कब से है चैत्र नवरात्री 2025, chaitra navratri ka mahattwa in hindi, kya kare, जानिए क्या कर सकते हैं जीवन को सफल बनाने के लिए, ग्रहों की स्थिति कैसी रहेगी | Chaitra Navratri 2025: जैसा की हम सब जानते है की नवरात्री के 9 दिन बहुत महत्त्वपूर्ण होते हैं, साधना के लिए, मनोकामना पूर्ण करने के लिए, पूजा पाठ करने के लिए. इस बार चैत्र नवरात्री 30 March रविवार से शुरू होके 6 april रविवार तक रहेगी और माताजी की सवारी हाथी रहेगी जो की बहुत ही शुभ माना जाता है | ख़ास बात ये भी ध्यान रखना है की इस बार नवरात्री 8 दिन की रहेगी. Chaitra Navratri Ki Mahima in hindi Jyotish Chaitra Navratri 2025 घट स्थापना महूरत : चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि शुरू होगी 29 मार्च को शाम में लगभग 4 बजकर 29 पर. चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि समाप्त होगी 30 मार्च को शाम में लगभग दिन में 12 बजकर 50 पर. Watch Video Here घटस्थापना के मुहूर्त- Chaitra Navratri 2025 1. 30 मार्च को सुबह 6 बजकर 13 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 22 मिनट तक. 2. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 01 मिनट ...
Diwali Tantra | दिवाली तंत्र, दिवाली टोटके , जीवन में सफलता के लिए दिवाली तंत्र, छोटे – छोटे उपाय जो बदल सकती है जिन्दगी .
पिछले कुछ लेखो में देवाली के महत्तव पर प्रकाश डाला गया था , ये भी बताया गया था की कैसे करे दीपावली पूजा आसानी से, ये भी बताया गया है की दिवाली की रात्री तंत्र क्रियाओं के लिए भी बहुत उपयुक्त है. परन्तु तांत्रिक पूजाए साधारण लोग के लिए नहीं है.
![]() |
deepawali tantra dhan sampada ke liye |
इसके बावजूद ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनसे आसानी से स्वस्थ्य और सम्पन्नता को आकर्षित कर सकते हैं जीवन में, ऐसे उपायों को टोटके बोलते हैं.
दिवाली के दिन बहुत से कार्यो के लिए टोटके किये जा सकते हैं जैसे –
- दिवाली को हम स्वास्थ्य, सम्पन्नता के लिए टोटके कर सकते हैं.
- दीपावली को हम काले जादू से छुटकारे के लिए टोटके कर सकते हैं.
- दिवाली को हम बुरी नजर से बचाव के उपाय कर सकते हैं.
- जीवन में प्रेम के लिए भी पूजाए कर सकते हैं.
- व्यापार वृद्धि के लिए भी टोटके किये जा सकते हैं.
- विवाह में आने वाले अडचनों को हटाने के लिए भी टोटके किये जा सकते हैं.
- वास्तु दोषों को हटाने के लिए भी पूजाए की जा सकती हैं.
- ग्रह दोषों की शांति के लिए भी प्रयोग हो सकते हैं.
- संतान समस्याओं के समाधान हेतु भी पूजाए कर सकते हैं.
अतः देखा जाए तो दिवाली की रात्रि हर प्रकार की समस्याओं के समाधान हेतु उपयुक्त रात्री होती है.
यहाँ jyotishsansar.com में कुछ आसान टोटके दिए जा रहे हैं free में जिनका स्तेमाल करके लाभ उठा सकते हैं :
Diwali Tantra | दिवाली तंत्र, दिवाली टोटके , जीवन में सफलता के लिए दिवाली तंत्र, छोटे – छोटे उपाय जो बदल सकती है जिन्दगी .- लौंग और इलायची लेके श्रीं बीज मंत्र का जप करते हुए कपूर के साथ जला ले और इससे जो राख बनती है उसे माता लक्ष्मी जी का तिलक करे और अपनी मनोकामना बोले.
- सौभाग्दिय के लिए दिवाली की पूजा में माता लक्ष्मी को श्रृगार का सामान अर्पित करे और 2 दिन बाद अपने अर्धांगिनी को बोले की उन सामग्री को प्रसाद स्वरुप प्रयोग में ले ले.
- दिवाली की रात्रि को 5 गोमती चक्र लेके लाल कपडे की पोटली में बाँध ले और पूजन के पश्चात उसे कैश बॉक्स में रख दे, इससे धन आगमन के रास्ते खुलेंगे.
- अगर आपको माया जाल मिले तो उसे भी पूजन के बाद अपने तिजोरी में रख दे. इससे भी धनागमन के रस्ते खुलते हैं.
- दिवाली की रात्रि को लौंग और घी से माँ लक्ष्मी के मंत्रो से हवन करे.
- एक और टोटका सम्पन्नता लाएगा इसके लिए थोड़ी नाग केसर ले और उसे चांदी के डिब्बे में शहद डाल के रख दे , दीपावली पूजन के पश्चात दुसरे दिन इसे कैश बॉक्स में रख दे.
- सिद्ध श्री यन्त्र मंगवा के उसे भी अपने दूकान या घर के पूजा में रख सकते हैं.
अतः कुछ छोटे उपायों के द्वारा आप अपने जीवन को समृद्ध बना सकते हैं.
jyotishsansar.com की तरफ से सभी को दिवाली की शुभकामनाये.
और ज्योतिष सम्बंधित लेख पढ़े :
और ज्योतिष सम्बंधित लेख पढ़े :
Diwali Tantra | दिवाली तंत्र, दिवाली टोटके , जीवन में सफलता के लिए दिवाली तंत्र, छोटे – छोटे उपाय जो बदल सकती है जिन्दगी .
Comments
Post a Comment