Mahashivratri kab hai 2025 mai, क्या करे शिवरात्रि को, कैसे कर सकते है शिव पूजा, किस प्रकार की पूजाए संभव है शिवरात्रि मे, समस्याओं का समाधान महाशिवरात्रि मे. Mahashivratri 2025: हिन्दू धर्म ग्रंथो के अनुसार शिवरात्रि एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण रात्रि होती है, साधनाओ को करने हेतु महाशिवरात्रि एक शक्तिशाली रात्रि मानी गई है. भौतिक इच्छाओं को पूरी करना हो या फिर अध्यात्मिक, शिवरात्रि बहुत महत्तवपूर्ण समय होता है अनुष्ठानो को करने के लिए | ऐसा माना जाता है कि महाशिवरात्रि की दिव्य रात्रि में की गई पूजा से हजारो वर्षों की पूजा का फल मिलता है | इस साल २०२५ में शिवरात्रि को महाकुम्भ का स्नान भी होगा | सन 2025 में महाशिवरात्रि 26 फ़रवरी बुधवार को है, चतुर्दशी तिथि 26 तारीख को दिन में लगभग 11:10 बजे से शुरू हो जायेगी और 27 तारीख को सुबह लगभग 8:56 बजे तक रहेगी | Shivratri Ko Kya Kare Jyotish Ke Hisab Se यह दिव्य रात्रि पुरुष, स्त्री, प्रेमी, रोगी सभी के लिए उपयोगी है क्योंकि शिवरात्रि को हम अपनी किसी भी मनोकामना के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं। शिवरात्रि की रात पूजा और ध्यान करने से पाप...
KalaJadu Door Karne Ke Liye Totke, काला जादू दूर करने हेतु टोटके, कैसे करे बुरी नजर से बचाव टोटको से, फ्री टोटके हिन्दी में.
इस दुनिए में आज के दौर में भी काले जादू के प्रयोग को नाकारा नहीं जा सकता है. ऐसे बहुत से लोग है और परिवार है जो की काले जादू के कारण बर्बाद हो चुके हैं और कष्ट झेल रहे हैं. कुछ लोग भूत बाधा से ग्रस्त हो जाते हैं , कुछ लोग प्रेत बाधा से ग्रस्त हो जाते हैं, कुछ बुरी नजर के कारण परेशान रहते हैं.
![]() |
काला जादू दूर करने हेतु टोटके |
- काला जादू व्यापार को नष्ट कर सकता है पूरी तरह से और धन सम्बन्धी समस्या के कारण जीवन कठिन हो सकता है.
- काला जादू के कारण सम्बन्ध भी ख़राब हो जाते हैं.
- काला जादू स्वस्थ्य को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है.
- काला जादू के कारण संतान समस्याए भी उत्पन्न हो जाती है, व्यक्तिगत जीवन भी नरक हो जाता है.
- बास्तव में जब कोई किसी को नुक्सान पहुचना चाहता है विद्याओं का गलत स्तेमाल करके तो वो कुछ भी कर सकता है और इसका असर जीवन के हर क्षेत्र पर पड़ता है. इसी प्रकार बुरी नजर से भी जीवन नरक हो सकता है.
- कुछ लोग भूत बाधा से भी परेशान हो जाते हैं शत्रु के द्वारा प्रयोग किये जाने के कारण.
- हर तरफ से परेशानिया आनी शुरू हो जाती हैं अतः इसका इलाज जितनी जल्दी हो सके करना चाहिए.
- कुछ प्रेमी लोग भी परेशान हो जाते हैं और प्रेम सम्बन्ध ख़त्म कर बैठते हैं, ऐसे में रिश्तो को बचाने के लिए ज्योतिष से संपर्क करना आवश्यक होता है.
इस विषय के बारे में बहस से कभी कोई हल नहीं मिलता है , जो लोग इससे ग्रस्त हैं वही सिर्फ जान पाते हैं की ये होता है और इससे जीवन असहनीय हो जाता है. यहाँ कुछ टोटके दे रहे हैं जिनका स्तेमाल करके नकारात्मक उर्जा से बचा जा सकता है.
आइये जानते हैं कुछ फ्री टोटके:
- हर अमावस्या को निम्बू से उतरा करते रहना चाहिए. इससे नकारात्मक उर्जाओं से रक्षा होती है.
- जटामांसी, पिली सरसों और हनुमानजी के सिन्दूर मिलके ताबीज बना के धारण करना चाहिए.
- मदिरा/दारू, नॉन-वेज का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
- किसी भी मंदिर में रोज जाना चाहिए विशेषकर आरती के समय फिर जब पंडितजी जल छिड़कते है तो उसे अपने ऊपर लेना चाहिए इससे धीरे धीरे बहुत आराम होगा.
- रोज नहाने के पानी में तुलसी के पत्ते दाल के स्नान करना चाहिए.
- सिद्ध महाकाली यन्त्र, दुर्गा यन्त्र, हनुमान यन्त्र, स्वस्तिक यन्त्र आदि की स्थापना बुरी शक्तियों से बचाती है.
- हनुमानजी की पूजा करे रोज और मंगलवार, शनिवार , अमावस्या को उनकी 108 परिक्रमा लगाएं और रक्षा के लिए प्रार्थना करे.
- एक और टोटका है जो की बहुत शक्तिशाली है , इसमे आपको पिली सरसों, जटा मांसी, जायफल को मिला के पोटली बना के गले में धारण करना चाहिए.
इस प्रकार बहुत से टोटके है जो की काला जादू या बुरी शक्तियों से रक्षा कर सकती हैं. इनको करके आप अपने जीवन को सुरक्षित कर सकते हैं.
इसके अलावा अगर कुंडली में पितृ दोष के कारण समस्या आ रही हो तो कुछ पितृ दोष निवारण टोटके का प्रयोग करके जीवन को सफल बना सकते हैं.
इसके अलावा अगर कुंडली में पितृ दोष के कारण समस्या आ रही हो तो कुछ पितृ दोष निवारण टोटके का प्रयोग करके जीवन को सफल बना सकते हैं.
Totkay to protect from black magic, काला जादू दूर करने हेतु टोटके, कैसे करे बुरी नजर से बचाव टोटको से, फ्री टोटके हिन्दी में.
Comments
Post a Comment