमपि मद्रसनां त्वद्गुणलेशैर्विशोधयामि भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ १ ॥ आखण्डलमदखण्डनपण्डित तण्डुप्रिय चण्डीश भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ २ ॥ इभचर्माम्बर शम्बररिपुवपुरपहरणोज्ज्वलनयन भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे तव चरणयुगम् ॥ ३ ॥ ईश गिरीश नरेश परेश महेश बिलेशयभूषण भो । साम्ब सदाशिव शंभो शंकर शरणं मे ...
KalaJadu Door Karne Ke Liye Totke, काला जादू दूर करने हेतु टोटके, कैसे करे बुरी नजर से बचाव टोटको से, फ्री टोटके हिन्दी में.
इस दुनिए में आज के दौर में भी काले जादू के प्रयोग को नाकारा नहीं जा सकता है. ऐसे बहुत से लोग है और परिवार है जो की काले जादू के कारण बर्बाद हो चुके हैं और कष्ट झेल रहे हैं. कुछ लोग भूत बाधा से ग्रस्त हो जाते हैं , कुछ लोग प्रेत बाधा से ग्रस्त हो जाते हैं, कुछ बुरी नजर के कारण परेशान रहते हैं.
![]() |
काला जादू दूर करने हेतु टोटके |
- काला जादू व्यापार को नष्ट कर सकता है पूरी तरह से और धन सम्बन्धी समस्या के कारण जीवन कठिन हो सकता है.
- काला जादू के कारण सम्बन्ध भी ख़राब हो जाते हैं.
- काला जादू स्वस्थ्य को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.
- काला जादू के कारण संतान समस्याए भी उत्पन्न हो जाती है, व्यक्तिगत जीवन भी नरक हो जाता है.
- बास्तव में जब कोई किसी को नुक्सान पहुचना चाहता है विद्याओं का गलत स्तेमाल करके तो वो कुछ भी कर सकता है और इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ता है. इसी प्रकार बुरी नजर से भी जीवन नरक हो सकता है.
- कुछ लोग भूत बाधा से भी परेशान हो जाते हैं शत्रु के द्वारा प्रयोग किये जाने के कारण.
- हर तरफ से परेशानिया आनी शुरू हो जाती हैं अतः इसका इलाज जितनी जल्दी हो सके करना चाहिए.
- कुछ प्रेमी लोग भी परेशान हो जाते हैं और प्रेम सम्बन्ध ख़त्म कर बैठते हैं, ऐसे में रिश्तो को बचाने के लिए ज्योतिष से संपर्क करना आवश्यक होता है.
इस विषय के बारे में बहस से कभी कोई हल नहीं मिलता है , जो लोग इससे ग्रस्त हैं वही सिर्फ जान पाते हैं की ये होता है और इससे जीवन असहनीय हो जाता है. यहाँ कुछ टोटके दे रहे हैं जिनका स्तेमाल करके नकारात्मक उर्जा से बचा जा सकता है.
आइये जानते हैं कुछ फ्री टोटके:
- हर अमावस्या को निम्बू से उतरा करते रहना चाहिए. इससे नकारात्मक उर्जाओं से रक्षा होती है.
- जटामांसी, पिली सरसों और हनुमानजी के सिन्दूर मिलके ताबीज बना के धारण करना चाहिए.
- मदिरा/दारू, नॉन-वेज का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- किसी भी मंदिर में रोज जाना चाहिए विशेषकर आरती के समय फिर जब पंडितजी जल छिड़कते है तो उसे अपने ऊपर लेना चाहिए इससे धीरे धीरे बहुत आराम होगा.
- रोज नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते दाल के स्नान करना चाहिए.
- सिद्ध महाकाली यन्त्र, दुर्गा यन्त्र, हनुमान यन्त्र, स्वस्तिक यन्त्र आदि की स्थापना बुरी शक्तियों से बचाती है.
- हनुमानजी की पूजा करे रोज और मंगलवार, शनिवार , अमावस्या को उनकी 108 परिक्रमा लगाएं और रक्षा के लिए प्रार्थना करे.
- एक और टोटका है जो की बहुत शक्तिशाली है , इसमे आपको पिली सरसों, जटा मांसी, जायफल को मिला के पोटली बना के गले में धारण करना चाहिए.
इस प्रकार बहुत से टोटके है जो की काला जादू या बुरी शक्तियों से रक्षा कर सकती हैं. इनको करके आप अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर कुंडली में पितृ दोष के कारण समस्या आ रही हो तो कुछ पितृ दोष निवारण टोटके का प्रयोग करके जीवन को सफल बना सकते हैं.
इसके अलावा अगर कुंडली में पितृ दोष के कारण समस्या आ रही हो तो कुछ पितृ दोष निवारण टोटके का प्रयोग करके जीवन को सफल बना सकते हैं.
Totkay to protect from black magic, काला जादू दूर करने हेतु टोटके, कैसे करे बुरी नजर से बचाव टोटको से, फ्री टोटके हिन्दी में.
Comments
Post a Comment